Posts tagged good life thought

क्या हार भी अच्छी

क्या हार भी अच्छी होती है
हार में शिक्षा अपरंपार….
वही बने जीतने का आधार ।
हारे हम हिसाब से न हरे बेहिसाब….
खुल के खेलने वाले नहीं है हम जनाब ।
वो लोग हटकें अलग होते है जो लुटा देते
समस्त…
उसमें अथाह हानि लाभ की संभावना भी ज़बरदस्त ।
हारने के बाद जीतने वाला होता वो बाज़ीगर ..
ये उस शख़्सियत का असर उसका हुनर ।

मित्रता अद्भुत

मित्रता अद्भुत संबंध है,
जो हमेशा हमारे साथ है।
दुःख में हमें आश्रय देती,
खुशी में हमारे साथ हंसती है।

मित्रता कही दिमाग़ी कही दिली….
मित्रता दिली ही ख़ालिस असली ।
मित्रता के अधभुत रिश्ते ….
कुदरत की मर्ज़ी में लिपटे ।।

मित्रता सच्ची और निःस्वार्थ होती है,
जो मित्र हमें देता है वह अपना सब कुछ हमें देता है।
मुसीबत में वह हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है,
और सफलता में हमारे साथ खुशी मनाता है।

अदभुत संबंध हे मित्रता…..
हृदय से हृदय की निकटता ।
मित्र प्राणो का वो रखवाला….
मित्र रोशनी मित्र उजाला ।

मित्रता जीवन का एक अद्भुत उपहार है,
जो हमें हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संबंध देती है।
जीवन का हर पल अधिक खुशहाल बनाने के लिए,
मित्रता हमारे साथ हमेशा है और हमेशा रहेगी।

मित्रता एक संगीत है जो हमारे जीवन को सुरीला बनाता है,
जो हमें हमारे अंतरंग भावों को समझने की शक्ति देता है।
मित्रता एक आभास है जो हमें हमारी असली पहचान बताता है,
जो हमें हमारी ज़िन्दगी का मतलब बताता है।

मित्रता अद्भुत संबंध है,
जो हमेशा हमारे साथ है।
दुःख में हमें आश्रय देती,
खुशी में हमारे साथ हंसती है।

प्रेरणा एक संभावना

प्रेरणा हमारे जीवन में कितना महतव रखती है ओर यही प्रेरनाए कितनी ही संभावनाओ को को जन्म देती है, ये प्रेरणा एक जीवन संभावना है जिसके द्वारा हमारे जीवन का सुधार होता है।
प्रेरणा एक जीवंत संभावना
जीवन में सुधार की कामना ।
प्रेरणा के द्वार अच्छे बुरे दोनों के लिए खुले
दस्तक दे इसके द्वार अच्छाई के फूल खिले ।

ले प्रेरणा नकारात्मक से सकारात्मक की
या फिर ले वो संदेह से विश्वास की
प्रेरणा ले निराशा से आशा की
प्रेरणा ले अंधेरो से उजाले की
सही प्रेरणा जीवन की मास्टर की।

समय के अनुसार

समय के अनुसार इस शरीर को मृत्यु आती है कोई भी साधन इस मृत्यु को रोक नहीं पाता है, सब कुछ यही रह जाता है, कौन था राजा कौन रंक ये कौन जाने मृत्यु तो बस अपने रास्ते आती है, इस शरीर को मृत्यु ले जाती है
प्रकृति यह नियम अपनाती।
ये सब प्रकृति का केमिकल
लोचा….
शरीर सब तत्वों में मिल जाता जो नही था सोचा ॥

समय के अनुसार मृत्यु नही लगनी चाहिए वो बुरी……
इसमें एक ख़ुशी समय अनुसार चली जीवन की धुरी ॥

मृत्यु सच्चाई नही वो बुरी वो कड़वा सत्य लेकिन सत्य नही वो बुरी ॥

समय अनुसार प्रकृति अपना चक्र पूरा करती हे यह प्रकृति का चक्रव्यूह हे उसमें वो मतभेद नही करती राजा हो रंक हो अमीर हो गरीब हो ताकतवर हो कमजोर हो सब के साथ समान व्यवहार इसकी पहचान ।
प्रणाम प्रकृति को उसके सत्य को उसकी कार्यशेली को नमन वंदन बस सत्य कि माँ प्रकृति इस सत्य के दर्शन भीतर से हो पाए उसमें सहायक बनना आपका अति आभार ।

जीवन पथ

जीवन पथ में काँटे बिछे हे लाखों हज़ार….
आत्मविश्वास से आँखे खोल के रहना तैयार ।
इस जीवन पथ पर सभी चलते …..
व्यक्तित्व हो ऐसा नए पथ चले गढ़ते


आत्मविश्वास एक मशाल….
जो अंधेरे जीवन का काल ।
आत्मविश्वास संग सत्य का तड़का….
निर्माण पथो का , चाहे तगड़ा आए झटका ॥

आत्मविश्वास एक शक्ति एक ऊर्जा , इस ऊर्जा के उत्सर्जन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित हो वो वहाँ नया निर्माण सम्भव कर देगी ओर दूसरो के लिए भी मील का पत्थर बनेगी , आत्मविश्वास संग सत्य को लेकर चलेंगे साथ
तो जीवन की कई अंधेरी गुफाओं से सुगमता से नए पथो का निर्माण कर पाएँगे ओर अपने जीवन को नई दिशा ओर गति में सहायक होंगे ।

कहने को बहुत कुछ लेकिन कम कहा जाए अधिक उसकी गूंज हो तों बहुत शुभ ।
सब की जय हो विजय हो इस बात में नही कोई संशय हो ।

जो होता है वो अच्छा

जो होता है वो सबसे अच्छा…..
क्यूँकि कुदरत प्रकृति की इच्छा ।
इस विचार के दूरगामी परिणाम सुखद …
समर्पण इस विचार को जी के इसकी हद ॥

जो होता है सबसे अच्छा होता है
anmol shabd

जो होता हे वो ही सच्चाई….
न ढूँढे उसमें कुछ बुराई ।
जो हो रहा हे सही …..
जमा लो जीवन की दही ॥

ध्यान कैसे करे

ध्यान कैसे करे ? ध्यान क्यों करना चाहिए ? ध्यान करने के लिए किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं है इस आपाधापी की जिंदगी में अपने मन के विचारों को हम शांत नहीं रख पाते है इसलिए हमे ध्यान करना चाहिए  

ध्यान कैसे करे : मन को शांत रखने के लिए हमे ध्यान करना चाहिए , मन ना जाने किधर किधर भागता है उस मन को स्थिर करने के लिए ध्यान करना जरूरी है।

मन के भटकाव को रोकने के लिए ध्यान करना जरूरी है, हमे जीवन में सफल होने के लिए स्वयं के विचारों को नियंत्रित रखना होता है उसके लिए हमे ध्यान करने की आवश्यकता है, 

ध्यान तो स्वं घटित होता है , किसी पर चीज पर लगातार ध्यान रहे उसी को ध्यान कहते है ध्यान करने के लिए आपको कही नहीं जाना जहा आप है जो आप कर रहे है बस वही ध्यान हो सकता है, असल में ध्यान वही है,

यदि आप ध्यान करते समय स्थिर नहीं बैठ पाते है तो इसके लिए हमने अलग से एक ब्लॉग लिखा है इसको आप इधर पढ़ सकते है

अपने भीतर की हो रही क्रियायों को सजगता से देखना ही ध्यान है ध्यान जो स्वयं घटित होता है

जब आप भोजन करते है उस समय आप भोजन पर ध्यान दे , कोई भी कार्य कर रहे हो बस उसी पर ध्यान दीजिए उसके अलावा कही नहीं होना आपका ध्यान धीरे धीरे उसी दिशा में केंद्रित होने लगेगा  

जब आप पैदल चल रहे हो तो अपने कदमों पर ध्यान दे ये छोटी छोटी किरया आपको ध्यान की गहराई में धीरे धीरे उतार देगी ओर आप अपने भीतर मन की आवाज को ध्यान से सुन पाओगे जिससे आपका मन शांत होने लगेगा ओर ध्यान इधर उधर की व्यर्थ की चीजों में नहीं जाएगा

आपका मन स्थिर हो जाएगा

जरूरी नहीं हर बात

जरूरी नहीं हर बात अच्छी लगे, हर बात अपनी ही मनमानी की हो, कुछ ऐसी बाते होती है जो हमारे वश में होती ही नहीं है।
जरूरी नहीं हर किताब अच्छी लगे, हर फिल्म अच्छी लगे, हर मौसम अच्छा लगे हर सफर और हमसफर भी अच्छा लगे कुछ साथ मुलाकात जज़्बात ऐसे होते है जो ना चाहकर भी जिंदगी के हिस्से होते हैं , कहानी और किस्से होते है , उनका होना भी घटना है, उस घटना में बहुत कुछ अपना है तो बहुत कुछ पराया है, बहुत सारी चीज़े जो हो रही है वो हमारी समझ से पड़े होती है।

कुछ जो हमे समय आने पर समझ आ जाती है, ओर कुछ समझ नहीं आती क्युकी हमारी समझ भी उस स्तर तक नहीं पहुच पाती इसलिए जो हो रहा है, जो घटना बन रही है, वो अच्छी ओर बेहतर हो रही है, बस यही सोचकर हमे आगे बढ़ना है जिंदगी की सारी समस्या स्वयं ही हल हो जाती है।

या तो वो दुर्घटना है या फिर महत्वपूर्ण घटना यह तय करना तुम्हारी जिम्मेदारी है, की कितनी दूर साथ चले कुछ दूर या पूरी जिंदगी साथ निभाते चले कुछ को बीच रास्ते में छोड़ा जा सकता है। कुछ को बिलकुल भी नहीं फिर उसका हमारी पसंद और न पसंद से कुछ लेना देना नही,

बस साथ निभाना उसमे बहुत कुछ छिपा है, जो आपको समझना है हो सकता है वो आपके लिए सही है, लेकिन आपको पसंद नही था या नही है लेकिन वो एक दम फिट है आपके लिए , आपके जीवन के लिए।

इसलिए जिंदगी का साथ निभाते चलो
मेरे दोस्त यह जिंदगी इस जिंदगी के साथ थोड़ा मुस्कुराते चलो ,
कभी दुख होगा तो कभी सुख होगा
लेकिन सफर जिंदगी का है
अतंत अच्छा ही होगा
यूं गम को अपने सीने में दबाकर कब तक चलोगे
मुस्कुरादो उस दबे हुए घाव के भी तो गम भरेंगे, क्युकी जरूरी नहीं हर बात अच्छी लगे

यह भी पढे: इसीका नाम जिंदगी, जिंदगी बस इसी तरह, एक जवाब दु, कुछ बाते करे,

Q & A

Hi all these are few questions I’m asking to you please answer to these all question that’s kind of a conversation between you and me, Q & A

1. Name
नाम

Ans. Arif Ali

2
School/collage/university
स्कूल / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय

Ans. Satyawati College

3
Your age ?
आपकी उम्र

Ans. 18 years

4
What you do for survival ?
अस्तित्व के लिए आप क्या करते हैं?

Ans. Still I depend on my family

5
Do you like traveling ??
क्या आप घूमना पसंद करते है ?

Ans. Yes

6
What inspire you most in your life ??
आपको अपने जीवन में सबसे ज्यादा क्या प्रेरणा देता है ??

Ans. The indoctrinations of being a ” CIVIL SERVANT “

7
What you wanna be in your life ??
आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं ??

Ans. A permissive human

8
Am I who I want to be ?
क्या मैं वह बनना चाहता हूं जो मैं बनना चाहता हूं?

Ans. Yeah

9
What are you so afraid of ?
आपको किस बात का इतना भय है ?

Ans. I do not have any fear of any thing

10
What would you be doing if you had six month to live ?
अगर आपके पास रहने के लिए छह महीने हैं तो आप क्या कर रहे होंगे?

Ans. I would be spending my those time with my family

11
What do you hate ?
आप किससे घृणा करते हैं ?

Ans. Verily I hate untrue

12
Are you using your strength ?
क्या आप अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं?

Ans. I use my strength according to my needs

13
What will happen if you continue to live this way ?
अगर आप इसी तरह से जीते रहेंगे तो क्या होगा?

Ans. That depends on my present activities.  Future can be expected not predicted

14
When is the last time you’ve gone outside of your comfort zone ?
आखिरी बार आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कब गए हैं?

Ans. Today

15
Is your health helping or harming your purpose in your life ?
क्या आपका स्वास्थ्य आपके जीवन में आपके उद्देश्य की सहायता या हानि कर रहा है?

Ans. It’s helpful

16
Are you moving in the right direction to achieve success in your life
क्या आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं

Ans. Yes

17
What do you do for fun ?
आप मस्ती के लिए क्या करते हो ?

Ans. Spend my some time with my friends

18
How much do you worry about what others think ?
आप इस बारे में कितना चिंतित हैं कि दूसरे क्या सोचते हैं?

Ans. In present 0%

19
What have been your biggest mistakes ?
आपकी सबसे बड़ी गलतियाँ क्या रही हैं?

Ans. Procrastination of my works

20
Your favourite place ?
आपकी पसंदीदा जगह कौनसी है ?

Ans. Library

21
Your favourite food ?
आपका पसंदीदा खाना क्या है

Ans. Whatever is cocked by my beloved mother

22
Your achievements in life ??
जीवन में आपकी उपलब्धियाँ ?

Ans. I have consience

23
Where you wanna see yourself after 10 year ?

Ans. In a district of any state of Indian as an IAS officer

24
What you think of life ?
आप जिंदगी के बारे में क्या सोचते है ?

Ans. The best teacher forever

25
Do you believe in religion ??
Yes/no
क्या आप धर्म में विश्वास रखते है ?

Ans. Yes 100%

26
Who is your role model ??
आपका रोल मॉडल कौन है ??

Ans. Prophet Muhammad ﷺ

27
What changes you wanna see in life ??
आप जीवन में क्या बदलाव देखना चाहते हैं ?

Ans. Unbounded love amongst the people of the world

28
Are you happy with life ??
Yes/No
क्या आप जिंदगी के साथ खुश है ?

Ans. Yeah

29
How you keep yourself happy
खुद को खुश रखने के लिए आप क्या करते है ??

Ans. Study because I am addicted to this

30
What you want to achieve in your life ?
आप क्या achieve करना चाहते है जिंदगी में ??

Ans. The Achievement of salvation when my family and every individual will be happy

31
What is your weekness ?
आपकी कमजोरी क्या है ???

Ans. My wrath

32
What’s your strength ?
आपकी ताकत क्या है ?

Ans. My knowledge

33
What makes you worried in your life
आप किस चीज या बात से डरते है

Ans. My wrath

34
Whats your philosophy in life ?
जीवन में आपका दर्शन क्या है?

Ans. Spreading love amongst the people around me

35
What’s the one thing you would like to change about yourself
वह कौन सी चीज है जिसे आप अपने बारे में बदलना चाहेंगे

Ans. Some of my bad habits

36
Are you religious or spiritual ??
क्या आप धार्मिक या आध्यात्मिक हैं ??

Ans. I enjoy both

37
Do you consider yourself on introvert or extrovert ??
क्या आप खुद को अंतर्मुखी या बहिर्मुखी मानते हैं ??

Ans. No thought on this

38
What was the best phase in your life ?
आपके जीवन में सबसे अच्छा चरण क्या था?

Ans. When I was in school life especially in 12th class . Wow that was such a phase I ever experienced

39
What was the worst phase in your life ?
आपके जीवन का सबसे बुरा दौर क्या था?

Ans. When I realized that now I have some responsibilities but after some time I adapted myself according to these because without responsibility a body is a dead soul

40
What’s your favourite book/movie of all time and why did it speak to you so much ?
आपकी सभी समय की पसंदीदा पुस्तक / फिल्म क्या है और इसने आपसे इतनी बात क्यों की?

Ans. So far I have not any favourite book/ movie

41
Are you more into looks or brain ??
क्या आप लुक या ब्रेन में अधिक हैं?

Ans. I am nominal in both as I love

42
How do you feel about sharing your password with your partner ?
आप अपने साथी के साथ अपना पासवर्ड साझा करने के बारे में कैसा महसूस करते हैं?

Ans. If faithful then there must be not problem in sharing password

43
When do you think a person is ready for marriage
आपको कब लगता है कि कोई व्यक्ति शादी के लिए तैयार है

Ans. No idea

44
What kind of parents do you think you will be ?
आपको लगता है कि आप किस तरह के माता-पिता होंगे?

Ans. Both strict and liberal

45
Have you ever lost someone close to you ?
क्या आपने कभी अपने किसी करीबी को खोया है?

Ans. Yeah

46
What’s an ideal weekend for you ?
आपके लिए एक आदर्श सप्ताहांत क्या है?

Ans. No idea

47
Do you judge a book by it’s cover ??
क्या आप इसे कवर द्वारा एक पुस्तक का न्याय करते हैं ??

Ans. No , Because this is against the humanity

48
Do you believe in second chance ?
क्या आप दूसरे मौके पर विश्वास करते हैं?

Ans. Yeah

49
What are you most thankful for ?
आप किसके लिए सबसे आभारी हैं?

Ans. Allah

50
What’s the one thing that people always misunderstand you ?
एक बात क्या है जो लोग हमेशा आपको गलत समझते हैं?

Ans. I do not hesitate when it comes to justice on the bedrock of truth

51
What did you past relationship teach you ?
पिछले रिश्ते ने आपको क्या सिखाया?

Ans. Hitherto I have not undergone any past relationship

52
If a genie granted you 3 wishes right now, what would you wish for ?
अगर किसी जिन्न ने आपको अभी 3 इच्छाएं दी हैं, तो आप क्या चाहते हैं?

Ans. a. A peaceful world alongwith my family ,
b. Everyone achieve to their licit aim , and
c. Longer life for my teachers Especially Mithilesh Yadav

53
What’s your biggest regret in life ?
जीवन में आपका सबसे बड़ा पछतावा क्या है?

Ans. I have done some wrong things which is against my religion and also that is against the spirituality

54
What do you think you are still single ?
आपको क्या लगता है कि आप अभी भी सिंगल हैं?

Ans. No , in an open relationship with UPSC for IAS

55
What are three things you value most about a person ?
किसी व्यक्ति के बारे में आप किन तीन चीजों को महत्व देते हैं?

Ans. 1. Their adaption towards their responsibilities ,
2. A good humour , and
3. Their view towards their spirituality or religion

56
What is the greatest struggle you’ve overcome ?
आपके द्वारा सबसे बड़ा संघर्ष क्या है?

Ans. Always faced every problem and tackled

57
Who was your favourite teacher and why ?
आपका पसंदीदा शिक्षक कौन था और क्यों?

Ans. Mithilesh Yadav and he is still my favourite teacher forever . He taught me how to be a good person in each an every field you will . There are so many things but let’s talk later about those .

58
What is weirdest things about you ?
आपके बारे में अजीब बातें क्या है?

Ans. I am what I want always

59
What food could you not live without ?
आप किस भोजन के बिना नहीं रह सकते थे?

Ans. I am not addicted of anything ( food )

60
What your best birthday ??
आपका सबसे अच्छा जन्मदिन क्या ??

Ans. 04/12/2018

61
When was the last time you told yourself that “I LOVE MYSELF”
जब आखिरी बार आपने खुद से कहा था कि “I LOVE MYSELF”

Ans. Every single day when I conquer my target

In last say few words for Me

Ans. You have a uniqueness that is always looking for something new that enhances your knowledge and so many things .

Thanks
Rohit Shabd

Answered by ARIF ALI .