Date Archives August 2023

गदर 2

किरदार गदर 2 : सनी देओल , अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा , सिमरत कौर , लव सिंह ओर मनीष वध्वा

सनी देओल ने कितनी ही हल्की फिल्म की हो लेकिन उनकी ऐक्टिंग बहुत शानदार रहती है, इनको देखने बाद तो यही लगता है, की ये ट्रक को भी उठाकर फैक देंगे जब गुस्से में होते है, फिर हथोड़े से पिटाई इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। और ऐसा ही कुछ दिखा सनी पाजी की गदर 2 में , कुछ भी कर सकते है सनी पाजी , उनके चेहरे को देखकर ही लोग डर जाते है वो जब गुस्से में होते है।

कुछ सीन ऐसे आते है, जहां आप खुद ही खड़े होकर चिल्लाने लग जाए आपका ऐसा मन करता है, सिनेमा हाल में लोग भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे, ये मोमेंट कैमरे में तो कैद नही कर पाया लेकिन लोगो का समूह खुद जोर जोर से भारत माता की जय , भारत जिंदाबाद था , जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा के नारे गूंजते रहे।

गदर 2
रिकार्ड तोड़ टिकट बुकिंग

फिल्म पहले हाफ में थोड़ी धीमी चलती है, लेकिन दूसरे हाफ में जोर पकड़ लेती है, फिल्म की कहानी को घुमाकर लाने में अनिल शर्मा को थोड़ी मेहनत करनी पड़ी है, लेकिन फिर भी अनिल शर्मा दम पूरा लगा नहीं पाए ऐसा लगता है, पहले हाफ में फिल्म आपको बांध नहीं पाती है , और आप सीट के साथ चिपककर बैठना पसंद नहीं करते।

गदर 2 का म्यूजिक जो गदर एक प्रेम कथा में मैजिक करता है, हमारे मन में अपने आप ही गानों में खो जाता था , लेकिन वो गदर-2 में नहीं दिखाई पड़ता, तो गानों का जादू भी हल्का है लेकिन उत्कर्ष शर्मा ओर सिमरत का एकसाथ एक गाना है जिसमे दोनों अच्छे लगते है।

यह फिल्म सिर्फ 90s की याद दिलाती है , जीते उर्फ उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग पहले हाफ में कुछ हल्की लगती है, लेकिन दूसरे हाफ में उनकी ऐक्टिंग बहुत बढ़िया हो जाती है इनको दुबारा आगे फिल्मों में देखा जा सकता है। लेकिन यहाँ ऐसा लगता है की उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने की कुछ ज्यादा जल्दी थी।

एक्शन सीन मे हाई टेक्नॉलजी की ज्यादा उम्मीद नहीं करे क्युकी यह 70-80 दशक के दौर की कहानी है, और अभी भी लगभग वही दौर चलता है इस फिल्म के हिसाब से ओर उतनी ही उम्मीद करते है।

फिल्म का निर्देशन: फिल्म की कहानी को निर्देशक ने बना ही दी उन पुराने पहलुओं को जोड़कर लेकिन कहानी में दम फिर भी कम ही दिखा , निर्देशन और बेहतर हो सकता था, कहानी धीमी पड़ जाती है। पहले हाफ में लेकिन फिल्म को दूसरे भाग में अच्छा बनाने की कोशिश की है उस कोशिश में काफी कामयाब भी हुए है।

फिल्म में स्कारात्मक पहलू : सनी देओल ही इस फिल्म की जान है जो फिल्म को एक अलग लेवल पर रखते है , उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग दूसरे भाग में बेहतर हो जाती है , फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा है, आखिरी में सिमरत ने भी किरदार अच्छा निभाया है , सकीना उर्फ अमीषा पटेल फिल्म की जान नहीं बन पाई इस फिल्म में

फिल्म में नकारात्मक पहलू : फिल्म का निर्देशन कुछ कमजोर दिखा है, इसलिए फिल्म काफी साधारण लगती है, जितनी उम्मीद की थी उससे खरी नहीं उतरती। सनी देओल को लगभग 1 घंटे तक फिल्म में से गायब रखा है ये बहुत ही नेगटिव पार्ट है इस फिल्म का , कुछ डाइअलॉग काफी कमजोर है।

फिल्म का कॉमेडी सीन जो हैंडपम वाला है जैसे ही सनी देओल हैंडपंप उखड़ने के लिए जाते है सभी लोग भाग खड़े होते है, यह सीन याद दिलाता है पुरानी गदर की ओर ये हेंडपम्प वाला सीन आप भूलेंगे नहीं।

कुल मिलकर पारिवारिक फिल्म है जो बहुत लंबे समय बाद आई है , बहुत ज्यादा उम्मीद हाई एक्शन सीन की उम्मीद लगाकर थीअटर में नया जाए बस सनी ओर सकीना की जोड़ी देखे ओर अपने परिवार संग ये फिल्म देखे आपको फिल्म जरूर पसंद आएगी।

अनमोल विचार

कुछ ऐसे अनमोल विचार जो हमारी जिंदगी को बदलने में सहायक होते है, हर सुबह इन विचारों पर चिंतन, मनन करना चाहिए हमारा जीवन ओर सरल हो जाता है, ऐसे ही 10 अनमोल विचार है 1. श्रेष्ठ प्रयाणाम भविष्य
रूपी साँस लीजिए बिना
किसी अपेक्षा ….
वर्तमान रूपी साँस को
पकड़ के रोकिए वर्तमान में
जीना नेक शिक्षा …..
भूतकाल रूपी साँस बाहर
निकाले पाये मुक्ति
ये सच्ची परीक्षा ॥

2) काला घोड़ा सफ़ेद स्वारी एक के बाद एक की बारी…..
तवा वो काला घोड़ा रोटी होती गोरी सफ़ेद स्वारी ।
खड़ा द्वार पर ऐसा घोड़ा जिसने चाहा पेट मरोड़ा……
इसका उत्तर हे ताला , चाभी से मरोड़ते पेट नहीं मारना पड़ता हथौड़ा ।

3) जो समय बीता सो बीता वो नहीं आएगा दोबारा ……
अब समय दूसरा, झांकिये भविष्य वही अब उसका ही सहारा ।
समय सदा गतिमान अपने कार्य के प्रति कर्मनिष्ठ …..
समय के पास भूतकाल वर्तमान और भविष्य के अनगिनत असंख्य पृष्ठ ।

4) शिक्षक बच्चे से किया प्रश्न
शिक्षक तुमरे पास चार भटूरा हे
ओर वो भटूरा हम ने ले लिया
तो तुमरे पास क्या बचा ?
बच्चा बोला बचा हमारे पास “छोला “.

इस बात से पता चलता हे की भटूरा बिना छोले के अधूरा हे उसका जीवन ,
छोला भटूरे का परम मित्र और सखा है ।
दोनों जब एक दूसरे से मिलकर किसी तीसरे की आत्मिक संतुष्टि का कारण बनते हे अपना स्वयं का बलिदान देकर ।

5) सुख ही शांति….
ये शुद्ध भ्रांति ।
शांति ही सुख….
यह बात सत्य प्रमुख ।

भीतर शांति बाहर निरंतर प्रयास ….
फिर सब क्षेत्त्रो में होगा विकास ।
भीतरी शांति ही सच्चा सुख….
सब का हो भला कहे यह मुख ।

6) मेहनत का धन…..
ख़ुशियों से संपन्न ।
धेर्य हों धारण….
जीवन बने उदाहरण ।

मीठे बोल बने पहचान….
करे सबका सम्मान ।
मान सम्मान का व्यवहार….
जीवन का वो आधार ।

7) अच्छी पुस्तकें और अच्छे व्यक्ति ….
तुरंत नहीं समझ आते , कथन में नही कोई अतिशयोक्ति ।
पुस्तक की तरह व्यक्ति के भी भिन्न भिन्न अध्याय…
पढ़कर सीखना पड़ेगा कैसे अध्याय से स्वयं को समझ आए ।

पढ़े पुस्तक रुचि से स्वयं का प्रिय विषय…
सिद्ध हो सार्थक हो पूरा हो आपका ध्यय ।
स्वयं के जीवन के भी लिखने हे अध्याय…..
जो पढ़े समझे आपको बात समझ वो जाए ।

8) कभी बचपन में घुमाते थे साइकिल या स्कूटर का पहिया …..
वाह वो भी क्या दिन थे जो बस गये यादों में ,
मन बसिया ।
मैं और मेरा टायर संग लोहे की छड़ी आगे से गोल टायर में घूमती फसी…..
सोचते अब तो यादो के फ़व्वारे से चेहरे पे झांकती हँसी ।
मैं और मेरा टायर
अब आगे कुछ साल बचे होने को रिटायर ।
शुरुआत बचपन में टायर….
अब बुढ़ापा हो जाएँगे रिटायर ।
रिटायर में छिपा है टायर ….
इसी में पूरा जीवन चक्र हे दायर ।

9) क्रोध का कारण नहीं होता नक़द ….
क्रोध का परिणाम होता दर्दनाक दुखद ।
क्रोध एक ज्वाला करती सब भस्म….
जानती वो जलाना उसकी एक ही रस्म ।
क्रोध क्रोध
खोता बोध ।
करे क्रोध पे शोध….
यह दुख का बालकअबोध ।
यह जन्मता प्रतिशोध ….
जगाये भीतर यह बोध ।

10) काहे करे शिकायत….
उसमें दुःख चला आवत ।
शिकायत को समझेंगे….
बनायेंगे दोस्त नहीं उसमें उलझेंगे ।

जीवन जीवंत
शिकायतों का करे अंत ।
रहे हम शांत
अच्छा ही अच्छा होगा उसके उपरांत ।

आजकल पता नहीं क्या हुआ है,
पूछो कुछ जवाब कुछ और……
न करे शिकायत रहे मस्त समय
का अजीब यह चल रहा दोर ।

जीवन के अनमोल विचार जिनका करे हर सुबह चिंतन मनन

गदर 2 टिकट बुकिंग

जिस तरह से GADAR-2 की advance टिकट बुकिंग हो रही है उस हिसाब से omg कही भी स्टैन्ड करती हुई नहीं दिख रही , OMG 10% ही टिकट बुकिंग होती दिख रही है, 1.5 लाख टिकट के आसपास अभी तक बिक चुकी है। इस तरह से लगता है की पठान फिल्म का भी रिकार्ड तोड़ देगी।

टिकट बुकिंग
चित्र स्रोत : गूगल, रिकार्ड तोड़ टिकट बुकिंग

22 साल बाद गदर 2 रिलीज हो रही है पहली गदर जब आई थी तब भी यही हाल हुआ था लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी सिनेमाघरों में सनी देओल की ऐक्टिंग ओर एक्शन सीन को देखने के लिए 2-3 हफ्ते तक टिकट ही नहीं मिली थी उनका HANDPUMP उखाड़ने वाला सीन इतना फेमस हुआ की लोग आज तक नहीं भूले, लोग इंतजार कर रहे थे की टिकट मिले ओर हम फिल्म देखने जाए , उन दिनों गदर के साथ आमिर खान की लगान भी आई थी, जिन्ह लोगों को शायद गदर की टिकट नहीं मिल पा रही थी वो लोग लगान ही देखने चले इसमे कोई शक नहीं है लगान एक फिल्म थी।

लेकिन गदर फिल्म के आगे लगान फीकी पड़ गई थी इस बार भी कुछ इसी तरह से होता दिख रहा है, जब मैंने टिकट बुक कराई थी उसी दिन से लग रहा था की टिकट फिल्म के रिलीज होने से पहले ही खत्म हो जाएगी ओर जिस दिन फिल्म देखने के लिए जाना होगा टिकट नहीं मिल पाएगी, इस दिन अक्षय कुमार की OMG-2 भी रिलीज हो रही है ।

लेकिन Theater में भीड़ नहीं दिख रही OMG-2 के लिए सभी सिनेमा हाल में आराम से टिकट उपलब्ध है OMG-2 की , दर्शक सिर्फ ओर सिर्फ गदर 2 ही देखना पसंद कर रहे है , जो लोग सोच रहे है , की अनलाइन क्या बुक करनी उसी दिन लेलेंगे टिकट उनको टिकट नहीं मिलने वाली जिस तरह से हर घंटे बुक मी शो पर टिकट बुक हो रही है। उस समय जो लगान के साथ हुआ था की , GADAR-2 की टिकट नहीं मिली तो लगान ही देख लेते है, बस यही OMG-2 फिल्म के होता दिख रहा है अगले एक हफ्ते या 2 हफ्ते टिकट तो मिलती हुई नहीं दिख रही है, जिस तरीके से सिनेमा हाल में जाने को लोग बेकरार है, बाकी फिल्म देखने के बाद पता चलेगा, की फिल्म में कितना दम है।

उम्मीद करते है फिल्म अच्छी ही होगी

उगरम फिल्म

नंदी जैसी सफल फिल्म देने के बाद, अभिनेता अल्लारी नरेश और निर्देशक विजय कनकमेडला एक एक्शन थ्रिलर, उग्रम के साथ वापस आ गए हैं। नंदी की तरह उगरम फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मिरना मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है और देखते हैं कैसी है यह उगरम फिल्म

अभिनीत: अल्लारी नरेश, मिरना मेनन, इंद्रजा, शरथ लोहिताश्व निदेशक: विजय कनकमेदला निर्माता: साहू गरपति और हरीश पेड्डी संगीत निर्देशक: श्री चरण पकाला छायांकन: सिद्धार्थ जे

कहानी:                                                                                                                               एक ईमानदार व बहुत गुस्सेल पुलिसकर्मी शिव कुमार (अल्लारी नरेश) को अपर्णा (मिरना मेनन) से प्यार हो जाता है। उन दोनों की शादी हो जाती है और अपर्णा एक लड़की को जन्म देती है। जहां शिव कुमार अपनी नौकरी के प्रति बहुत जुनूनी हैं, वहीं अपर्णा अपने पति से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं क्योंकि वह अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे रहे है इस वजह से अपर्णा को शिव कुमार घर छोड़ने के लिए निकल पड़ता है , उसी दौरान अपर्णा ओर उसकी लड़की लापता हो जाती है, जबकि शिव गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। शिव कुमार की पत्नी और बेटी का क्या हुआ? क्या लापता मामलों और उसके परिवार के लापता होने के बीच कोई संबंध है? शिव ने कैसे सुलझाया पूरा रहस्य? यह कहानी की जड़ का हिस्सा है। यही वो हिस्सा जिसे फिल्म ओर बांध लेती है

प्लस पॉइंट:                                                                                               कॉमेडी किंग अल्लारी नरेश एक शानदार अभिनेता भी हैं। कई बार, उन्होंने कुछ लीक से हटकर फिल्मों में असाधारण अभिनय से अपनी काबिलियत साबित की है। उग्रम फिल्म में हमें नरेश में वह अभिनेता देखने को मिलता है। जो अपने ईमानदार प्रदर्शन व गुस्सेल रूप से सभी को आश्चर्यचकित कर देते हैं। नरेश पुलिस की भूमिका के लिए आवश्यक तीव्रता लाते हैं, और सहजता से अभिनय करते हैं। वह एक्शन दृश्यों में बहुत अच्छे हैं, और उनके द्वारा किए गए प्रयास बहुत स्पष्ट हैं। वह फिल्म को शुरू से लेकर अंत तक अपने कंधों पर उठाते हैं। चरित्र-प्रधान फिल्म में नरेश को देखना बहुत अच्छा था।

फिल्म की शुरुआत अच्छी है और पहला भाग अच्छी गति से आगे बढ़ता है। पारिवारिक ड्रामा साफ-सुथरा है, जिसे पूरे परिवार संग देखी और दूसरी तरफ, नायक के चरित्र को अच्छी तरह से प्रदर्शित किया गया है। पहले घंटे में एक शानदार दृश्य है जहां नरेश कुछ छेड़छाड़ करने वालों को दंडित करता है। इस विशेष अनुक्रम को समझदारीपूर्ण और प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जाता है।

एक प्रमुख एक्शन सीक्वेंस, जो दूसरे भाग में आता है, अच्छी तरह से निष्पादित किया गया है। मिरना मेनन को अच्छी भूमिका मिली और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। शत्रु ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्होंने अपना काम बहुत अच्छे से किया है। श्री चरण का बैकग्राउंड स्कोर कुछ एक्शन ब्लॉक को ऊंचा उठाता है।

नकारात्मक अंक

उग्रम फिल्म के साथ सबसे बड़ी निराशा मुख्य बिंदु, यानी लापता मामलों के मुद्दे को संभालने के तरीके से है। यह विशेष पहलू केवल दूसरे भाग में ही केंद्र में आता है, और कोई उम्मीद कर सकता है कि उसके बाद कार्यवाही उग्र और दिलचस्प होगी। लेकिन जांच के कोण में दम नहीं है, और यह काफी सामान्य है।

दूसरे भाग में अचानक एक गाना आता है जो प्रवाह को प्रभावित करता है। लोगों के अपहरण का मुख्य कारण बड़े पैमाने पर निराश करता है, क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे हमने कई फिल्मों में देखा है। परिचित कहानी दूसरे घंटे में मौजूद सकारात्मक पहलुओं पर भारी पड़ती है। अगर निर्देशक ने मुख्य मुद्दे में कुछ नया पहलू जोड़ा होता, तो चीजें बहुत बेहतर होतीं।

खलनायक का चरित्र ख़राब तरीके से लिखा गया है, और क्लाइमेक्स प्रभाव को काफी प्रभावित करता है। नायक एक स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है, लेकिन अंत में उस पहलू को अचानक नजरअंदाज कर दिया जाता है। कुछ संवाद मूर्खतापूर्ण लगे। इंद्रजा का किरदार प्रभाव छोड़ने में असफल रहता है।

तकनीकी पहलू:   संगीतकार श्री चरण पकाला ने अच्छा काम किया। कुछ गाने अच्छे हैं और उनका बैकग्राउंड ठोस है। सिद्धार्थ की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है और उनके गहरे फ्रेम फिल्म की टोन के अनुरूप हैं। संपादन लगभग ठीक है. उत्पादन मूल्य अच्छे हैं. संवाद और बेहतर हो सकते थे।

निर्देशक विजय कनकमेदला की बात करें तो उन्होंने उगरम फिल्म के साथ अच्छा काम किया। पहले हाफ को अच्छे तरीके से संभाला, लेकिन जब दूसरे हाफ की बात आई तो उन्होंने पकड़ थोड़ी खो दी। हालाँकि उसे नरेश से सर्वश्रेष्ठ मिलता है, लेकिन कथानक के लिहाज से उग्रम फिल्म उतना महान नहीं है। परिचित मेडिकल माफिया एंगल ने फिल्म को कुछ हद तक निराश किया है। फिर भी, नरेश का शानदार प्रदर्शन और अच्छे तकनीकी मूल्य फिल्म को अच्छी कमाई की

क्या फिल्म देखने लायक है ? कुल मिलाकर, उगरम फिल्म एक अच्छी एक्शन थ्रिलर है। अल्लारी नरेश हर संभव प्रयास करते हैं और सराहनीय प्रदर्शन करते हैं। दोनों हिस्सों में कुछ दृश्यों को अच्छी तरह से निष्पादित किया गया है और सभी एक्शन ब्लॉक बहुत बढ़िया हैं। लेकिन मुख्य मुद्दा परिचित कहानी के साथ है क्योंकि यह फिल्म को अगले स्तर तक जाने से रोकती है। इसलिए उग्रम इस सप्ताह के अंत में एक बार देखी जाने वाली फिल्म बन जाएगी।

क्या फिल्म ऐमज़ान प्राइम पर उपलब्ध है ? जी हाँ ये फिल्म amazon पर available है

दो दोस्त मेट्रो में

अक्सर ये देखा जाता है की कुछ मेट्रो में या कही भी इस तरह से मिलते है जैसे की वो एक लंबे अरसे बाद मिल रहे हो लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है वो मिलते ही रहते है बीच बीच में एस उन दृश्यों से लगता है , लेकिन ये लोग कुछ इस तरह से दर्शाते है जैसे की आज मिले है कभी मिले नहीं थे ओर फिर शायद कभी मिलन नहीं होगा, वो ढेर सारी इनके बीच बाते अधूरी सी पड़ी है जो ये आज पूरी कर लेंगे , जरा देखिए जब दो दोस्त मेट्रो में मिलते है , दो दोस्त मेट्रो में मिलते है ओर फिर बस सन्नटा गहरा अब उनके बीच में कोई संवाद नहीं होता बस जद्दोजहत थी तो साथ बैठने तक की ओर कुछ नहीं

दो दोस्त मेट्रो में मिलते है अबे कहा था, इतनी देर से फोन कर रहा हूँ, फोन नहीं उठा रहा है तू बे

अरे कही नहीं माँ से बात रहा था यार  

वह मित्र अब उसके बगल में बैठ जाता है,  

क्या हाल चाल है तेरे , क्या चल रहा है?

हा ठीक,  आज लेट हो गया है

उत्तर : हा यार

उसके बाद घनघोर सन्नाटा उन दोनों के बीच में बस बाते खत्म हुई यही 2-3 लाइन थी जो आपस में उन्होंने बोली थी, मिले तो ऐसे थे नया जाने कितनी ही बाते अधूरी थी, जो उन दोनों दोस्तों को करनी पूरी थी अब बीच में या गई फोन की दीवार ओर लग गए अपने अपने फोन में।

आजकल लोग एक साथ बैठना तो चाहते है, लेकिन उनके पास बात करने को कुछ नहीं होती बस बैठना चाहते है, जो बैठा हो वह पर उसको सरकाना जो बेचारा आराम से बैठा है, उससे सीट साफ करवा देते है आप घर में कुछ बात नहीं करते है, आपस में लेकिन बैठना बगल में ही है, घर में आप शक्ल भी नहीं देखते है फोन की शक्ल में व्यस्त होते है, लेकिन साथ बैठना है बहुत ही समझ से बाहर है, यह बात मेरे तो दूसरे को इधर उधर सरका कर खुद बैठ जाना, पता नहीं कहा की अकलमंदी है यह………….

क्या वो गुम हो जाएगा यदि आपके साथ नहीं बैठा तो, छोटा बच्चा है क्या आपका मित्र, भी, या जो भी साथ है।

क्या उसके साथ बहुत सारी बाते अभी करोगे? यदि वो साथ नहीं बैठा तो क्या दिक्कत हो रही है, यह बात समझ नहीं आती।  

की आप 3 लोग मेट्रो में चढ़ते है ओर आपको एक साथ सीट नहीं मिलती तो आप दूसरे लोगों को adjust करवाने लग जाते हो, की हम आए है हम इधर एक साथ बैठेंगे आप हमारी वजह से इधर उधर हो जाओ।

क्या आप उधर बैठ सकते? क्या आप उधर चले जाएंगे? बस यही रहता है, पता नहीं कितना प्रेम उस टाइम इनका झलकता है, लेकिन वो लोग कुछ बात नहीं करते बस अपने अपने मोबाईल में लग जाते है।  

यह भी पढे: मेट्रो का सफर, बस और मेट्रो, दिल्ली की मेट्रो का सफर, सफर रोज मेट्रो का,

Rich Dad Poor Dad

Rich Dad Poor Dad” एक विश्वव्यापी बेस्टसेलर पुस्तक है जिसे रॉबर्ट कियोसाकी ने लिखा है, यह पुस्तक वित्तीय स्वतंत्रता, निवेश, और धन का उपयोग करने के बारे में बताती है। यह पुस्तक रॉबर्ट कियोसाकी के व्यक्तिगत अनुभवों और उनके दो पिताओं के सुझावों पर आधारित है, जो उन्हें फिनेंशियल फ्रीडम की ओर ले जाने में मदद करते थे।

इस पुस्तक में रॉबर्ट कियोसाकी दो विभिन्न पिताओं के बारे में बताते हैं – एक गरीब पिता जो नौकरी करता था और एक अमीर पिता जो निवेशक था, इस पुस्तक में रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने अमीर पिता के सुझावों के आधार पर अमीरी के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों को समझाया है। इस पुस्तक में वह बताते हैं, कि अमीर लोग अपने पैसे को कैसे निवेश करते हैं , और अपने धन को कैसे बचाते हैं, इस पुस्तक में रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा दिए गए नियम आपको फिनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में मदद कर सकते हैं।

रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को एक कहानी के रूप में बताया है जो उनके दो पिताओं के जीवन और उनकी वित्तीय दृष्टिकोण को दर्शाती है, इस पुस्तक के जरिए रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को फिनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए उन्हें धन का उपयोग करना सिखाया है।

Rich Dad Poor Dad
book review in hindi rich dad poor dad

इस किताब में कौन से नियम हैं जो फिनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में मदद करते हैं?

“Rich Dad Poor Dad” पुस्तक में रॉबर्ट कियोसाकी ने कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए हैं जो फिनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में मदद करते हैं। ये नियम निम्नलिखित हैं:

अपनी असली आय को बढ़ावा दें: रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है कि अमीर लोग अपनी आय को बढ़ाने के लिए नई आय के स्रोत खोजते हैं वहीं गरीब लोग सिर्फ अपनी नौकरी या बिजनेस से ही आय कमाते हैं।

धन को बचाना सीखें: रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है, कि अमीर लोग अपने धन को बचाने के लिए समय पर बचत करते हैं। इसलिए, उन्हें अपने खर्चों को कम करने और धन को बचाने की आदत होती है।

निवेश की आदत बनाएं: रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है, कि अमीर लोग निवेश करने के लिए पैसे बचाते हैं, वे अपने पैसे को सावधानीपूर्वक निवेश करते हैं, ताकि उन्हें ज्यादा धन कमाने का मौका मिल सके।

वित्तीय शिक्षा प्राप्त करें: रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है, कि अमीर लोग वित्तीय शिक्षा प्राप्त करते हैं। वे अपनी वित्तीय जानकारी बढ़ाते हैं ताकि उन्हें सही निवेश को चुनने में मदद मिल सके।

इन नियमों को अपनाकर आप फिनेंशियल फ्रीडम और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं।

रिच डैड पुअर डैड

आंखे

आंखे हमारे शरीर का अभिन्न अंग है जो बहुत जरूरी है जैसा की आप जानते ही है लेकिन फिर भी इन आंखों की एक इच्छा देखने की होती है वो क्यों ? क्या हमने आदत बना ली है ?

आंखों के बारे में तो आप सभी जानते है लेकिन जो आंखों में यह देखने की इच्छा है यह क्या है ? और क्यों आंखे इतना सब कुछ देखना चाहती है लेकिन क्यों ? इन आंखो मै इस संसार को देखने की इतनी इच्छा क्यों है ? हम क्या सब कुछ देखना चाहते है ? आंखो से देखने की इच्छा रखना।

हमेसा अपने रास्ते पर ध्यान रखना जिससे की इस शारीरिक सुरक्षा पर ध्यान रखा जा सके और आने वाई घटनाओं से बचाव हो  सके।

आंखों का रोना मन के भावों को बढ़ावा देना  तथा  भाव प्रकट करना जब हम किसी व्यक्ति विशेष को देखते है तो हमारे मन में अनेकों प्रकार के विचार , भाव प्रकट होते है जिसके कारण बहुत सारी स्तिथि ओर परिस्थिति का निर्माण होता है जैसा हम देखते है वैसे ही हमारे विचार उं पर कार्य करने लग जाते है और विचारो का कार्य ही है लगातार कार्यरत होना।

पढ़ना कल्पनाशील खुली आंखों से दुख सुख  प्रकट करना सहायक प्रकिर्या है आंखे खुसी प्रकट करना चाहती है, आराम की स्तिथि में आना तथा  चौकन्ना हो जाना।

तस्वीरों को कैद करना और उन पर अपने विचारो को व्यक्त करना यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य लगता है, इन आंखो द्वारा हमेसा देखने की इच्छा रखना बार बार बाहरी वस्तुयों को देखते रहते और आंखे बन्द कर के भीतर ना जाने की इच्छा या अनिच्छा रहना।

चित्रण करना उसकी एक तस्वीर अपने मस्तिष्क में भर लेना और उसको हृदय में छाप लेना यह सब आंखो के माध्यम से हो रहा है, हमारी आंखे देखना क्या चाहती है?  इन आंखों को क्या देखना पसंद है? यह किस प्रकार के दृश्यों को देखना चाहती है?

हमारी नजरे किस और ध्यान दे रही है? हमारी आंखे सूंदर सुन्दर दृश्यों को देखना चाहती है हमारी आंख अंदर की गहराइयों में झांकना चाहता है।

इस घर पर जन्म लेना चाहिए और अधर्म का नाश करना चाहिए लोगो की सेवा धर्म भावना से करनी चाहिए हमे अपने स्वामित्व को पहचानना तथा जानना है।

यह भी पढे: तेरी आंखे, आंखे मन का दर्पण, दृष्टि, आंखे भीग जाती है,

Words are powerful

 words are powerful tools that have the ability to express a wide range of ideas, emotions, and thoughts. They are the building blocks of language, enabling us to communicate with others and express ourselves in meaningful ways.

From simple words like “hello” and “goodbye” to complex words like “anthropomorphism” and “perseverance,” words play an essential role in our lives. They allow us to express our opinions, tell stories, ask questions, and build relationships.

Words can be spoken or written, and they come in a variety of forms, including noun, verb, adjective, adverb, pronoun, preposition, conjunction, and interjection. Each type of word has its own unique function and purpose, making the English language complex and fascinating.

Moreover, words can have different meanings depending on the context in which they are used. For instance, the word “cool” can be used to describe a temperature or a fashionable trend. Similarly, the word “love” can take on different meanings depending on the relationship between the individuals involved.

Words can also have a profound impact on our emotions and behaviors. Positive words like “joy,” “peace,” and “hope” can inspire us and lift our mood. Negative words, like “fear,” “anger,” and “hate,” can make us feel anxious, angry, or depressed.

In conclusion, words are one of the most powerful tools we have for communication, and they play an essential role in shaping our world. From simple phrases to complex ideas, words have the ability to inspire, inform, instruct, and entertain us. As such, it is essential to use words wisely and thoughtfully to create positive change in the world.

कौन है ये लोग

कौन है ये लोग जो हर रोज कुछ न कुछ हरकते है, दूसरों को परेशान करते है

कहाँ से आते है ये लोग? कौन है ये लोग जो रोज उट पटाँग हरकते करते है लेकिन फिर भी इनको कुछ समझ नहीं आता बस ये तो अपनी फिकर करते है दुनिया को पागल समझते है, और खुद को बहुत समझदार, खुद को बहुत एडवांस ओर दूसरों को आउट्डैटिड समझते है।

मेट्रो में कुछ ऐसे लोग भी सफर करते है,

खाते है पीते ओर अपना कूड़ा कचरा वही छोड़ जाते है,

साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते,

उन्हे अपनी जिम्मेदारी का कोई एहसास नहीं है,

क्या वो अपने घरों में भी ऐसा ही करते है

ना जाने कौन सी शिक्षा वो ग्रहण कर रहे है,

अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे है,

क्या ये लोग जेन्डर स्पिसिफिक या फिर महिलाये और पुरुष दोनों को कहा जा सकता है?

आज शुक्रवार दिनांक 16-12-2022 जब में दुकान से आ रहा था तो मेट्रो भरी हुई थी ओर में आज उस जगह खड़ा हो गया जो मेट्रो में वृद्ध वाली सीट रिजर्व होती है उस जगह जाकर खड़ा हो गया तभी मेरे कानों ने कुछ बाते सुनी।

आज मैंने दो बुजुर्ग व्यक्तियों को आपस में बाते करते हुए सुना की लड़किया हमारी सीट पर बैठ जाती फिर उठने का नाम ही नहीं लेती और यदि हम महिलाओ की सीट की बैठ पर जाते है तो तुरंत ही उठा देती है फिर उम्र का लिहाज भी नहीं करती है ना जाने ये कैसा समय आ गया है बिल्कुल भी शर्म नहीं बची है आजकल के बच्चों में की कोई बुजुर्ग उनके सामने खड़ा हुआ है ओर वो अपनी सीट छोड़कर उठते नहीं साथ ही यदि उनकी सीट पर बैठ जाओ तो वह वह से उठा देती है बल्कि उंगली से इशारा कर बोलती की उठ जाओ बड़ा अजीब सा लगता है।

तभी मन में प्रश्न उठता है की ये है इनके कैसे संस्कार ?

कौन है ये लोग ?

आज कल लोगों में एक नई परतिस्पर्धा भी देखने को मिलती है हॉर्न बजने की लोग हॉर्न बहुत जोर जोर से बजाते  है और ना जाने कैसे कैसे हॉर्न अपनी गाड़ियों में लगवाते है, बिना सोचे समझे ये लोग सिर्फ हॉर्न बजते है बिना मतलब के जैसे की कोई इनके बस सामने ना आए इनको पूरा रास्ता खाली मिले भाई साहब गाड़ी रोड पर चला रहे हो आसमान में नहीं लेकिन अब ये बात इनको कौन समझाए और कैसे ?

पूछो इनसे भी कौन है ये लोग ? न जाने कौन है ये लोग जो गॅलिओ को हाइवे और हाइवे को गली बना लेते है स्कूटर ओर बाइक वाले लोग गली में ऐसे गाड़ी चलते है जैसे हाइवे पर चल रहे हो और हाइवे या रोड पर पहुचते ही ये साइड में चलाने लग जाते है तब इनकी हैकड़ी सब खतम हो जाती है फेर भूल जाते है गाड़ी चलाना?

कौन है वो लोग ? हम सभी में से है वो कुछ लोग जो ऐसी हरकते है और बिना सोचे समझे ये सारी हरकते करते ही जाते है! रुकते नहीं है ना ही समझते है यह सब हमारी आदतों में आ जाता है।

मेट्रो में संगीत न बजाए ये लगातार मेट्रो में इस सूचना को लगातार प्रसारित किया जाता है यात्रियों को लेकिन इनमे से कुछ यात्री बिना एयर फोन के तेज ध्वनि में गाने सुनते ही रहते है और विडिओ या कुछ रील्स देखते रहते है उनके साथ में कौन है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है बस खुद के लिए ओर टाइम पास के लिए वो ये सब करते है इनको सिर्फ अपने मनोरंजन की परवाह होती है इसके अलावा इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता।

कौन है ये लोग ? जो किसी की नहीं सुनते ये सिर्फ अपनी ही धुन में होते है सभी बातों को नकार देते है।

देखिए क्या आपके आसपास भी ऐसे लोग है ?

यह भी पढे: दो दोस्त मेट्रो में, मूड को जरा संभाल, मूड को फ्रेश बनाना, मूड खराब हो जाता,

यह खाली हाथ

यह खाली हाथ का जो चित्र है उसे देखने से ऐसा लगता है मानो कितनी ही बाते बताना चाह रहा हो, आप लाये क्या थे और क्या लेकर जाओगे इस जीवन से ? साथी हाथ बटाना एक अकेला थक जाए तो मिलकर बोझ उठाना यह संदेश है हमारे जीवन के लिए इसलिए इन पर ध्यान दीजिए

यह खाली हाथ
Khaali-Haath
  1. मुझे यह खाली हाथ को देखकर सिकंदर के वो अनमोल वचन याद आते है जब उन्होंने कहाँ था की मुझे जब दफन करो तो मेरे दोनो हाथ बाहर की और कर देना दुनिया को यह संदेश पहुचेगा सम्राट अशोक ने पूरी दुनिया को जीत लिया लेकिन लेकर वो कुछ भी ना जा सका।
  2. इससे मुझे अपना बचपन याद आता है की मैं जब भी कक्षा में होता था शायद मुझे कुछ आता था या नही अगर टीचर ने कुछ पूछा तो मैं उसका झवाब नही दे पाता , अपना हाथ उठाकर ये नही बोल पाता था की मैडम जी मुझे ये आता है। साहस से हम आगे बढ़ सकते है
  3. इस खाली हाथ में कितनी ही लकीरे है यह इस बात को भी दर्शाता है की अंततः तुम्हे जाना ही है एक दिन तुम्हे सबको अलविदा कहना ही होगा।
  4. इस हाथ में पांच उंगलियां है और सब एक समान नही है , इसलिए यह अवश्य ध्यान रखे समय कभी एक समान नही होता।
  5. जीवन भर हम कितना भी इस हाथ को मुट्ठी बंद कर रखने की कोशिश करे अंत समय में यह खुलकर यही रह जाएगा , कुछ भी साथ नही जाएगा , रेत की तरह सब कुछ हाथ से छूट जाएगा।
  6. यह हाथ यह भी दर्शाता है की मैं तो अब अलविदा कह रहा हूं लेकिन एक वक़्त आएगा जब तुम्हे भी अलविदा कहना होगा, इसलिए तुम भी अभी से तैयारी करलो फिर शायद मौका मिले या नही।
  7. इस हाथ से हमारे बड़े बुजुर्ग, बाबा , ज्ञानी , महापुरुष लोग हमे आशिर्वाद देते है सदा सुखी रहो, फुलो फलों , हस्ते रहो, दीर्घायु हो आदि बहुत प्रकार के आशिर्वाद।
  8. यह हाथ ही है जो हमे सिखाता है की कर्म कर बस कर्म करता तू जा , यह जो हाथ में रेखाएं है वो आपके कर्मो के द्वारा ही बनती और बिगड़ती है इसलिए अपने कर्मो को बलवान कर एक इंसान यह जीवन इसलिए है मिला