अचारी बा

“अचारी बा” एक हिन्दी फिल्म है जिसे सभी वर्ग के लोग देख सकते है, यह एक पारिवारिक फिल्म है, इस फिल्म में अचार का मूल्य उन पारिवारिक रिश्तों के तौर पर दर्शाया गया है, जो कुछ खट्टे , कुछ मीठे, कुछ तीखे है।

नीना गुप्ता, वत्सल सेठ, कबीर बेदी, मनासी रच आदि।
फ़िल्म की लम्बाई: 1 घंटा 38 मिनट
कहाँ देखे: जिओ हॉटस्टार
निर्देशक: हार्दिक गज्जर

किरदार का चुनाव: किरदारों का अच्छा चुनाव फिल्म को ओर भी बेहतर बना देता है फिर यह बात दर्शकों को पता होती है की इस फिल्म को देखने समय की हानी नहीं होगी, कुछ अच्छा व बेहतर ही मिलेगा।

और जिस फिल्म में नीना गुप्ता हो उसका फिल्म का रंग और रूप अलग हो ही जाता है, गुजराती स्टाइल में नीना गुप्ता की कॉमेडी बहुत ही अच्छी है, नीना गुप्ता एक 65 वर्ष की महिला की भूमिका निभाती है, जिनके पति का बहुत पहले ही निधन हो गया था और वह एक आचार का व्यापार करती है, जिनका बेटा केतन ( वत्सल सेठ ) जिसकी परवरिश व बहुत अच्छे से करती है।

इस फिल्म में केतन अपनी माँ को छोड़कर मुंबई रहने लग जाता है, और कई सालों बाद अपनी माँ को याद कर मुंबई बुलाता है, वही जयेशनी ( नीना गुप्ता ) की कहानी एक नया मोड लाती है, उन्हे समझ आने लगता है की उनके बेटे ने उसको किसलिए बुलाया था, कहानी और अच्छी होने लगता है, जयेशनी और केतन के डॉग जिसका नाम जेनी होता है उससे गहरी दोस्ती हो जाती है। अब डॉग का नाम जेनी क्यू रखा यह भी आप फिल्म देखकर ही जानिए सारी कहानी यदि मैं आपको बता दूंगा तो फिल्म का मज़ा कैसे आएगा।

आप “अचारी बा” फिल्म देखिए जिओहोत्सतर पर यह फिल्म सिर्फ 1 घंटे 38 मिनट की है और पूरी फॅमिली के साथ यह फिल्म आपको अच्छी लगेगी, क्युकी आजकल सभी फिल्म परिवार सहित नहीं देखी जा सकती लेकिन यह फिल्म आप पूरे परिवार संग देखते सकते है इसमे हसी मजाक , और भरपूर प्यार व रिश्ता बिल्कुल आचार की माफिक है, और फिल्म देखने के बाद कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताए की फिल्म आपको कैसी लगी।

यह भी पढे: उलझ, फादर ऑन रेंट, फररे,

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *