एक सुस्ती भरा दिन यूं ही बीत चला गया जिसका पता भी नही चला, आज पूरे दिन रजाई में लेटा और बैठा रहा फिर क्या था बस मैं अपने ही ख्यालों में कही गुम रहा कुछ विचार आए और कुछ नही, लेकिन मैंने किसी भी विचार पर कोई कार्य नहीं किया क्युकी मैं पूरा दिन सुस्ताना ही चाहा रहा था।
सुस्ती शारीरिक थी लेकिन दिमागी कतई भी नही कभी उठ बैठ जाता और अपनी स्पाइरल वाली नोटबुक में लिख देता बस आज यही किया क्युकी आज कही जाना तो नही था सप्ताह के आखिरी दो दिन दिल्ली बंद है, और जब सबकुछ बंद ही है तो फिर जाकर फायदा भी क्या, बस यूही इधर उधर घूमकर वापस आ जाता और बिना किसी मतलब मैं अपना समय सड़कों को नापने में लगाता इसलिए मैं कही गया नहीं बस घर पर रहा।
कुछ विचारो पर कार्य किया और कुछ नही
कुछ विचार बहुत जरूरी थे और कुछ का कोई मतलब नहीं था , कुछ ऐसे विचार थे जिनसे 2022 को प्लान करना था और कुछ ऐसे जिनको दिमाग से हटाना था
लगातार विचारो से खेलना मेरी आदत बन गई है हां मुझे व्यायाम करना कोई खास पसंद नही है लेकिन अपने विचारो को देखने में नही संकुचता तनिक भी
यह आज सुस्ती भरा दिन आज ऐसे ही खतम होने लगा था तो सोचा कुछ लिख देता हूँ वैसे कुछ खास नहीं था बस यही की विचारो को देखना , पढ़ना , समझना , जानना अत्यंत है जरूरी क्युकी इन्ही से बनती जिंदगी पूरी
अपने विचारो को यूं ही मत बिगाड़े इन्हे बस सवारे, और इन विचारों से कुछ बेहतर कल का निर्माण करे।
यही था आज का विचार चलता हूं सुस्ताता हूं फिर आता रहूंगा बार बार मिलूंगा आपसे यही हर बार
यह भी पढे: मेरी दिनचर्या, रविवार का दिन, रविवार वाला दिन, चाय की तलब,
Good job