Date Archives April 2023

स्पर्धा एक प्रेरणा

आज का शब्द स्पर्धा एक प्रेरणा है, हमे उन्ही बाहरी स्पर्धाओ से मुक्त होना है ओर भीतरी स्पर्धा के लिए जाग्रत होना है

प्रतिदिन नए कीर्तिमान बनाए…..
स्पर्धा सिर्फ़ स्वयं से हे समझाए ।
दे कीर्तिमान में अपना the best…..
कल best से भी बढ़िया हो taste॥

सब कीर्तिमान बसते भीतर….
वो भी बाहर आने को तत्पर ।
स्वयं को विषय में दे झोंक…..
फिर नही कोई सकता आपको रोक ॥

स्पर्धा एक प्रेरणा वो किसी से हो या फिर स्वयं से हो बस वो स्वस्थ होनी चाहिए मैल नही होना चाहिए , स्पर्धा मनुष्य का गुण कुछ कर गुज़ारने की चाह फ़िर जीवन के पास पर्याप्त कारण हे जीवन को सुखद पथ पर दोड़ाने के लिए , सब के लिए प्रार्थना सब के लिए असीम प्रेम ।

समय के अनुसार

समय के अनुसार इस शरीर को मृत्यु आती है कोई भी साधन इस मृत्यु को रोक नहीं पाता है, सब कुछ यही रह जाता है, कौन था राजा कौन रंक ये कौन जाने मृत्यु तो बस अपने रास्ते आती है, इस शरीर को मृत्यु ले जाती है
प्रकृति यह नियम अपनाती।
ये सब प्रकृति का केमिकल
लोचा….
शरीर सब तत्वों में मिल जाता जो नही था सोचा ॥

समय के अनुसार मृत्यु नही लगनी चाहिए वो बुरी……
इसमें एक ख़ुशी समय अनुसार चली जीवन की धुरी ॥

मृत्यु सच्चाई नही वो बुरी वो कड़वा सत्य लेकिन सत्य नही वो बुरी ॥

समय अनुसार प्रकृति अपना चक्र पूरा करती हे यह प्रकृति का चक्रव्यूह हे उसमें वो मतभेद नही करती राजा हो रंक हो अमीर हो गरीब हो ताकतवर हो कमजोर हो सब के साथ समान व्यवहार इसकी पहचान ।
प्रणाम प्रकृति को उसके सत्य को उसकी कार्यशेली को नमन वंदन बस सत्य कि माँ प्रकृति इस सत्य के दर्शन भीतर से हो पाए उसमें सहायक बनना आपका अति आभार ।

तुम हो समुद्र

तुम हो समुद्र तुम्हारा दुख तेज धूप तुम्हारी सहन शक्ति के आगे नतमस्तक हम , तुम्हारा बल अद्भुत तुम्हारी गाथा तुम हो अनेकों विचारों एक दाता तुम हो समुद्र दुःख तेज धूप…
धूप विकट समुद्र विराट स्वरूप ।
तेज से तेज धूप समुद्र का बाल भी
बाँका नही कर सकती …..
समुद्र चुप शांत कभी क्रुद्ध धूप की
तो एक नियत शक्ति ।

तुम हो समुद्र तुम्हारे दुःख तेज धूप….
धूप शक्ति नही बदल सकती समुद्र रूप
कोई कुछ बोले करे मनन रहे सदा शांत….
इस बात में हित लाभ मन भी होगा प्रशांत ॥