बुरी स्थिति में संभले

बुरी स्थिति में संभले वही श्रेष्ठ…
समय अनुसार निर्णय क्षमता सर्वश्रेष्ठ ।

बुरे समय मे जो साथ दे वही परम मित्र….
बाक़ी दिख जाता किसका केसा चरित्र ।

किसी के बुरे समय पे ज़रूर दे साथ …
ओर कुछ नही ये ही सच्चा परमार्थ ॥

आवश्यकता किसी को कभी भी पड सकती…
दिख जाती मुसीबत में किसकी केसी हस्ती ॥

जब जीवन की लहरें बदल देती हैं दिशा,
और आगे के मोड़ पर लगता हो अँधेरा।

तब उठती है वही आत्मविश्वास की ध्वजा,
जिसका साथ देता है शक्ति और आशा।

बुराइयों से संघर्ष करते वही व्यक्ति,
मजबूती से खड़ा होता है हर अवस्था में।

उन्नति का मार्ग निर्णय करता है निपुणता,
जीवन के गहराईयों में चमकता है वह व्यक्तित्व का मंडन।

जब तूफानों की आँधी उठाती है धरती,
तो उसका सामना करता है वही निर्णयशील व्यक्ति।

क्योंकि बुरी स्थिति में होता है असली चरित्र का परिक्षण,
समय के साथ दिखता है उसकी सामर्थ्य की पहचान।

तो ना हारे हाथ उठाएं, ना हिम्मत हारें,
जीवन के दुःखों से उभरे वही दीर्घजीवी व्यक्ति।

बुरी स्थिति में संभले वही श्रेष्ठ,
समय अनुसार निर्णय क्षमता सर्वश्रेष्ठ।

यह भी पढे: समय के अनुसार, जिम्मेदारियां, परिस्थितिया, समय ओर स्थिति, कठिन परिस्थिति,

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *