दुकान में समान

आपकी दुकान में समान कितना है इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता, क्युकी जब आपकी दुकान पर कोई ग्राहक आता है तो वह यह कहकर चला जाता है, कुछ तो रखा करो दूर जाना पड़ता है यह समान लेने के लिए

क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है आपकी दुकान समान से भरी हुई है लेकिन फिर ग्राहक जो माँगता है वो आपके पास नहीं होता, और ग्राहक वहाँ से लौट जाता है।

आप किसी भी प्रकार की दुकान चला रहे हो लेकिन यदि आपके पास पूरा समान नहीं है तो ग्राहक लौटेगा ही, इसलिए हमे अपनी दुकान में समान को भरपूर मात्रा और किस्म के हिसाब से रखना चाहिए।

यदि आप किताबों का काम करते है और एक ही प्रकार की किताब का काम करते है तो आपको उस तरह की लगभग सभी पुस्तकों में अपनी दुकान पर रखना चाहिए, जिसमे कोई कमी नहीं आनी चाहिए, हो सकता है उस किताब मांग बहुत धीमी हो परंतु ग्राहक यह सोचकर नहीं आता की उस किताब की मांग धीमी तो मैं नहीं जाता उस व्यक्ति को तो वो किताब पद्धनी है इसलिए उसे वह किताब चाहिए ही, यदि वो आपके पास नहीं है तो वह ग्राहक अब कही और जाएगा ही।

आज का समय बिल्कुल भी उस तरह का नहीं है जब ग्राहक समान का इंतजार करे, अब ग्राहक 1-2 दिन भी नहीं ठहरता उसे अब समान तुरंत ही चाहिए होता है, आजकल तो घर का समान तो सिर्फ कुछ मिनटों में ही उपलब्ध हो जाता है, यदि आपके पास नहीं है तो ग्राहक या तो दूसरी दुकान पर चला जाएगा नहीं तो online ऑर्डर कर देगा, इसलिए आज के समय में समान हमारे पास उपलब्ध होना चाहिए, जिससे की आपकी बिक्री बढ़ती रहे क्युकी जब ग्राहक को उसी जगह पर समान मिल जाता है तो वह दुबारा भी आपके पास उम्मीद से आता है की आपके पास समान मिल जाएगा, नहीं तो यह सोचकर नहीं आएगा की इस दुकान पर समान तो कभी मिलता नहीं है फिर जाने का क्या फायदा।

इसलिए दुकान अब प्रतिस्पर्धा वाला कार्य हो चुका है और अब पहले के समय से भी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है, पहले सिर्फ आसपास की दुकानों से ही प्रतिस्पर्धा होती थी लेकिन आजकल अनलाइन पर समान बेच रहे दुकानदारों से मुकाबला होता है, और इसके साथ साथ बड़े बड़े व्यापारी बड़ी बड़ी दुकान खोलकर सामान को सस्ता बेच देते है जिनसे पप्रतिस्पर्धा का स्तर और अधिक हो गया है, जिसमे बहुत सारी चुनौती आती है। और छोटा व्यापारी बेचारा छोटा ही रह जाता है।

जैसे की मूल्य स्पर्धा, घर बैठे समान ग्राहक को मिल जाना, समय पर समान का मिलना, बहुत सारे चुनाव भी उन्हे online में मिल जाते है, व समय की बचत भी होती है।

यह भी पढे: दुकानदार का जीवन, इंतजार क्या है, लोन से छुटकारा पाए,

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *