धन सम्पदा ओर समय

धन सम्पदा ओर समय में अंतर….
धन सम्पदा हो सकती ज्ञात लेकिन
कितना बचा समय अज्ञात कभी भी
हो सकते छूमंतर ॥

समय सबसे मूल्यवान…
सदा करे समय का सम्मान,
समय हे तभी उपयोग धन सम्पदा ओर समय
की भी पहचान ।

2. सभी अपने
बात ये हृदय की…..
बाक़ी कुछ व्यक्ति विशेष
नहीं मिल पारे बात यह
पते की ।

ख़ुशियों के फूल सदा
खिले मित्रों के हृदय में….
हृदय का सही संचालन
हो ध्यान रखें समय समय में ।

3. चरित्र की भूमिका वृक्ष समान
प्रतिष्ठा यश सम्मान उस वृक्ष की छाया ।
चरित्र हो इतना सबल प्रबल
प्रतिष्ठा यश सम्मान की बरसेगी माया ।

4. ज्ञानी होने से शब्द आते समझ…..
अनुभवी को ज्ञान मिलता सहज ।
ज्ञान जब होता परिष्कृत…
आभाओ से सब होता सुशोभित ।

अनुभवों की जलाये रखो मशाल….
जीवन जीयो बिंदास खुशहाल ।
अर्जित ज्ञान को कसोटी पे कसना….
पूरा होगा खुली आँख से देखा सपना ।

5. प्रसन्नता में विघ्न हे अधिक सोच विचार….
वेसे ही जीवन के पल हे कुल चार ।
करने कहने से पहले सोचना अच्छी बात…
इस बात की अधिकता आफ़त की बरसात ।

सोच की दिशा सदा हो न्यायुक्त….
सुने सबकी लेकिन विचार हो स्वतंत्र मुक्त ।
फिर अधिक सोचने की नही आवश्यकता…
इतनी हो जीवन में सुदृढ़ संग परिपक्वता ।

यह भी पढे: समय का अवरोध नहीं, तुम्हारा खुद का समय, अच्छा समय आएगा, समय बीत रहा है,



Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *