Posts tagged life

काल


परिवर्तन काल क्या है? एक बार यह प्रश्न पूछा मुझसे किसी ने चलिए आज इस प्रश्न को मै एक ओर तरीके से समझाता हूं
हमारा जीवन इस समय किस काल में चल रहा है, यह जो जीवन है वो वर्तमान काल है और हम सभी भविष्य की रचना कर रहे है एक एसा समय जिसकी हम सभी रचना करने में सहायक तत्व है वो किस प्रकार है यह आप स्वयं की हर एक प्रकार कि गतिविधि से समझ सकते है

भूतकाल
भूतकाल जिसे बदला नहीं जा सकता और हम सभी बहुत लंबी अवधि तय कर चुके इससे पूर्व भी हमारे अनेकानेक जन्म हो चुके है। यह समय का बहुत बड़ा हिस्सा है लगभग 14 करोड़ साल हो चुके है एक खोज के अनुसार जिसमे हस्तक्षेप करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 

वर्तमान काल
वर्तमान काल जिसे हम जी रहे है जिसका धागा भूतकाल से जुड़ा हुआ है जो कार्य हो रहा है हम भूतकाल में अधूरा छोड़ आए या फिर किसी कारण वश अधूरा रह जाता है और साथ साथ हम अपने भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए यह वर्तमान काल जीवन व्यतीत कर रहे है परन्तु यह समय का एक बहुत छोटा हिस्सा है। जो भूतकाल में हमारी इच्छाएं, मिलना , घटना , स्तिथि , परिस्थिति बाकी थी वह वर्तमान में पूरी हो रही है जैसा की हमें लगता है इसके पहले भी यह घटना हो चुकी है , हम यहां आ चुके है , हम इसे मिल चुके है इसी प्रकार जो इच्छाएं हमारी अभी नहीं पूरी हो रही वह सभी भविष्य काल में जा रही है और हम सारी अधूरी इच्छाओं को भविष्य में पूरा करेंगे।

भविष्य काल
भविष्य काल  आज हम अपनी अनेकानेक इच्छाएं छोड़ रहे है कि वो सभी इच्छाएं आगे पूरी करेंगे इसी तरह से भविष्य काल लगातार असीमित हो रहा है यह एक अनंत समय अवधि में फैला हुआ है।
भविष्य काल पूर्ण रूप है जैसी हमारी इच्छाएं वर्तमान काल के समय में थी वह सभी भविष्य काल में बनी हुई होती है हमें उसी प्रकार का संसार भविष्य काल में मिलता है।

हम जिस पृथ्वी पर है उसे वर्तमान ग्रह कहते है उसके अलावा तो समानंतर ग्रह है भूतकाल ग्रह और भविष्य काल जिसमे समय कही से कही तक नही है।
क्या यह हमें ज्ञात है ? कि समय कितनी दूरी तय कर चुका नहीं हमे नही पता की भविष्य कितनी दूरी तय कर चुका होगा और अभी तक हमे यह भी नही ज्ञात की भूतकाल कितनी दूर तय करके आया है सिर्फ अनुमानित दृष्टिकोण है।

जिस ग्रह पर आज हम है यह एक सीधी रेखा की भांति है जो बार बार भूतकाल और भविष्य काल की घटनाओ से टकरा रहा है हम वर्तमान काल के जिस हिस्से में है जिसमें
कुछ भी आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है परंतु दूसरे कालो में नहीं जैसे भूतकाल में कुछ भी संशोधन नही किया जा सकता  और वही दूसरी ओर भविष्य काल में बहुत सारी संभावनाएं पैदा की सकती है परंतु वर्तमान काल में  करने वाली एक कोशिश है आप वर्तमान काल में हो जो की बहुत छोटा हिस्सा है जो हम और आप शायद सोच भी ना सकते यह वो हिस्सा है

जो कि एक पल का भी 100000वा हिस्सा हो हो सकता है और शायद उससे भी कई गुना छोटा हिस्सा जिसमे कुछ भी छोड़ा जा सकता है जिसमे किसी का प्रवेश संभव है

परंतु भूतकाल में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नही किया जा सकता क्युकी वह हो चुका है और जो हो चुका है उस घटना क्रम को बदलना असम्भव है जिस तरह वाणी से निकला वचन वापस नहीं लिया जा सकता , मृतक को जीवित नहीं किया जा सकता उसी प्रकार भूतकाल में
वापस नहीं जाया हा सकता है।

लेकिन ये वर्तमान काल ऐसा काल जिसमे आप बार बार एक घटना को कई बार देख सकते हो एवम कर सकते हो यहाँ पर आपके द्वारा की कोई भी गलती या घटना पुनः ठीक की जा सकती है आप अपनी भूल को सुधार करने के लिए बहुत सारे प्रयत्न कर सकते हो।

  परंतु भूतकाल में जो गलतियां हो चुकी है उन्हें ठीक नही किया जा सकता या फिर उनसे कोई भी और किसी भी प्रकार की छेड़खानी नही की जा सकती वो ज्यो की त्यों ही रहेगी परंतु भविष्य के लिए उनमें संभावनाएं पैदा की जा  सकती है जिनसे वो ठीक हो सके हम उस काल में है जो इन सभी घटनाओ को ठीक कर रहा है और हमारे भविष्य में होने वाले कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके उन्हें पूरी तरह से ठीक किया जा रहा है हम उस एक पल में है जहा पर छेड़खानी की, संशोधन की असीम संभावना है लेकिन यह एक बहुत छोटी और सीधी रेखा है जिसमे किसी का प्रवेश होना मुश्किल है परन्तु असम्भव नहीं।
 
  क्युकी  यह दोनो कालो के मध्य में रगड़ होने पर कोई मिलाप रेखा है जिसे हम युग परिवर्तन रेखा भी कह सकते  है इस काल को शायद इसलिए यह भी कहा जाता है कि परिवर्तन ही जीवन का नियम है हो सकता है यह इसी आधार पर कहा गया हो।  यह घटना हमारे हिसाब से बहुत बड़ी है परंतु यह घटना एक बहुत छोटी घटना का रूप है

Pareller universe concept ( Theory )
We are living in the present universe which is a straight line in btw past and future universe and this present universe is just a millionth second which can’t be seen by past and future both of them are enjoying the unlimited time and period where there is no time , no boundaries , no discussion about time
{ future }—-{present }—{past } these are Parller to each other when ever they come in connection we call it Yug Parivartan
In our present universe we can make multiple change for the future but in past universe this can not be change
And in the future universe there are million of possibilities even we can call it perfect universe for all of us who thinking about to be there who all are working and giving effort for the better future —  “A perfect future”

जिस ब्रह्मंड के बारे में हम सभी सोच रहे है यदि उसके बारे में अंदाज लगाया जाए तो वह बहुत आगे की सभ्यता हो चुकी है क्योंकि यदि हम समझें तो हमारा जीवन हमारी गणना के अनुसार 14 करोड़ साल पुराना है


उसके हिसाब से हम जितने तकनीकी हो चुके है उसके हि्साब से हमारी भविष्य की सभ्यता बहुत उन्नत होगी जो सभी आराम दायक और सभी प्रकार के औजारों से समृद्ध हो चुकी हो शायद टेक्नॉलजीसे भरपूर सभी कुछ होगा और जिसे और बेहतर होने से कोई नही रोक पा रहा है
उन्होंने अपने खाने पीने कमाने के सभी साधनों को पूरा कर लिया होगा अथवा यह भी हो सकता है उन्होंने अपने खाने को त्याग ही दिया हो, यह एक पूर्ण विकसित सभ्यता हो चुकी होगी

एकला चलो

एकला चलो रे , कभी ये मन में मत सोचिए आप अकेले है……
सोचो की आप अकेले ही काफी, सही राह पे हे….

सोच की जब दिशा सही तो फिर नही मन में लाए संशय…
और व्यक्ति भी जरुर जुड़ेंगे मन में जब होगा पक्का निश्चय ।

जब दुनिया बिखरी हुई, और रास्ते अँधेरे हों,
आप अकेले ही सहारा हैं, जो सच्चाई पे चले हों।

जब लोग विचारों में फंसे हों, और उम्मीदें टूट जाएं,
आप अकेले ही आग हैं, जो ज्ञान की रोशनी लाएं।

जब वक्त के साथ बदलें, और जगमगाती दुनिया हों,
आप अकेले ही ध्यान हैं, जो शांति का संगीत गाएं।

जब भारी हो जिम्मेदारियाँ, और थका मन हो जाए,
आप अकेले ही साथ हैं, जो संघर्षों को गले लगाएं।

जब दुनिया का शोर हो चरम, और चुप्पी से भरी हो रात,
आप अकेले ही आवाज हैं, जो सत्य की आवाज बन जाएं।

एकला चलो रे , कभी ये मन में मत सोचिए आप अकेले हे…
सोचो की आप अकेले ही काफी, सही राह पे हे।

अच्छे विचार

अच्छे विचार में होती ताकत खुशियां होती उनकी परछाई ….
सोचो और जीयो अच्छे विचारो को सबका जीवन हो सुखदाई….

अच्छे ओर सच्चे विचारों की ऊर्जा भी होती निश्छल निकपट….
खुशियां जो जन्मती इनसे जीवनों में होती चमत्कार की आहट ।

अच्छे विचारों में होती ताकत, खुशियां होती उनकी परछाई,
सोचो और जीयो अच्छे विचारों को, सबका जीवन हो सुखदाई।

जब मन में उजियारे जगमगाते हैं,
अंधकार दूर होकर रौशनी बिखराते हैं।
दुखों की बादलों को दूर भगाते हैं,
सुख-शांति की बूंदें हर दिल में बहाते हैं।

जीवन की राहों में अगर विचार सच्चे हों,
खुशियों का संगीत हमेशा सुनाते हों।
जीवन के पत्थर भी रास्ता बन जाते हैं,
जब आपके मन में अच्छे विचार आते हैं।

गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना,
चाहे जितनी भी मुश्किलें सामने आएं।
खुशियों की बारिश में नचते रहना,
और अच्छे विचार के संग जीने आएं।

हर दिन नये सपने सजाकर चलो,
खुशियों के संग जीवन को भर दो।
मुश्किलों को हराकर हंसते मुस्कानों को बरकरार रखो,
अच्छे विचार के संग सबको प्यार दो।

जीवन का सफर खुशियों से सजाओं,
अच्छे विचारों को अपनी ज़िन्दगी में पाओं।
सोचो और जीयो पूरी उमंग के साथ,
हर दिन खुशियों से सजाएं अपनी रात।

गर्मी का मौसम है

क्या गर्मी बहुत हे
अधिकतर हाँ जी बहुत हे
भाई अधिकतर A.C में रहते हो
नहीं छोड़ते उसको किसको यह कहे,

जब कभी दिन में पड़ता निकलना
जैसे हो गया आफ़त से सामना
शरीर पसीने पसीने होता
शरीर में ख़त्म होता पानी का कोटा

शरीर लगता जैसे लाल टमाटर
लगता बंद हो रहा सांसो का शटर
a.c थोड़ी देर अच्छा वरना
घर वो बीमारी का

बीमारी की नई नई क़िस्म
नई नई दुश्वारियों का
रोज़ बाहर निकलिए
शिकंजी लस्सी पीजिए

आपने वो तो सुना हे गाना
गाना गुनगुनाना सबको सुनाना
क्या हे बोल
बहुत अनमोल

ठंढे ठंढे पानी से नहाना चाहिए
गाना आए या न आए गाना चाहिए
तो न कहे बहुत हे गर्मी
गर्मी में गर्मी नहीं तो क्या होगा हठधर्मी

गर्मी आई तुझे मज़बूत करने
धन्यवाद करे उसका न लगे उससे डरने ।

समय की बर्बादी

समय की बर्बादी

आप जितना चाहो उतना समय बर्बाद कर सकते हो यह जीवन आपको मिला है पूरा जीवन आप व्यर्थ के कामों में लगा सकते हो, इस जीवन में आपके पास समय की कोई कमी नहीं है जितना आप समय बर्बाद करेंगे उतना ही सफलता से दूर हो जाओगे उतना ही दूर अपने कार्यों से हो जाओगे, उतना ही दूर आप अपने जीवन के मूल्यों से हो जाओगे, यह एक जीवन आपको समय का उपयोग करने के लिए मिला है इसे सही दिशा में लगाए।

समय लगातार बर्बाद , व्यर्थ करने के लिए हमारे पास बहुत समय है इसको कितना भी चाहो तुम बर्बाद कर सकते हो लेकिन यदि इसे सही दिशा ओर कार्यों में लगाया गया तो यह समय आपको उन उचाइयों पर पहुच देगा जहां तक की आपने शायद अभी कल्पना भी नहीं की हो कभी।

समय का सदुपयोग कैसे किया जाए ?

समय की हानी को रोक जाए हमारा समय लीक हो रहा है इसको रोक जाए यह कहाँ से लीक हो रहा है अपने समय को देखे यह किस ओर जा रहा है। उस जगह से हटाकर इस समय को उचित जगह ले जाया जाए,

इस जगह यह प्रश्न उठता है की लीक या लीकेज क्या है? जिस तरह से कभी कोई पानी का नल खराब हो जाता है तो उस नल में से एक एक बंद पानी बाहर निकाल पूरी टंकी खाली हो जाती है, उसी तरह आप थोड़ा थोड़ा समय जो बर्बाद कर रहे है वह आपके जीवन को खराब कर रहा है इसिको लीकेज कहते है, इसे रोका जाना चाहिए ताकि आपका जीवन एक बेहतर दिशा की अग्रसर हो ओर आप जीवन को बेहतर बना पाए , इसमे समय लगता है परंतु धीरे धीरे हम अपने समय की हानी को रोक सकते है।

क्या आप ज्यादा समय टीवी, मोबाईल, व्यर्थ की बातों में बिताते हो ? यदि हाँ तो आज से अपने समय की हानी को रोकिए ओर उस समय को खिचकर एक जगह पर एकत्रित कीजिए ताकि वह समय आपको एक बेहतर इंसान बनाए जिस कार्य को आप करना चाहते है उस कार्य को अपनी क्षमताओ के सात कर सको।

एक बड़े स्तर पर अपने समय को देखा जाए की वह कहाँ से खराब हो रहा है समय को लीक होने से रोके समय उस गड्ढे में गिर रहा है जहां से वो वापस नहीं सकता इसलिए उसको गिरने से बचाए व रोके ताकि समय का बहाव आपके साथ ही रहे आप उसके सामने खड़े रहे समय आपको धकेलने की कोशिश करेगा परंतु आपको वही अडिग रहना है उसको अपने ढंग से प्रवाहित करना है।

(पानी के साथ एक चित्र जिसमे एक व्यक्ति पानी के सामने खड़ा है ओर उस लड़के के पीछे एक गड्ढा बना हुआ जिसमे पानी जा रहा है वह लड़का उस पानी को गिरने से रोकता है चित्र बनाना है यहाँ पर)

ताकि हम समय को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सके हमारे समय की हानी हो रही है इसको कैसे बचाए हमे यही जानना है।

समय को देखो वह किधर जा रहा है , इसको उस जगह से हटा कर जरूरी के कार्यों में लगाना शुरू करे।

हम बहुत बाते करते है, कभी कभी तो ज्ञान देने में इतने मशगूल हो जाते है की समय का पता नहीं चलता की वो समय कहाँ गया ओर वह समय खतम होता जाता है इसलिए समय को व्यर्थ नहीं करे।

हम बिना मतलब के कार्यों में उलझे हुए है, उन कार्यों से हाथ जोड़ ले ओर जरूरी के कार्यों में लगे।

टीवी, समाचार, फालतू की बकवास यह सब हम बहुत ही ज्यादा करते है, यदि आपको टीवी देखना है कुछ सीखने के लिए टीवी देखे जितना ज्यादा आप सीखेंगे उतना ही बेहतर हो पाएंगे , उतने बेहतर तरीके से आप अपना कार्य करेंगे।

क्या आप अपने काम को मन से नहीं करते, मन लगाकर नहीं करते या आपका काम में मन नहीं लगता इनमे से कोई भी एक कारण हो सकता है, जिसकार्य को करने में आपका मन लगता है वह कार्य करे इससे आप समय को नष्ट कम करेंगे।

सम्पूर्ण ब्रह्मांड

सम्पूर्ण ब्रह्मांड एक साथ जुड़ा हुआ है, यह कही से भी अलग नहीं है ,हमारा ब्रह्मांड सम्पूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है, जो तिनका मात्र भी अलग नहीं है।

ब्रह्मांड किस तरह से जुड़ा हुआ है : ब्रह्मांड हमारे शब्दों की ध्वनि के रूप में जुड़ा हुआ है जो ध्वनि इस ब्रह्मांड में चर विचर रही है वही इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड को जोड़े हुए है।

सपने क्या होते है?

सपने क्या होते है ? ओर ये सपने क्यों जरूरी है ?
जिंदगी में यदि सपने ना हो तो जिंदगी अधूरी लगती है सपनों के साथ जीने पर ही तो जिंदगी पूरी लगती है बिना सपनों के जीना भी क्या जीना इससे बेहतर है मर जाना।

सपने क्या होते है ? सपनो वो है जो कुछ लोग सोते हुए देखते है और कुछ लोग जागते हुए खुली आंखो से जो लोग नींद मै सपने देखते है वो सिर्फ उन्हें शुभ ओर अशुभ के पैमाने पर नापते है उनके लिए सपनो के अकोई महत्व नहीं होता बस नींद खुली सपना ख़तम , उस सपने का कोई अर्थ नहीं लगाते बस यदि सपना बुरा है तो बुरे सपने की तरह भूल जाते है ओर यदि अच्छा गई तो उन्हें अच्छी नींद मानकर ही खत्म समझ लेते है।

लेकिन कुछ खुली आंखो से सपनो देखते है उन्हें को असल जिंदगी में पूरा करने की चाहत रखते है उनके लिए सुबह – शाम मेहनत करते है सोचते है भागते – दौड़ते है सारा दिमाग ओर शारीरिक बल लगा देते है उनके लिए वहीं जीवन का लक्ष्य होता है वहीं सब कुछ होता है।

हर किसी के लिए सपने अलग अलग होते है किसी डॉक्टर, इंजिनियर , लॉयर, तो किसी को कुछ सपने अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार सोचते है और वहीं उनमें अलग अलग रंग भर लेते है जिन्हे वो सपनो का नाम देते है।

जिंदगी बहुत बड़ी है इसमें जितनी इच्छाएं डालो उतनी ही पूरी होगी और सपनो का आकार भी बढ़ता जाता है।

जिंदगी में देखे गए सभी सपने साकार नहीं होते उनके लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है लाखो यतन करने पर भी वो सपने पूरे हो ये ज़रूरी नहीं है लेकिन फिर उन सपनों के पीछे हम भागते रहते है जिंदगी भर सिर्फ आंखो में हसीन सपने लेकर ही जीते है हम की यह पूरा होगा , यह पूरा होगा।

मेरी जिंदगी के बहुत सारे सपने है जिन्हें मै पूरा करना करना चाहता हूं लेकिन असमर्थ सा लगता हूं फिर भी लगातार कोशिश कर रहा हूं वो सपने पूरे होंगे या नहीं मुझे नहीं पता लेकिन उन्ह सपनो में
मै रंग भरता हूं
उनके लिए लाइन खींचता हूं , बार बार सोचता हूं,
उस लाइन को ओर गाढ़ा करता हूं ताकि दिमाग से वो सपना दूर ना हो जाए।

उल्फत

बड़ी उल्फत हुई
बड़े ख्याल आए 
बड़ी बाते हुई
कुछ सवाल ओर कुछ जवाब
जिनमें सिर्फ तेरा ज़िक्र था
बस
उनको ही तव्वजो दी इसलिए
आज वो नहीं है पास
तो यह ख्याल भी है उदास
उनके ना आने से वापस
मेरा यह दिल भी हो गया
अब हताश

उल्फत
उल्फत

प्रश्न और उत्तर

Hi all these are few questions I’m asking to you please answer to these all question that’s kind of a conversation between you and me

Name
नाम- आयुष भट्ट

2
School/collage/university
स्कूल / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय- RCU PG कालेज उतरकाशी

3
Your age ?
आपकी उम्र- 18 वर्ष

4
What you do for survival ?
अस्तित्व के लिए आप क्या करते हैं?- फिल्हाल तो मैं पढाई करता हूँ और टयूशन पढाता हूँ

5
Do you like traveling ??
क्या आप घूमना पसंद करते है ?

  • नहीं
  • 6
  • What inspire you most in your life ??
    आपको अपने जीवन में सबसे ज्यादा क्या प्रेरणा देता है ??
  • घरेलू परिस्थितियां

7
What you wanna be in your life ??
आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं ??

  • मैं एयर फोर्स/बैंकिंग field में जाना चाहता हूँ
    8
    Am I who I want to be ?
    क्या मैं वह बनना चाहता हूं जो मैं बनना चाहता हूं?- बिल्कुल

9
What are you so afraid of ?
आपको किस बात का इतना भय है ?- असफलता का

10
What would you be doing if you had six month to live ?
अगर आपके पास रहने के लिए छह महीने हैं तो आप क्या कर रहे होंगे?- किसी को पढा रहा होगा, मुझे दूसरो को पढाना बहुत पसंद हैं

11
What do you hate ?
आप किससे घृणा करते हैं ?

  • बनावटी लोगो से

12
Are you using your strength ?
क्या आप अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं?- नहीं

13
What will happen if you continue to live this way ?
अगर आप इसी तरह से जीते रहेंगे तो क्या होगा?- तो शायद में सफलता प्राप्त न कर सकूँ

14
When is the last time you’ve gone outside of your comfort zone ?
आखिरी बार आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कब गए हैं?- पिछले कुछ समय में

15
Is your health helping or harming your purpose in your life ?
क्या आपका स्वास्थ्य आपके जीवन में आपके उद्देश्य की सहायता या हानि कर रहा है?- सहायता

16
Are you moving in the right direction to achieve success in your life
क्या आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं- हां

17
What do you do for fun ?
आप मस्ती के लिए क्या करते हो ?- Anime देखता हूँ

18
How much do you worry about what others think ?
आप इस बारे में कितना चिंतित हैं कि दूसरे क्या सोचते हैं?- बहुत ज्यादा

19
What have been your biggest mistakes ?
आपकी सबसे बड़ी गलतियाँ क्या रही हैं?-

समय को महत्व न देना, दूसरो की बात पर अधिक ध्यान न देना

20
Your favourite place ?
आपकी पसंदीदा जगह कौनसी है ? – चिन्यालीसौड़

21
Your favourite food ?
आपका पसंदीदा खाना क्या है

  • कंडाली का साग(गढवाली व्यंजन)

22
Your achievements in life ??
जीवन में आपकी उपलब्धियाँ ?

  • National science Congress में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होना

23
Where you wanna see yourself after 10 year ?

  • एक अच्छी नौकरी

24
What you think of life ?
आप जिंदगी के बारे में क्या सोचते है ?

– जिंदगी बडी होनी चाहिए लंबी नहीं

25
Do you believe in religion ??
Yes/no
क्या आप धर्म में विश्वास रखते है ? – हाँ

26
Who is your role model ??
आपका रोल मॉडल कौन है ??- स्वामी विवेकानंद और राहुल सांकृत्यायन

27
What changes you wanna see in life ??
आप जीवन में क्या बदलाव देखना चाहते हैं ??

– मैं बस अपने माता पिता की अपेक्षाओं को पूरा करना चाहता हूँ

28
Are you happy with life ??
Yes/No
क्या आप जिंदगी के साथ खुश है ? –

yes

29
How you keep yourself happy
खुद को खुश रखने के लिए आप क्या करते है ??-

अपने करीबी मित्र से बात

30
What you want to achieve in your life ?
आप क्या achieve करना चाहते है जिंदगी में ??

– मुझसे बहुत सारे लोगों की अपेक्षाएँ है मै उन सबको खुश करना चाहता हूँ

31
What is your weekness ?
आपकी कमजोरी क्या है ??? –


मैं स्वयं

32
What’s your strength ?
आपकी ताकत क्या है ?-

मेरा विशवास

33
What makes you worried in your life
आप किस चीज या बात से डरते है –

Oअसफलता से और गलत काम करने से

34
Whats your philosophy in life ?
जीवन में आपका दर्शन क्या है?-

धार्मिक

35
What’s the one thing you would like to change about yourself
वह कौन सी चीज है जिसे आप अपने बारे में बदलना चाहेंगे

  • मैं अपना आलस्य दूर करना चाहता हूँ
    36
    Are you religious or spiritual ??
    क्या आप धार्मिक या आध्यात्मिक हैं ??
  • धार्मिक

37
Do you consider yourself on introvert or extrovert ??
क्या आप खुद को अंतर्मुखी या बहिर्मुखी मानते हैं ??

अंतर्मुखी

38
What was the best phase in your life ?
आपके जीवन में सबसे अच्छा चरण क्या था?

अच्छा चरण आना अभी शेष है

39
What was the worst phase in your life ?
आपके जीवन का सबसे बुरा दौर क्या था? –

फिल्हाल तो नहीं

40
What’s your favourite book/movie of all time and why did it speak to you so much ?
आपकी सभी समय की पसंदीदा पुस्तक / फिल्म क्या है और इसने आपसे इतनी बात क्यों की?–

पुस्तक – वोल्गा टू गंगा( क्योंकि इस पुस्तक में बहुत सी रोचक जानकारिया हैं)
फिल्में में देखता नहीं

41
Are you more into looks or brain ??
क्या आप लुक या ब्रेन में अधिक हैं?-

ब्रेन में

42
How do you feel about sharing your password with your partner ?
आप अपने साथी के साथ अपना पासवर्ड साझा करने के बारे में कैसा महसूस करते हैं?-

मेरा कोई साथी नहीं है,लेकिन अगर होता तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती

43
When do you think a person is ready for marriage
आपको कब लगता है कि कोई व्यक्ति शादी के लिए तैयार है-

जब वहाँ पूरी तरह mature हो जाये और उसके पास आय का एक अच्छा साधन उपलब्ध हो जाए

44
What kind of parents do you think you will be ?
आपको लगता है कि आप किस तरह के माता-पिता होंगे?-

मुझे नहीं पता या मै अभी इतना mature नहीं हूँ

45
Have you ever lost someone close to you ?
क्या आपने कभी अपने किसी करीबी को खोया है?-

पिछले कुछ समय में मैने बहुत से करीबी दोस्तों को खोया है

46
What’s an ideal weekend for you ?
आपके लिए एक आदर्श सप्ताहांत क्या है?-

47
Do you judge a book by it’s cover ??
क्या आप इसे कवर द्वारा एक पुस्तक का न्याय करते हैं ??-

कभी नहीं

48
Do you believe in second chance ?
क्या आप दूसरे मौके पर विश्वास करते हैं?-

हाँ

49
What are you most thankful for ?
आप किसके लिए सबसे आभारी हैं?-

अपने माता पिता के लिए

50
What’s the one thing that people always misunderstand you ?
एक बात क्या है जो लोग हमेशा आपको गलत समझते हैं?-

मेरा सामाजिक न होना

51
What did you past relationship teach you ?
पिछले रिश्ते ने आपको क्या सिखाया?-

मैं कभी relationship में नहीं रहा

52
If a genie granted you 3 wishes right now, what would you wish for ?
अगर किसी जिन्न ने आपको अभी 3 इच्छाएं दी हैं, तो आप क्या चाहते हैं?-

(1) मेरे माता पिता 100 साल जिये
(२) कोई भी भूखा न सोये
(३) कोई भी गरीब न रहे

53
What’s your biggest regret in life ?
जीवन में आपका सबसे बड़ा पछतावा क्या है?-

समय को महत्व न देना

54
What do you think you are still single ?
आपको क्या लगता है कि आप अभी भी सिंगल हैं?-

नहीं

55
What are three things you value most about a person ?
किसी व्यक्ति के बारे में आप किन तीन चीजों को महत्व देते हैं?-


अच्छा व्यव्हार, अच्छा चरित्र और खुले विचार

56
What is the greatest struggle you’ve overcome ?
आपके द्वारा सबसे बड़ा संघर्ष क्या है?-

माता पिता की अपेक्षाओं को पूरा करना

57
Who was your favourite teacher and why ?
आपका पसंदीदा शिक्षक कौन था और क्यों?-

श्री रिषिराम कौठियाल आचार्य जी। क्योंकि उनका पढाने का तरीका और बच्चों को बाते समझाने का तरीका अमूठा था, वो पढाई से ज्यादा संस्कारों पर ध्यान देते थे यही बात मुझे अच्छी लगती थी।

58
What is weirdest things about you ?
आपके बारे में अजीब बातें क्या है?

– मैं ज्यादा सामाजिक व्यक्ति नहीं हूँ, मुझे अकेला रहना ही पसंद हैं।

59
What food could you not live without ?
आप किस भोजन के बिना नहीं रह सकते थे?

– भात दाल

60
What your best birthday ??
आपका सबसे अच्छा जन्मदिन क्या ??-

मैं जन्मदिन को विशेष महत्व नहीं देता

61
When was the last time you told yourself that “I LOVE MYSELF”
जब आखिरी बार आपने खुद से कहा था कि “I LOVE MYSELF”- कभी नहीं

In last say few words for Rohit shabd
रोहित भैया बहुत ही सुलझे हुए और खुले विचारों के हैं। और उनका style सबसे अलग हैं


Thanks
Rohit Shabd