Blog

सेमीफाइनल मैच

आज NZ VS S. AFRICA के बीच खेल गया सेमीफाइनल 2 का दूसरा मैच, न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बहुत ही शानदार शुरुआत की जिसमे केन विल्यमसन और रचीं रवींद्र ने शतक लगाया दोनों ने अपनी टीम के लिए बहुत शानदार पारी खेली।

साउथ अफ्रीका की बोलिंग में कुछ खास दम भी दिखा ना ही साउथ अफ्रीका के बोलर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों को रोकने कामयाब भी नहीं हुए, जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने बहुत बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रख दिया, एक विशालकाय स्कोर 363 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम के सामने रखा।

आज जो मैच जीतेगा वो फाइनल में भारत के साथ खेलेगा, और मैच होगा दुबई में यह पाकिस्तान में आखिरी मैच है, 9 मार्च को भारत से होगा आईसीसी चैम्पीयनस ट्रॉफी का फाइनल मैच

अब साउथ अफ्रीका की पारी शुरुआत होती है, साउथ अफ्रीका की टीम में बल्लेबाजी की गहराई है और इतने रन चैस करने संभावना भी दिखती है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में अपनी 1 विकेट खोई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की बेटिंग काफी अच्छी लग रही थी, और अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए आगे बढ़ रही थी, लेकिन फिर मिडिल ओवर में साउथ अफ्रीका की विकेट गुच्छों में गिरी जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका अपने लक्ष्य से बहुत पीछे हो गई।

डेविड मिलर ने बहुत शानदार शतक लगाया सिर्फ 67 बॉल पर लेकिन यह शतक भी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाया और साउथ अफ्रीका 312 रन पर ही रह गया 50 ओवर पूरे कर , जिसके चलते सेमीफाइनल मैच के हारने पर अब साउथ अफ्रीका चैम्पीयन ट्रॉफी से बाहर हो गया।

अब 9 मार्च को न्यूजीलैंड और भारत का मैच जो दुबई में खेला जाएगा।

पिछले T20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल हुआ था और इस बार चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की टीम सामने होगी। यह दोनों ही टीम पसंदीदा है।

न्यूजीलैंड कड़ी चुनौती देती है अपने सामने वाली टीम बहुत आसानी से हार नहीं मानती इसलिए खेल का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है। और मैच अपने अंतिम ओवरों तक जाता है।

देखते है 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला और सपोर्ट करते है अपनी टीम को

यह भी पढे: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट, भारतीय टीम,

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच जो सेमी फाइनल का पहला मैच था जो भी टीम जीतती है वो फाइनल खेलती है, यह मैच बहुत ही रोचक रहा, इस मैच में सभी खुलड़ियों का पर्दशन बेहद शानदार रहा और यह मैच हम सभी के लिए यादगार बन गया।

इस मैच को जितने के बाद हमारे जो जख्म थे अब कुछ काम हुए है शायद क्युकी हर ज्यादातर हम नाक आउट मैच में ऑस्ट्रेलिया से ही हारे है।

और हमारा 2023 का वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हम भूल ही नहीं प रहे थे, हर बार हमे वर्ल्ड कप के मैच याद आते है जैसे ही ऑस्ट्रेलिया हमारे सामने आती है, पाकिस्तान से हारना फिर भी एक बार सह पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारना अब बर्दास्त ही नहीं हो रहा था।

इस बार भी चैम्पीयन ट्रॉफी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना सेमी फाइनल में हुआ जो हमे कई बार रुला चुकी है जिसकी वजह से वो दर्द बढ़त ही जाता है जब भी ऑस्ट्रेलिया हमारे सामने आती है। हम सभी के भीतर डर का माहौल बन जाता है, लेकिन इस बार हम बेखौफ थे, इस बार हम ऑस्ट्रेलिया को रौंदना चाहते थे, और बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा हमने चाहा

लेकिन इस बार हम हर एक डिपार्ट्मन्ट में बेहतर थे, चाहे वो हमारी बेटिंग हो, फील्डिंग हो या या फिर हमारी बोलिंग ही क्यू न हो, हम पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़कर यह तक पहुचे थे।

इस बार हम ऑस्ट्रेलिया को जितने नहीं देना चाहते थे लेकिन हमारे मन में बहुत घबराहट थी, पिछला जो मैच था हमारा न्यूज़ीलैंड के साथ हम सभी फेन्स तो यही चाह रहे थे की हम हार जाए और ऑस्ट्रेलिया हमारे सामने ही नहीं आए।

लेकिन इस बार होनी को कुछ ओर ही मंजूर था हमारे जख्मों को मरहम लगाने का वक्त थे कल का हम ऑस्ट्रेलिया से मैच जीत अपने आपको खुश देखना चाहते थे। और वही हुआ हमने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

हर और जीत का जश्न था, जीत की खुशी लहर थी हर और जो हमारे भीतर दौड़ रही थी।

यह भी पढे: क्रिकेट, भारत और पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2019,

असफलता को स्वीकार

असफलता को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है, जब आप किसी चीज के लिए जी जान से मेहनत करते हो ओर उसको पाना चाहते है, लेकिन उसको हासिल करने में आप सफल नहीं हो पाते तब आप बहुत टूट जाते है, उसके बाद आपको कोई और रास्ता भी नहीं दिखता, अब उस रास्ते से वापस आना मुश्किल हो जाता है।

मेरे साथ भी कुछ इसी तरह से हो रहा है, मैं अपनी असफलता को पचा नहीं पा रहा हूँ, और अब मैं काफी पीछे हो चुका हूँ, मेरे सभी रास्ते लगभग बंद हो चुके है। अब वो रास्ते कैसे खुलेंगे यही सोचना है, लेकिन अब सोचने का नहीं करने का वक्त है, और वो भी बहुत कम समय में क्युकी अब खर्चे के लिए पैसे चाहिए जो मेरे पास बिल्कुल भी नहीं है।

कैसे सबकुछ होगा और कैसे मैं कर पाऊँगा मुझे इसी बात की चिंता हो रही है।

क्या अब मैं नौकरी की तरफ रुख करू या कुछ और करू मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा है, क्योंकि बिजनस करने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं बचे, बात सिर्फ अब बिजनस की नहीं है मेरे पास अपने घर खर्च के लिए भी पैसे नहीं बचे, मैंने अपने सारे क्रेडिट कार्ड , सैविंग, ओर जो भी कुछ भी था वो सब खत्म हो गया है। इसलिए बिजनस भी कुछ नहीं कर सकता अब सिर्फ नौकरी ही एकमात्र रास्ता दिख रहा है, लेकिन नौकरी भी मुझे कौन देगा जब मेरे पास कोई अनुभव नहीं है।

मैंने पिछले साल मई में अपनी किताबों की दुकान को छोड़ा था, की अब मैं फूल टाइम ब्लॉगिंग करूंगा, और मैंने यह फैसला लिया था की अब मैं सिर्फ लिखूँगा इसके अलावा कुछ और नहीं करूंगा, मैंने शुरुआत भी अच्छी करी ओर मैं लगातार लिख रहा था, लेकिन परिणाम मेरे अनुसार नहीं आ रहे थे, धीरे धीरे समय बीत रहा था जिसकी वजह से मुझे अपने ऊपर ही शक होने लग गया था, की मैं कोई गलती तो नहीं कर रहा हूँ, इसलिए मैं स्वयं को जाचता रहता था।

लेकिन 8 महीने बीत गए कोई प्रोग्रेस नहीं दिखी, और अब घर में कुछ परेशानी भी आने लगी जैसे की भाई को मेडिकल प्रॉब्लेम की वजह से समय और ध्यान सारा उधर ही केंद्रित हो गया, जिसके चलते अब मैं अपने कार्य पर फोकस नहीं कर पा रहा था।

यही सब सोच कर मन में घबराहट हो रही है, ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं बनी, लेकिन कुछ भी पहली बार ही होता है, जब इसमे मैं फंसा हूँ तो निकलूँगा भी बस यही एक सकारात्मक सोच मेरे मन में चलती है।

कुछ न कुछ तो कर ही लुँगा ऐसा मेरा विश्वास है, इसलिए अभी तक मैं इंतजार कर रहा था, लेकिन वो इंतजार अब खत्म हुआ कुछ किया जाए वो वक्त शुरू हो चुका है, क्या करू ओर क्या नहीं यह बात अभी तक नहीं समझ आ रही है मुझे इसलिए अब मैं बिल्कुल रुक चुका हूँ।

असफलता को स्वीकार मैं कर चुका हूँ लेकिन अब ऐसा लगता है काफी देर हो गई है, फिर से वापस मुझे उसी ओर लौटना होगा , जो मैं छोड़कर आया था ओर फिर कुछ करना होगा।

यह भी पढे: समाधान एक सूत्र, लक्ष्य की होगी प्राप्ति, एक निर्धारित समय,

फररे

फिल्म फररे इस फिल्म के नाम से ही लगता है की स्कूल या कॉलेज में चीटिंग करने के लिए फररे चलाए जा रहे है।

फिल्म की कहानी : रॉनित राय जो एक ऑर्फन चलाता है। उसमे एक स्टूडेंट बहुत ही ब्राइट होती है। एक लड़की जो ऑर्फन होती है, जो बहुत ब्राइट स्टूडेंट है, उसे एक बेस्ट स्कूल के लिए अड्मिशन मिलता है। ओर स्कूल में यह लड़की कुछ लोगों को चीटिंग करती है, उसके लिए इनको पैसे मिलते है।

फिलहाल इस फिल्म को देखकर ही नेगेटिव एनर्जी मिल रही थी इस फिल्म से, कोई किसी का इस्तेमाल करके उसको फेक देना चाहता है तो कुछ आजकल की फिल्मों में नंगापन तो बहुत आम हो गया है।

अमिर ओर गरीब की खाई कोई नहीं पूरी कर सकता , बहुत ही बेकार फिल्म है जिसमे कोई पढ़ना नहीं चाहता इस तरह की हरकते दिखाई जा रही है, क्या ही सिखाएंगे ये फिल्म वाले किसी को इस तरह की हरकते सीखा रहे।

ना ही इन लोगों को अपनी गलती पर कोई पछतावा है ओर ना ही किसी बात का एहसास की वे क्या कर रहे है, इसलिए इस प्रकार की फिल्मों को प्रेरणा स्रोत नहीं बनाना चाहिए, बल्कि ऐसी फिल्मे ही नहीं बन्नी चाहिए, जो हमारे समाज को दूसरी दिशा में ले जा रही हो।

सिर्फ पैसा ही सबकुछ है क्या? आज की दुनिया में सिर्फ पैसा ही पैसा हर कोई पैसा ही चाहता है।

पैसे के लिए लोग कितना भी गलत करवा सकते है, ओर कर सकते है, यह लोग किसी भी हद्द तक गिर सकते है, पैसा ना हो तो किस तरह की जिंदगी जीनी पड़ती है एक गरीब को, गरीब आसानी से पैसा नहीं काम सकता, ओर आमिर एक बार बनना उसके बाद वो सिर्फ ओर आमिर ही बनता है उसके बाद नीचे नहीं आता यदि उसने खुद ही कोई गलती ना की हो तो।

यह भी पढे: फादर ऑन रेंट, उलझ, ताली सीरीज,

मेट्रो स्टेशन

आपके लिए कौनसा मेट्रो स्टेशन महत्वपूर्ण है? और क्यो ? यह एक बहुत ही अच्छा सवाल है जिससे आपको पता चलता है की आप जब किसी जगह पहली बार जाते है तो आपको कितना अजीब और नया सा लगता है ओर जैसे जैसे आप उस रास्ते पर हर रोज जाने लग जाते है, तो वह रास्ता भी आपका मित्र बन जाता है, पहली बार तो आप किसी से रास्ता पूछते है लेकिन जब आप उसी रास्ते के आदि हो जाते है, तो वही रास्ता आप दूसरों को बताने ओर समझाने लग जाते है, क्युकी अब वो रास्ता आपको याद हो गया है, यही रास्ता आपका हर रोज का सफर हो गया है।

हम सभी हर रोज घर से ऑफिस , दुकान , स्कूल, कोचिंग, घूमने आदि इत्यादि अनेक कार्य के लिए घर से निकलते है, घर के पास वाला मेट्रो स्टेशन और गंतव्य स्थान उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है, क्युकी हर रोज हम वही से अपना सफर तय कर रहे है। हमारे कदम खुद ही उस रास्ते की ओर चलने लग जाते है।

उस रूट से हम बहुत फैमिलियर हो जाते है, यह हमारा रास्ता बन जाता है, पहली बार इस रास्ते पर जाने में हिचकिचाते है, लेकिन जब हर रोज जाने लग जाते है, तो वह रास्ता आदत में आने लग जाता है, उस रास्ते पर मिलने और जाने वाले लोग भी आम लगने लग जाते है, यदि हम किसी अंजान जगह चले जाए तो हमे पहली बार तो अजीब लगता है, लेकिन जब दूसरी बार जाए तो सब ठीक हो जाता है। फिर उसी जगह जाने में कोई दिक्कत ओर परेशानी नहीं आती, फिर घबराहट नहीं होती, फिर उस सफर के लोग अनजान नहीं होते, अब सफर की आदत हो जाती है, उस सफर को अब बहुत उत्सुकता से भी नहीं देखते और बस उस रास्ते पर चलते जाते है।

यह भी पढे: सफर रोज मेट्रो का, दो दोस्त मेट्रो में, दिल्ली मेट्रो में शराब

यू लाइक सैम्पल पेपर

यू लाइक सैम्पल पेपर एक लंबे समय से हम सबकी पहली पसंद रही है क्युकी इसमे अभी तक कोई गलती नहीं देखा गई , भाषा बहुत ही उत्तम है और बहुत ही साधारण शब्दो में समझाया गया है, जिससे की सभी को समझ में आ जाए, चाहे वो बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ते हो या फिर किसी प्राइवेट स्कूल में ये सभी के लिए समान काम करता है।

यू लाइक हमेशा से ही बेहतरीन प्रश्नों को छटकर लता है इसमे वो चुनिंदा प्रश्न होते है जो अधिकतर इग्ज़ैम में देखे गए है। और कई बार तो जो हम पढ़ते है वही प्रश्न इग्ज़ैम में आ जाते है जिसकी वजह से भी यू लाइक सैम्पल पेपर बच्चों की पहली पसंद बन जाता है, यू लाइक पब्लिशर इस बात का दावा नहीं करते की इसी में से प्रश्न आएंगे परंतु परीक्षा में आने वाले प्रश्न अधिकांश यू लाइक में से देखे गए है जिसकी अजह से बच्चे यू लाइक ही लेना पसंद करते है।

हर एक चैप्टर को अच्छे से समझाया गया है इसमे लघु, अति लघु , लंबे , पैराग्राफ, आदि सभी प्रकार से इसमे प्रश्न उत्तर दिए ओर साथ ही साथ एनसीईआरटी के प्रश्न और उत्तर भी इसमे दिए हुए है।

एक यू लाइक का सैम्पल पेपर किताब जैसा आता है ओर दूसरा जिसमे सिर्फ प्रैक्टिस के लिए कुछ पेपर सेट दिए जाते है जिनकी प्रैक्टिस करके छात्र को पेपर किस तरह से आता है, वो समझ में आ जाए ओर जब इग्ज़ैम हाल में छात्र पेपर देने के लिए बैठे तो उसे इस बात की समझ हो की पेपर किस तरह का ओर किस पैटर्न में आता है इस बात को सैम्पल पेपर की सहायता से अच्छी तरह से समझाया गया होता है।

साथ पिछले वर्षों में जो प्रश्न आ चुके होते है उनका भी शामिल किया जाता है क्युकी वह प्रश्न बहुत ही महतवपूर्ण होते है, जिनका पेपर में आने की संभावना होती है।

यह भी पढे: पढ़ाई क्यों जरूरी है, शिक्षा का संस्कार, छात्रों के लिए

जीवन का मिश्रण

जीवन का मिश्रण हो थोड़ा-थोड़ा कुछ कुछ रोना तो फिर हो बहुत हँसना और सब बातों के लिए जो भी मिला है, उसके प्रति धन्यवाद का सदा भाव यही रहे जीवन खूबसूरत कहानी ।

जीवन में दुख एक सच्चाई है,
लेकिन कितना लेना है
हमपर जग के मनुष्यों ने यह बात सिखाई ।

खूब खूब हँसना जीवन की सुंदरता ….
सदा बहती रहे हँसने की सरिता ।

जो भी मिला इस जीवन में उसके प्रति स्वीकार तथा धन्यवाद का भाव ….
अपना रास्ता खोजिए पहुँचिये अपनी मंजिल की ओर
मंजिल तक खो जाएँगे सारे अभाव, सदा रहेंगे हम पूर्ण भाव में

जीवन का मिश्रण ऐसा होना चाहिए की सदा सुख ओर दुख की चिंता ना हो मन में और जीवन आज में अभी ही चलता रहे, ना कल की फिक्र हो और ना बीते हुए पर कोई गम सदा रहे मौज में बस यही तराना गुनगुनाए हम।

यह भी पढे: हमारा जीवन, जीने का अंदाज, जिंदगी बस इसी तरह, सुकून की जिंदगी,

मैं लिखता हूँ

मैं लिखता हूँ, जिसके लिए मैंने एक डोमेन ले रखा है ओर उसके साथ ही मैं सर्वर का इस्तेमाल भी करता हूँ, ओर मैंने वेबसाईट भी बनवाई है, अब जब मैं लिखता हूँ तो यह मेरा शोक है, मैं पैसा कमाने के लिए भी लिखने लगा, लेकीन मुझे उस तरह से लिखने में कोई अच्छा नहीं लगा कभी लिखना ओर कभी नहीं लिखना यही सब चलता है, जब तक लिखने का मन ना करे तब तक मज़ा नहीं आता लिखने का ओर फिर जब आप लिखते हो की लोगों को पसंद आए तो फिर आप अपने लिए लिखना छोड़ देते हो, मैं अपने शोक के लिए लिखता हूँ।

मुझे लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं लिखता हूँ किसी को मेरा लिखा हुआ पसंद आता है या नहीं इस बात के लिए नहीं लिखता बस मन के विचार पन्नों पर उतार देता हूँ।

अपने मन की बात को बस पन्नों पर उतार देना मेरे लिए बहुत सुकून की बात है मुझे लिखने के लिए पैसे की जरूरत नहीं है, लेकिन पैसा जीने के लिए जरूरी हो चुका है, बस इसी कारण से लिखने से कुछ पैसा मिले तो बेहद अच्छा था लेकिन ऐसा कुछ अभी तक नहीं हुआ, लेकिन संभवत आगे हो पाएगा इसी उम्मीद में इस तरह से काम करता रहूँगा, हाँ मैं लिखूँगा लेकिन अब सिर्फ अपनी मनपसंद से अब मैं उस तरह से नहीं लिख पाऊँगा जिसको लिखने से मैं पैसों के पीछे भागना शुरू करू ऐसा नहीं करना मुझे, मुझे सिर्फ लिखना है ओर वो भी दिल से, अपने विषय पर वैसे तो मैं किसी भी विषय पर लिखना शुरू कर देता हूँ, जब कुछ लिखने का मन करता है तो लिख लेता हूँ, जब नहीं करता तो बस वही रुक जाता हूँ।

लिखने ओर ना लिखने का सिलसिला बस यू ही चलता रहता है। कभी बहुत सारा लिख लेता हूँ तो कभी बस यू ही रुक जाता हूँ जब मैं कुछ भी नहीं लिख पाता हूँ।

यह भी पढे: लिखता हूँ, मेरी दिनचर्या, लिखने का मन, क्या करता हूँ मैं,

आपके फैसले

जब आप गिरने लगते हो तभी वो समय होता है, जब लोग आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है और आपके फैसले पर भी, और उन लोगों को लगता है की यह कुछ नहीं कर सकता अपनी जिंदगी में, बस खुद को ओर दूसरों को बेवकूफ बना रहा है। यह व्यक्ति दूसरों को सलाह तो देता है,

परंतु खुद के लिए कुछ नहीं कर पाया, जब तक आप कुछ नहीं बनते तब तक लोग इसी तरह से आप पर ताने कसते है, और आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते है साथ यह साबित करने में लगे रहते है की आप किसी लायक नहीं है।

जब आप किसी भी दिशा में सफल नहीं हो रहे हो, तब आपको इसी प्रकार से बहुत सारी हिदायते मिलती है।

इसके साथ ही समय को खराब ही कर रहा है। इसी समय आपका विश्वास भी टूटने लगता है, और हो सकता है की आप अब कुछ गलत निर्णय ले लो लेकिन यही आपकी समझदारी का समय है।

लेकिन आपके लिए यही वो समय होता है जब आप दूसरों से मदद मांगे बिना ही कुछ बनकर, कुछ करके दिखाए, जिससे लोगों को आप गलत साबित कर पाए क्युकी यही वो समय है जब आप उनका दुगना भरोसा जीत सकते है, ओर यदि आप सफल नहीं होते जो लोग बचे है वो भी आपको धीरे धीरे छोड़ देंगे।

आपके फैसले आपको फर्श और अर्श पर रखते है, आपके जीवन के परिणाम आपके फैसले पर ही निर्भर करते है, जिस तरह के आप फैसले लेते है उसी तरह से आपका जीवन भी चलता है, आपके फैसले आपके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले की बार सोचे जल्दबाजी में लिए गए फैसले भविष्य में बहुत क्षति करते है। इसलिए जब तक आपको अपने फैसलों पर पूरा भरोसा न हो तब तक कोई फैसला ना ले।

यह भी पढे: फैसला, असफलता को स्वीकार,

विश्व पुस्तक मेला

विश्व पुस्तक मेला जहां हर साल हजारों लोग अपनी पुस्तकों की प्रदशनी करते है, हर बार की तरह यहां बहुत सारे प्रकाशन और व्यापारी इस पुस्तक मेले में अपनी पुस्तकों की प्रदर्शनी करते है।

जैसे जैसे हम डिजिटल युग की और बढ़ रहे है पढ़ने वाले की संख्या कम होती जा रही है, यह एक आम बात है और ऐसा होना निश्चित ही है, यदि हम समय के साथ स्वयं को नहीं बदलते तो समय ही हम एक दिन बदल देगा। और हम उस समय, समय के दौर से बाहर हो चुके होंगे।

फिर दुबारा उस स्थान पर फिट होना बहुत मुश्किल होगा इसलिए हमें समय के साथ साथ बदल ही जाना चाहिए।

जैसे ही यह आर्टिकल मैं लिख रहा था सामने एक अंकल बैठ कर बहुत पुरानी किताब ही पढ़ रहे थे टूटी दीवारें जिसका पब्लिशर मीरा पॉकेट बुक्स है। मन तो कर रहा था कि एक तस्वीर की जाए लेकिन बिना उनकी अनुमति कैसे तस्वीर लु बस यही सोचकर रुक गया वो मेरे बिल्कुल सामने वाली सीट पर बैठे थे, और उनको देख बहुत मेरे मन में प्रसन्नता थी जहां हम डिजिटल युग की बात करने जा रहे है वहीं किताबों को स्पर्श करने का आनंद ओर अनुभव कुछ और ही होता है जब आपके हाथों में किताब होती है और आप उसको पढ़ते है तो आप किताब में पूरी तरह से खो जाते है।

मैं अपने मन को रोक नहीं पाया और मैंने उनकी एक तस्वीर ले ही ली बिना चेहरे की।

आज मैं दिल्ली विश्व पुस्तक मेला लगा है जिसमे मैं जा रहा था जहां मैं पिछले 20 वर्षों से जा रहा हूं। बचपन से ही मुझे पुस्तकों से लगाव रहा है। मुझे लाखों किताबें एकसाथ देख ऐसा लगता है कि मैं उन सभी पुस्तकों को पढ़ रहा हूं।

एक किताब ही होती है जिसके साथ आप बहुत सारी बातें कर सकते हो अपने मन की, वो आपकी मनपसंद की बाते आपसे करती है।

आज मैंने विश्व पुस्तक मेले बहुत सारी किताबे देखी ओर अलग अलग जगह गया कुछ नई चीज़े तो कुछ पुरानी चीज़े भी देखने को मिली हर वर्ष हजारों किताबे छपती है, हर रोज एक नया लेखक भी आ जाता है, और बहुत तो पुराने लेखक ही किताबे लिखते रहते है।

सपना बुक हाउस
सपना बुक हाउस