कभी जल्दी तो कभी देर बस यही है समय का हाल
कभी आगे तो कभी पीछे साथ साथ तो कभी भी नहीं चल पाते हम
वैसे एक बात यह भी है कि क्या समय कहीं है भी या नहीं ?
मेरे विचार से समय कहीं नहीं है बस यह बात हम समझ नहीं पा रहे है और समय को बस हमने घड़ी , सूरज के उगने और ढलने , चांद के आने पर जाने , तारो के दिखने और ना दिखने से समझना शुरू कर दिया है इसके विपरित कुछ भी नहीं है यदि हम इस पृथ्वी पर ही देखे तो कहीं रात है तो कहीं दिन है किसी के लिए क्या समय है और किसी के लिए कुछ हम सभी के लिए समय एक सा नहीं है।
बस यह समय की दौड़ हमने खुद ही बना ली है, अपने लिए हम खुद को बांधे का रहे है इस समय की एक उलझन है, जिसे आप और मै समय चक्र मानकर जीवन को व्यतीत कर रहे है।
प्रतिदिन आपके मस्तिष्क में नए विचार आते है, नए विचारों की श्रृंखला उजागर होती है, नए नए दृश्य आपके सामने आते है, और बहुत सारी नई नई किर्याए होती है प्रतिदिन एक नया सवेरा और ढलती शाम है, जिसके परिणाम स्वरूप हम सभी यह बात कहते है कि समय , इस पहर , इस क्षण यह घटना घटी जिस पर हम चक्र बना देते है, उसी को हम सभी समय चक्र कहने लग जाते है।