असम्भव याद रखना

जो आज लग रहा असम्भव याद रखना उसकी आपने भविष्य में
सुनानी हे कहानी….
असम्भव को संभव करने का अथक अथस प्रयास कीजिए तो कहानी होगी सुहानी ।

जीवन ऐसा जीया जाए जिसकी चर्चा हो धरती आकाश….
प्रयास इतने ऊँचे जितना पर्वत पवित्र कैलाश ।

जो आज लग रहा असम्भव,
असम्भव याद रखना उसकी आपने भविष्य में।
सुनानी है कहानी,
असम्भव को संभव करने का अथक अथस प्रयास।

जब दुःख की घड़ी संभाले,
और आगे बढ़ने का वचन लें।
जो दृढ़ता से तैरे,
वो ही असम्भव को प्राप्त करें।

कभी न छोड़े हौसलों को,
जीवन की मुसीबतों में भी।
मन में दृढ़ निश्चय रखे,
असम्भव को जीत लें आप ही।

जो आज अज्ञात लगे,
कल उन्हें हकीकत बनाएं।
अथक प्रयासों से सुखी हों,
असम्भव को साकार कराएं।

जीवन की राहों में चलते,
हमेशा प्रगति का मार्ग चुनें।
जो आज लग रहा असम्भव,
उसे हम आपने भविष्य में सुनाएं।

यह भी पढे: असम्भव बात, असंभव को संभव, चुनौती, कल किसने देखा, कर्म से भाग्य,

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *