भारत और पाकिस्तान

बड़ा दिन, बड़ा मंच है, जिसका लोग सालों भर इंतजार करते है, वर्ल्ड कप जीतो या नहीं जीतो लेकिन आप वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच जरूर जीतो इस बात का टीम भारत पर बहुत प्रेशर रहता है ओर अधिकतम लोगों की यही सोच रहती है की पाकिस्तान से जरूर जीतो चाहे आप वर्ल्ड कप जीत कर लाओ या नहीं, इस मुकाबले का इतना शोर मचता है की आप दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन आपके पास ये खबर पहुच ही जाएगी की आज भारत और पाकिस्तान का मैच है, इसी के साथ ही आज भारत ने टॉस जीत लिया था लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

आज पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी ओर ऐसा लग रहा था की पाकिस्तान आज अपनी पारी को अच्छे नंबरों के साथ समाप्त करेगी, पाकिस्तान के एक समय पर 157 पर 2 विकेट थे लेकिन 191 पर पहुचने पर पूरी टीम सिमट गई, जो बहुत अच्छा टोटल नहीं कहा जाता, यहाँ तारीफ करनी होगी भारतीय गेंदबाजों की जिन्होंने पूरी तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 3 विकेट के बाद गिरते ही घेर लिया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बिल्कुल भरा हुआ था, हर कोई आज नीले रंग में है नीले रंग को प्रोत्साहन देने के लिए 1.25 लाख आए है, मैदान में जो आज गूंज है भारत माता की जय के नारे हर तरफ गूंज रहे है, जीतेगा भारत भाई जीतेगा

भारत ओर पाकिस्तान अपने 2-2 मैच जीतकर आज तीसरे मुकाबले के लिए आमने सामने है आज जो भी टीम मैच जीतेगी वही टीम ज्यादा अंकों के साथ सबसे ऊपर होगी।  

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कडा मुकाबला होता है, यही उम्मीद रहती है की मुकाबला कांटे का ही होगा।

भारत की अच्छी शुरुआत लेकिन थोड़ी जल्दी शुभमन गिल की विकेट गिरी जो आज अपना पहला वर्ल्ड कप का मैच खेल रहे थे, उसके थोड़ी देर बाद ही विराट कोहली भी आउट हो गए। लेकिन उसके बाद भी रोहित शर्मा ओर श्रेयश अय्यर की पारी ने जीत दिल दी, ओर 192 के रन के स्कोर को भारत ने आसानी से प्राप्त कर लिया।

भारत आज विश्व कप में आठवी बार जीत गया जबकी पाकिस्तान भारत से विश्व कप में एक बार भी मैच नहीं जीता पाकिस्तान , श्रेयश एयर की हाफ सेंचुरी बनी

भारत ने 30.3 बाल में यह मैच जीत लिया जिसके चलते अब भारत पहले नंबर पर आ गई है।

यह भी पढे: एतिहासिक पारी, हासिम अमला, जसप्रीत बुमराह, क्रिकेट, भारतीय टीम,

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *