पता नहीं मुझे

पता नहीं मुझे कैसे मेरी ओर तुम्हारी बाते हो जाती है, कुछ तो बात है हम दोनों के बीच जो कभी अधूरी रह जाती तो कभी पूरी हो जाती है, हम दोनों ना जाने किसलिए मिले, कौनसा था तार जो हम दोनों को जोड़ रखा था, कितनी दूरिया हो जाती है फिर एक मोड पर आकार हम मिल ही जाते है, फिर उनही बातों को सिरा बनाकर हम आगे की और बढ़ चल चले जाते है।

तुझसे मिलना और बाते करना मेरी आदत सा था जो अब भी छूटा नहीं लगता क्युकी करता हूँ तुझसे अब भी मैं बाते अपने ही ख्यालों में तेरे संग करता हूँ।

कुछ ऐसे ही बस तेरी यादों में डूब जाना चाहता हूँ, हर जगह से दूर हो जाना चाहता हूँ, कुछ ओर ना हो अब हम दोनों के बीच सिर्फ तेरे ही ख्यालों में अपने हर ख्याल को बिताना चाहता हूँ, खो जाना चाहता हूँ, तेरे ही सपने सजाकर तुम्हें अपनी आँखों में मुँदना चाहता हूँ।

क्या तुम भी मुझे अपनी यादों में रखना चाहती हो या फिर उन सभी यादों का भुलाना चाहती हो, जो सँजोई थी एक दूसरे के साथ रहकर उन यादों को कैसे तुम भुला दोगे, यह सोचकर भी मैं घबरा जाता है।

पता नहीं मुझे हम दोनों के बीच में कौनसा संबंध है, जो ना टूटता है ना जुड़ता है फिर भी हम दोनों का संबंध अटूट सा लगता है, उस अटूट से संबंध में हम दोनों को नहीं पता क्या नाम दिया उस संबंध ना कोई पता फिर भी होने को रिश्ता कहला रहा है।

कितनी भी दूर हम रहे लेकिन फिर भी जीवन में जब भी हम याद करते है एक दूसरे को तो मानो वो पल हिचकी से भर जा रहा है।

यह भी पढे: पता नहीं, बहुत सारा ख्याल, pta nahi mujhe, pta nahi main,

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *