
ना जाने कितनी उम्मीद है मेरी आंखों में तुम्हे पाने की तुम्हे अपना बनाने की
लेकिन
तुम्हारे ना कहने पर वो सारी उम्मीद टूटकर चकनाचुर हो जाती है #उम्मीद #Rohitshabd
ना जाने कितनी उम्मीद है मेरी आंखों में तुम्हे पाने की तुम्हे अपना बनाने की
लेकिन
तुम्हारे ना कहने पर वो सारी उम्मीद टूटकर चकनाचुर हो जाती है #उम्मीद #Rohitshabd
Hi all these are few questions I’m asking to you please answer to these all question that’s kind of a conversation between you and me
30 What you want to achieve in your life ?
आप क्या achieve करना चाहते है जिंदगी में ??
40 What’s your favourite book/movie of all time and why did it speak to you so much ?
आपकी सभी समय की पसंदीदा पुस्तक / फिल्म क्या है और इसने आपसे इतनी बात क्यों की?
48 Do you believe in second chance ?
क्या आप दूसरे मौके पर विश्वास करते हैं?
-yes i do, if the situation is not extreme n technically not wrong.
49 What are you most thankful for ?
आप किसके लिए सबसे आभारी हैं?
-my family( parents, sibling, pets)& a very very special friend.
50 What’s the one thing that people always misunderstand you ?
एक बात क्या है जो लोग हमेशा आपको गलत समझते हैं?
-that m arrogant, have too much of seriousness etc.
51 What did you past relationship teach you ?
पिछले रिश्ते ने आपको क्या सिखाया?
-expectations hurt, be cautious accordingly, not to trust blindly.
52 If a genie granted you 3 wishes right now, what would you wish for ?
अगर किसी जिन्न ने आपको अभी 3 इच्छाएं दी हैं, तो आप क्या चाहते हैं?
-my family(my parents,my sister, my pets♥️) to live a long happy life.
-a secured future for myself(in terms of job n marriage ?)
-No animal & nature(trees,plants, rivers, ocean etc) in the whole world to get harmed, destroyed, go extinct ,stay hungry or in a bad condition.
53 What’s your biggest regret in life ?
जीवन में आपका सबसे बड़ा पछतावा क्या है?
-Nothing yet. I regret nothing till date.
54 What do you think you are still single ?
आपको क्या लगता है कि आप अभी भी सिंगल हैं?
???? idk bro. I think m too much to handle, i am easy to love but it’s a big commitment, so haven’t found someone who’s worth the emotions.
55 What are three things you value most about a person ?
किसी व्यक्ति के बारे में आप किन तीन चीजों को महत्व देते हैं?
-manners, respect for other’s & love for family n animals, ambitious or a go getter not just a talker.
56 What is the greatest struggle you’ve overcome ?
आपके द्वारा सबसे बड़ा संघर्ष क्या है?
-I haven’t over came it yet, i am still struggling with it. I am still trying my best to pull myself out of that depressed state.
57 Who was your favourite teacher and why ?
आपका पसंदीदा शिक्षक कौन था और क्यों?
-My english teacher in school, because she has this charm n personality and also she looks like my grandmother.
58 What is weirdest things about you ?
आपके बारे में अजीब बातें क्या है?
-Me. I am the weirdest thing about myself??.
59 What food could you not live without ?
आप किस भोजन के बिना नहीं रह सकते थे?
-Paneer.
60 What your best birthday ??
आपका सबसे अच्छा जन्मदिन क्या ??
Most probably the 1st one. Though I don’t remember anything of it, but I really think that’s the best i had, because the ones i remember aren’t the best ones.
61 When was the last time you told yourself that “I LOVE MYSELF”
जब आखिरी बार आपने खुद से कहा था कि “I LOVE MYSELF”
-A long long long ago. Approximately 2-3years back.
In last say few words for Me
Hi all these are few questions I’m asking to you please answer to these all question that’s kind of a conversation between you and me
1. Name
नाम:
Answer
मेरा नाम रोहित गोयल है
2
School/collage/university
स्कूल / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय
Answer
केंद्रीय विद्यालय में पढ़ा हूं
3
Your age ?
आपकी उम्र :
Answer
मेरी उम्र 35 साल है
4
What you do for survival ?
अस्तित्व के लिए आप क्या करते हैं?
Answer
मै एक व्यवसायिक हूं
5
Do you like traveling ??
क्या आप घूमना पसंद करते है ?
Answer
हां घूमना मुझे बेहद पसंद है
6
What inspire you most in your life ??
आपको अपने जीवन में सबसे ज्यादा क्या प्रेरणा देता है ??
Answer
मेरा जीवन ही मेरी प्रेरणा का स्रोत है
7
What you wanna be in your life ??
आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं ??
Answer
सन्यासी
8
Am I who I want to be ?
क्या मैं वह बनना चाहता हूं जो मैं बनना चाहता हूं?
Answer
जी हां , आप वहीं होते है जहां आप होना चाहते है क्युकी आप आज जहां भी वो अपने विचारो के कारण ही है ओर स्तिथि वह परिणाम है।
9
What are you so afraid of ?
आपको किस बात का इतना भय है ?
Answer
यह कहना मुश्किल है कि मुझे किस बात का भय है वैसे कहीं ना कहीं भीतर भय जरूर है। ओर यह भय स्तिथि ओर आने वाली परिस्थिति का हो सकता है। जो सिर्फ भीतर चल रही घटनाओं के कारण है वरन् मुझे भय किसी भी बात नहीं है।
10
What would you be doing if you had six month to live ?
अगर आपके पास रहने के लिए छह महीने हैं तो आप क्या कर रहे होंगे?
Answer
कुछ भी ख़ास नहीं मैं लगातार मौत के स्वागत की तैयारी कर रहा हूं
11
What do you hate ?
आप किससे घृणा करते हैं ?
Answer
झूठ , दोगले चेहरे ,
12
Are you using your strength ?
क्या आप अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं?
Answer
हा बिल्कुल , मै लगातार अपने जीवन के लक्ष्य को और अग्रसर हूं
13
What will happen if you continue to live this way ?
अगर आप इसी तरह से जीते रहेंगे तो क्या होगा?
Answer ;
यह कहना मुश्किल है क्युकी स्तिथि ओर परिस्थती दोनों लगातार बदल जाती है फिर भी यदि इसी तरह जिऊंगा तो मैं एक सन्यासी अवश्य बनूंगा।
14
When is the last time you’ve gone outside of your comfort zone ?
आखिरी बार आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कब गए हैं?
Answer
जब मैने अपने पिता जी दुकान पर आना शुरू किया और उसके 6 महीने बाद मैने संडे बुक बाज़ार में पटरी लगाई वो सबसे अलग समय था मेरे लिए
15
Is your health helping or harming your purpose in your life ?
क्या आपका स्वास्थ्य आपके जीवन में आपके उद्देश्य की सहायता या हानि कर रहा है?
Answer
मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक नहीं है मुझे पर को बीमारी है जिसकी वजह मुझे डर लगता है यह मेरे एक डर का भी कारण है जैसा आपने पहले पूछा , ओर यह मुझे लगातार हानि करवाता है। मेरे घूमने , मेरे कार्य और आदि काफी जगह
16
Are you moving in the right direction to achieve success in your life
क्या आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
Answer
हां मैं पिछले 18 सालो से एक ही दिशा में अग्रसर हूं
17
What do you do for fun ?
आप मस्ती के लिए क्या करते हो ?
Answer
मैं खुद के साथ बाते करता हूं , लोगो को देखता हूं , उन्हें घूरता हूं , यह मुझे बहुत आनन्द देता है। परन्तु किसी को घूरना, देखना बहुत खतरनाक भी साबित हो जाता है कई बार
18
How much do you worry about what others think ?
आप इस बारे में कितना चिंतित हैं कि दूसरे क्या सोचते हैं?
Answer
मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते है यह उनका दिमाग है , उनकी सोच है उन्हें को करना है करे
मै जो पहनना चाहता हूं पहनता हूं , घूमता हूं , खाता हूं , करता हूं
19
What have been your biggest mistakes ?
आपकी सबसे बड़ी गलतियाँ क्या रही हैं?
Answer
गलतियां तो बहुत सारी हुई लेकिन मै उन्हें गलतियां नहीं कहता क्युकी उन्होंने ही मुझे जिंदगी को जीने का सही तरीका है बताया।
20
Your favourite place ?
आपकी पसंदीदा जगह कौनसी है ?
Answer
मेरी कोई पसंदीदा जगह नहीं है बस इस धरती पर मुझे एक छोटी सी कुटिया मिल जाए जहां पर शांति हो कोई आता जाता ना हो , ना कोई शोर हो और में अपना सम्पूर्ण जीवन ध्यान में व्यतीत कर सकू।
21
Your favourite food ?
आपका पसंदीदा खाना क्या है।
Answer
राजमा चावल
22
Your achievements in life ??
जीवन में आपकी उपलब्धियाँ ?
Answer
मैं जीवन के अस्तित्व में हूं यह उपलब्धि है और मै जीवन को जी रहा हूं तथा मौत के लिए तैयारी कर रहा हूं।
23
Where you wanna see yourself after 10 year ?
आप आज से 10 साल बाद स्वयं को कहां देखते है?
Answer
मै सन्यासी के रूप में देखता हूं
24
What you think of life ?
आप जिंदगी के बारे में क्या सोचते है ?
Answer
जीवन सम्पूर्ण आनंद है जो पूर्ण है इससे ज्यादा सुखद कुछ और हो ही नहीं सकता हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें जीवन मिला है और हम जितना भी ईश्वर का धन्यवाद करे इतना ही काम है।
25
Do you believe in religion ??
Yes/no
क्या आप धर्म में विश्वास रखते है ?
Answer
नहीं , क्युकी मै धर्म का वर्गीकरण नहीं समझता सिर्फ धर्म एक ही हो सकता है वह है मानव , स्व धर्म इसके विपरीत कुछ नहीं।
26
Who is your role model ??
आपका रोल मॉडल कौन है ??
Answer
स्वयं मै जितना आप स्वयं से सीख सकते है उतना आपको दूसरा कोई भी नहीं सीखा सकता इसलिए मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है।
27
What changes you wanna see in life ??
आप जीवन में क्या बदलाव देखना चाहते हैं ??
Answer
मै कोई बदलाव नहीं देखना चाहता जीवन स्वयं में परिवर्तनशील है इसलिए मै क्यों इसमें हस्तक्षेप करू
28
Are you happy with life ??
Yes/No
क्या आप जिंदगी के साथ खुश है ?
Answer
हां मै जिंदगी के साथ खुश हूं क्युकी मेरे पास दुखी होने का कोई कारण नहीं है।
29
How you keep yourself happy
खुद को खुश रखने के लिए आप क्या करते है ??
Answer
यह ब्रह्माण्ड लगातार सकारात्मक शब्दों को हमारी ओर फेकता है ओर में उन्ही शब्दों को पकड़ने में लगा रहता हूं हू जो मुझे बहुत खुशी देती है।
30
What you want to achieve in your life ?
आप क्या achieve करना चाहते है जिंदगी में ??
Answer
वैसे तो जीवन में कुछ ऐसा नहीं है जिसे पाने के लिए मै बहुत पागल हो जाऊ इसलिए मै जियासा हूं वैसा ही रहना चाहता हूं।
31
What is your weekness ?
आपकी कमजोरी क्या है ???
Answer
जीवन से प्रेम
32
What’s your strength ?
आपकी ताकत क्या है ?
Answer
जीवन से प्रेम
33
What makes you worried in your life
आप किस चीज या बात से डरते है
Answer
नकारात्मक विचारो से
34
Whats your philosophy in life ?
जीवन में आपका दर्शन क्या है?
Answer
जीवन सुखद आनंद है इसे पूर्णतय जिओ ओर जीने दो
35
What’s the one thing you would like to change about yourself
वह कौन सी चीज है जिसे आप अपने बारे में बदलना चाहेंगे।
Answer
मैं खुद कुछ नहीं बदलना नहीं चाहता एक समय पर वह स्वेम बदल जाएगी
36
Are you religious or spiritual ??
क्या आप धार्मिक या आध्यात्मिक हैं ??
Answer
मैं दोनों में से अब कुछ भी नहीं हूं यह दोनों मेरे लिए मात्र एक शब्द है जिनका कोई अर्थ नहीं है
37
Do you consider yourself on introvert or extrovert ?? Why ?
क्या आप खुद को अंतर्मुखी या बहिर्मुखी मानते हैं ?? क्यों?
Answer
अंतर्मुखी , क्युकी बाहर कुछ ऐसा है ही नहीं जिसकी वजह से आकर्षित हुआ जाए , बाहर शोर है , भीतर शांति है
38
What was the best phase in your life ?
आपके जीवन में सबसे अच्छा चरण क्या था?
Answer
मेरा सम्पूर्ण जीवन ही एक सार रहा है ना अच्छा ना बुरा
39
What was the worst phase in your life ?
आपके जीवन का सबसे बुरा दौर क्या था?
Answer
जीवन का कोई दौर बुरा नहीं हर एक दौर एक नई शुरुआत को जन्म देता है इसलिए बुरा समय जैसा कुछ नहीं रहा मेरे जीवन में
40
What’s your favourite book/movie of all time and why did it speak to you so much ?
आपकी सभी समय की पसंदीदा पुस्तक / फिल्म क्या है और इसने आपसे इतनी बात क्यों की?
Answer
मेरी जिंदगी का एक विचार है
” Do not read books just read yourself”
मै किताब नहीं पढ़ता मै स्वयं को पढ़ता हूं और स्वयं के अनुभव से ही सीखता हूं , मै खुद से ही बहुत सारी बताए करता हूं।
41
Are you more into looks or brain ??
क्या आप लुक या ब्रेन में अधिक हैं?
Answer
आप कह सकते है चेहरा आकर्षण है परन्तु मस्तिष्क आपको जीवन की उन उचाईयो तक ले जाता है जहां तक चेहरा कभी नहीं पहुंचा सकता इसलिए में सिर्फ मस्तिष्क को ही महत्व देता हूं।
42
How do you feel about sharing your password with your partner ?
आप अपने साथी के साथ अपना पासवर्ड साझा करने के बारे में कैसा महसूस करते हैं?
Answer
मेरा कोई पार्टनर नहीं है और अगर होता भी तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होती क्युकी जीवन भरोसे पर ही कायम होता है।
43
When do you think a person is ready for marriage
आपको कब लगता है कि कोई व्यक्ति शादी के लिए तैयार है।
Answer
शादी एक जिम्मेदारी है , दो अस्तित्व के लिए इसलिए हमेशा काबिल होने पर ही यह निर्णय लेना चाहिए। जबरदस्ती नहीं क्युकी शादी कोई महत्वपूर्ण विषय नहीं है जितना इस समाज ने बना दिया है।
44
What kind of parents do you think you will be ?
आपको लगता है कि आप किस तरह के माता-पिता होंगे?
Answer
इस विषय मे मेरी कोई राय नहीं क्युकी मै आजीवन शादी नहीं करूंगा।
45
Have you ever lost someone close to you ?
क्या आपने कभी अपने किसी करीबी को खोया है?
Answer
मेरे लिए यह प्रश्न नहीं है क्युकी मैने कभी किसी को इतना करीब समझा ही नहीं जिसके खोने के दुख असहनीय हो।
46
What’s an ideal weekend for you ?
आपके लिए एक आदर्श सप्ताहांत क्या है?
Answer
मेरे लिए हर दिन उत्सव है कोई सप्ताहांत महत्व नहीं रखता
47
Do you judge a book by it’s cover ??
क्या आप इसे कवर द्वारा एक पुस्तक का न्याय करते हैं ??
Answer
नहीं , क्युकी यह अन्याय है
48
Do you believe in second chance ?
क्या आप दूसरे मौके पर विश्वास करते हैं?
Answer
जी बिल्कुल जीवन पुनः अवसर जरूर देता है।
49
What are you most thankful for ?
आप किसके लिए सबसे आभारी हैं?
Answer
अपने माता पिता क्युकी मुझे यह जीवन मिला जिसमे मुझे प्रभु चिंतन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
50
What’s the one thing that people always misunderstand you ?
एक बात क्या है जो लोग हमेशा आपको गलत समझते हैं?
Answer
यह लोगो की सोच है उनके समझने ओर न समझने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
51
What did you past relationship teach you ?
पिछले रिश्ते ने आपको क्या सिखाया?
Answer
जीवन एक उत्सव है इसे पूर्णतय के साथ जिओ
52
If a genie granted you 3 wishes right now, what would you wish for ?
अगर किसी जिन्न ने आपको अभी 3 इच्छाएं दी हैं, तो आप क्या चाहते हैं?
Answer
वैसे तो मेरी इच्छाएं अब शेष नहीं है फिर भी दूसरो के लिए सभी लोग खुश रहे भूखे ना रहे , स्वस्थ रहे।
53
What’s your biggest regret in life ?
जीवन में आपका सबसे बड़ा पछतावा क्या है?
Answer
मुझे किसी भी बात का कोई पछतावा नहीं है बल्कि मै धन्यवाद देता हूं परमेश्वर का की मुझे यह जन्म दिया जिसमे मै प्रभु चिंतन , मनन , ध्यान करता हूं।
54
What do you think you are still single ?
आपको क्या लगता है कि आप अभी भी सिंगल हैं?
Answer
मुझे तो हमेशा ही सिंगल रहना है ओर यह मुझे बेहद अच्छा लगता है।
55
What are three things you value most about a person ?
किसी व्यक्ति के बारे में आप किन तीन चीजों को महत्व देते हैं?
Answer
मधुर भाषी , सच बोलता हो , शांत स्वभाव
56
What is the greatest struggle you’ve overcome ?
आपके द्वारा सबसे बड़ा संघर्ष क्या है?
Answer
खुद के नकारात्मक विचारों को हटाने की कोशिश में लगातार प्रयास
57
Who was your favourite teacher and why ?
आपका पसंदीदा शिक्षक कौन था और क्यों?
Answer
किशन सर वह सामाजिक विज्ञान पढ़ाते थे ओर साथ साथ बहुत सारी नैतिक कहानियां भी सुनाते थे
58
What is weirdest things about you ?
आपके बारे में अजीब बातें क्या है?
Answer
मैं जोर जोर से हंसने लगता हू।
59
What food could you not live without ?
आप किस भोजन के बिना नहीं रह सकते थे?
Answer
ऐसा कुछ भी नहीं है जीवन को चलाने के लिए भोजन आवश्यक सामग्री है बस इतना ही
60
What your best birthday ??
आपका सबसे अच्छा जन्मदिन क्या ??
Answer
जब मै 31 साल का था।
61
When was the last time you told yourself that “I LOVE MYSELF”
जब आखिरी बार आपने खुद से कहा था कि “I LOVE MYSELF”
Answer
मै स्वयं को रोज ही बोलता हूं यदि आप खुद को प्रेम नहीं कर सकते तो दूसरो को कैसे करोगे
In last say few words for Me
मै बहुत साधारण जीवन को जीने पसंद करता हूं और खुद से बहुत प्रेम करता हूं।
Thanks
Rohit Shabd
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन भी टेलीफोन का ही एक दूसरा रूप है। टेलीफोन का अर्थ होता है दूरभाष यंत्र और मोबाइल शब्द का अर्थ होता है चलता फिरता हुआ, तो इस प्रकार मोबाइल फोन का अर्थ हुआ चलता फिरता हुआ दूरभाष यंत्र। प्राचीन समय में हमारे ऋषि मुनि अनंत समय तक साधनाएं किया करते थे और अपने विचार सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति तक आदान प्रदान किया करते थे। जैसे कि आज के युग में हम टेलीपैथी के नाम से भी जानते हैं।
परंतु आज हमें इस कार्य के लिए कोई मेहनत करने की, कोई साधना करने की तथा समय व्यर्थ करने की जरूरत नहीं है। हमारे पास एक छोटा सा यंत्र जिसे हम मोबाइल फोन कहते है वह ऐसा यंत्र है जिससे कि हम पूरे विश्व में कहीं भी किसी से भी कभी भी बात कर सकते हैं अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। और जैसा कि हमने पौराणिक कथाओं में पड़ा है कि ऋषि मुनि लोग ध्यान लगाकर दूर बैठे व्यक्ति के बारे में भी देख लिया करते थे। आज इस कार्य के लिए हमें कोई ध्यान लगाने की जरूरत नहीं है। हमारे मोबाइल फोन में ही इस तरह के कार्य आसानी से हो सकते हैं। हम लोग वीडियो कॉलिंग या छायाचित्र के द्वारा किसी भी व्यक्ति से उसे देखते हुए बात कर सकते हैं। केवल एक छोटे से मोबाइल फोन की सहायता से , बस केवल हमें आवश्यकता है तो उसमें इंटरनेट सुविधा डलवाने की
एक लंबे समय से हमारी सभ्यता में घड़ियां बांधने का प्रचलन चल रहा था। जब भी हमें समय देखना होता था तो घड़ी की ओर इशारा जाता था घड़ी की और हमारी नजर जाती थी परंतु आज के समय में इस मोबाइल फोन ने हमसे कलाई घड़ियों का प्रचलन भी बहुत ही कम कर दिया है।आज के समय में जब भी हमें समय देखना होता है हम मोबाइल फोन की तरफ एकदम से जाते हैं। यहां तक कि आजकल तो मौसम विभाग की खबरें भी मोबाइल फोन पर देख लिया करते हैं। छोटी बड़ी घटनाओं के लिए हम लोग केलकुलेटर यूज किया करते थे परंतु इस मोबाइल फोन ने हीं उस कैलकुलेट का भी अब काम खत्म कर दिया है।
हमें डायरी लिखने के लिए एक डायरी नोटपैड और कलम की आवश्यकता होती थी परंतु आज के समय में डायरी के सभी फीचर्स हमें इस मोबाइल फोन में आसानी से उपलब्ध है, हमें अपने साथ में कोई डायरी लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं है। याद कीजिए वह पुराने दिन जब लोगों के फोन नंबर हम डायरी में लिखा करते थे और वह टेलीफोन डायरेक्टरी आया करती थी जिसमें किस शहर के सभी जरूरी फोन नंबर लिखे होते थे, परंतु आज न जाने वह डायरेक्टरी कहां खो गई है। दुनिया भर की जानकारी हम पल भर में केवल एक इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से हमारे फोन में ही देख सकते हैं।
इसमें मनोरंजन के लिए भी बहुत कुछ है। हां आज के समय में टेलीविजन का प्रचलन भी इसने काफी कम कर दिया है। हमें जो भी देखना होता है सीधा यूट्यूब ऑन किया और देख लिया, चाहे आप को कुछ भी सीखना हो आप इस मोबाइल फोन की सहायता से बहुत आसानी से सीख सकते हैं।
अगर आप बेहतरीन खाना खाने के शौकीन है या खाना बनाने के तो आप आसानी से खाना बनाना भी इस पर सीख सकते हैं। आज के समय में आप दुनिया में कहीं भी जाएं आपको किसी से रास्ता पूछने की आवश्यकता नहीं है इस मोबाइल फोन ने आपको एक मैप की सहायता दी है जिससे कि आप आसानी से पूरी दुनिया के रास्ते की जानकारी पल भर में प्राप्त कर सकते हैं।
छोटे बच्चे हो या बड़े सभी के लिए मनोरंजन के साधन मोबाइल फोन पर उपलब्ध है। परंतु इस मोबाइल फोन में कुछ अच्छाइयां है तो कई बुराइयां भी है। हमारे समाज कि काफी चीजें आज हमें देखने को नहीं मिलती। जब मोबाइल फोन नहीं था तो सभी बच्चे एक-दूसरे के साथ मैदान में खेला करते थे हस्ट पुष्ट भी रहते थे और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता था, जबकि आज के समय में सभी बच्चे सिर्फ मोबाइल फोन गेम्स में लगे रहते हैं जिससे उनकी आंखें भी कमजोर होती है और और शरीर भी कमजोर होता है। एक ही घर में रहते हुए हम एक दूसरे से बात नहीं कर पाते केवल इस मोबाइल फोन की वजह से।
इस मोबाइल फोन की वजह से हम आज इतने व्यस्त हो गए हैं कि बस पूछिए मत क्युकी इस बात आकलन करना अब बहुत मुश्किल हो चुका है।
कोई भी कभी भी आपको फोन कर देता है। चाहे सामने वाला किस भी परिस्थिति में है इस से कोई मतलब नहीं। आप चाहे बाथरूम में हो या बेडरूम में यह कभी भी बज जाता है। कभी-कभी तो आधी रात में फोन बजता है तो इतना गुस्सा आता है कि बस क्या कहें। क्युकी दूरियां घत गई है कभी भी किसी को आपकी याद आती या कोई काम होता है तो बस बटन दबाए ओर आपसे बात करना शुरू आप व्यस्त है या नहीं इस बात का उन्हें क्या पता ??
सच्ची मित्रता इस फोन की वजह से खो गई है। वह सच्चे मित्र जो साथ रहा करते थे खेला खुदा करते थे आज न जाने कहां गुम हो गए हैं। आज इस मोबाइल फोन की सहायता से सोशल साइट्स पर हम चाहे हजारों मित्र बना ले परंतु एक सच्चा मित्र हमें देखने को नहीं मिलता है आज के समय के बच्चों में शायद इसी वजह से आज के समय के बच्चों में काफी सारी मानसिक बीमारियां भी पनप रही है। परीक्षाएं पहले भी होती थी बच्चे पहले भी पढ़ा करते थे, परंतु इस तरह के मानसिक विकार केवल आज के बच्चों में ही देखने को मिलते हैं।
अंत में अपने शब्दों को विराम देते हुए केवल यही कहना चाहूंगा कि विज्ञान ने मनुष्य के जीवन को तो आसान किया है लेकिन कई सारी बुराइयां भी दी है।
किसी भी चीज में कुछ अच्छाइयां होती है तो कुछ बुराइयां भी होती है, यह केवल हम पर निर्भर करता है कि हम किसी भी वस्तु का या किसी भी चीज का कितने अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं यह कितने अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई भी वस्तु उसके लिए पात्र व्यक्ति के हाथ में ही शोभा देती है अपात्र व्यक्ति के हाथ में तो गलत ही होगा। आज के समय में हम छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल दे देते हैं जो कि मुझे लगता है ठीक नहीं है। मुझे तो अपना स्कूल खत्म होने के बाद में मोबाइल मिला था और मेरा यही कहना है कि कम से कम विद्यालय जीवन में तो बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए।
धन्यवाद
Written by Pritam Mundotiya
छत के वो दृश्य मनमोहक वो किस्से
कुछ पुरानी यादे और कुछ पुरानी बाते
जो बिना मोबाइल, ओर कैमरे के अब भी कैद है
हमारी आंखों में हम संजोए वो दिन
आजकल तो बच्चे कैद कर लेते है
हर उस बात को अपने मोबाइल में
लेकिन हम कुछ भी कैद नही कर पाए
उस कैमरे में
क्योंकि
वो कैमरे वाला टाइम नही था
मोबाइल नही थे बस जो कैद हुआ
वो सब हमारी आंखों में चित्रित है
हमारी यादों में अब भी सजे हुए है
वैसे के वैसे ही अब तक रखे हुए है
वो सारे चित्र
एक एक पल अब भी हमारे जहन मैं उसी तरह से है
जैसे हमने उस पल को जीया बेहद हो ओर फिर याद करके एक बार ओर जी रहे है
आज वो यादे है छत की
हमारे प्यारे मामा जी की छत
जिस पर हम घंटो खेला कूदा करते थे
लड़ते झगड़ते ( लड़ते झगड़ते तो शायद कभी थे नही हम , बस खूब मस्ती हम किया करते थे )
और भी बहुत कुछ बचपन में
मामा जी की वो प्यारी छत
जिसको भूल मैं अब तक भी ना पाया
आज 6 साल बाद छत आकर याद ताज़ा कर लाया
वो छत जिस पर गए हुए लगभग 6 साल बीत गए है
मामा जी की वो प्यारी छत ही है जिस पर हम कल फिर से गए
जिस छत पर हम पूरा दिन बिता दिया करते थे।
छत पर जाते ही मेरे दिमाग में
छपे हुए चित्र फिर से ताज़ा हो गए
आसपास के सारे मकान आज और बड़े गए
जो खाली थे घर , वो घर भी आज भर गए थे
वो आसपास के बच्चे भी अब और बड़े हो गए थे
बात मानो कल ही की हो जब हम घंटो छत पर खेला करते थे। थक हार कर कुछ देर हम सोया करते थे भरी दोपहरी में भी बस हम छत पर ही होया हम करते थे।
वो बारिश के दिन अब भी याद है बारिश में हम नहा लिया करते थे बारिश से चौक गिला ना हो जाए वो जाल पर मोमजामा बिछाकर इटो से ढक दिया करते थे
( और जब बारिश के दिन हुआ करते थे तब जाली पर
मोमजामा ढक उस पर ईंट हम रखा करते थे)
वो छत बड़ी प्यारी है उस छत से जुड़ी है
हम सबकी यादे बहुत सारी है।
रात को घर की लाइट जाने पर छत पर ही हम सो जाया करते थे
ओर सुबह सूरज में चढ़ती धूप जब तक तेज़ ना हो जाए तब तक उठ कर हम नीचे नही आया करते थे।
जब छत पर हम सोते थे हमे सोने के लिए खाट मिला करती थी अब तो वो छत के साथ साथ खाट भी कही खो गयी है
रात को जब छत पर जाते थे सोने तब लेट कर हम बस तारे गिना करते थे जितने बाल उतने तारे इस बात बोलकर बात पूरी कर दिया करते थे
हम तारे गिनते तो कभी सप्तऋषि , तो कभी कुछ और हम बस ढूंढ करते थे पूरी रात तारो में बीत जाए ऐसी कोशिश हम किया करता थे कभी कभी तो ध्रुव तारा देखने की कोशिश में पूरी रात जगा करते थे।
सुबह से लेकर शाम तक छत पर ही दिन बीत जाता था,
ना हम नीचे आते थे ओर ना ही कही घूमने हम जाते थे