स्वयं को नही रोकना

स्वयं को नही रोकना, देना सदा अपना सर्वोत्तम ।
चाहे नहीं देता सामने वाला श्रेय नहीं रोकना अपने कदम ।

आपके बढ़ाए अच्छे कदम उदाहरण समाज का वो दर्पण ।
ये असल जीवन जीने का नियम , देने का भाव का समर्पण ॥

स्वयं को नही रोकना, देना सदा अपना सर्वोत्तम ।
चाहे नहीं देता सामने वाला श्रेय नहीं रोकना अपने कदम ।

खुद को बनाएं सितारा, चमकें आसमान में,
जीवन के हर मोड़ पर स्वयं को गुरुत्वाकर्षक बनाएं।

सोचो न कभी अधीन, हकदार हो तुम उच्चताओं के,
अपने सपनों को पूरा करो, ना हो कभी थमते कदम।

जगमगाते रहो आप, अपने आत्मविश्वास की रौशनी में,
चाहे हों न रहे उपलब्धियाँ, अपने हौसलों को न टूटने दो।

आगे बढ़ो सदैव, ना रुकना अपने सपनों के आगे,
प्रशंसा का पर्दा तोड़ो, अपने जीवन के रंग बिखेरो।

जीवन की राहों में जब भी थक जाओ,
खुद को याद दिलाओ, अपने संकल्प को जगाओ।

स्वयं को कभी भी नहीं रोको, अपनी उच्चताओं को छू लो,
चाहे नहीं मिले श्रेय, अपने कदमों को थामो।



Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *