Date Archives November 2023

कमजोर ताकतवर

कमजोर ताकतवर का खेल न सोचो तुम,
समझदारी के साथ जीवन को बनाओ मधुर।

जो कमजोर व्यक्ति वो लेते बदला….उनकी फ़ितरत में लेना सिला । ताकतवर आदमी दे देते माफ़ी….उनके ज़िंदगी की यही बेबाक़ी ।

समझदार व्यक्ति करते उपेक्षा….
यह उनके जीवन आधारभूत शिक्षा ।

अब देखना कौन हे कमजोर ताकतवर या हे वो समझदार…..
किस दिशा से कौन व्यक्ति खोल रहा जीवन का पावन द्वार।

क्या ताकतवरता है जो बस शक्ति में दिखावटी है,
या समझदारी है जो अनुभव से प्रगट होती है।

क्या कमजोरी है जो दिल की बातों को छुपाती है,
या समझदारी है जो सच्चाई को उजागर कराती है।

ताकतवर व्यक्ति हो सकता है शक्ति से परिपूर्ण,
लेकिन समझदार व्यक्ति होता है अनुभवों से भरपूर।

कमजोर व्यक्ति शायद दिखे छोटा और निर्बल,
लेकिन समझदार व्यक्ति होता है ज्ञान से सम्पन्न।

हमेशा यह न सोचो कि शक्ति ही सबकुछ है,
क्योंकि समझदारी है वह ज्योति जो जीवन को आलोकित करती है।

जीवन के पावन द्वार को खोले वो व्यक्ति है समझदार,
जो ज्ञान और सच्चाई के मार्ग पर चलता है सारे विचार।

यह भी पढे: कोई भी कमजोर नहीं, योग्यता पे अविश्वास, कोशिश कामयाब होती है,

हृदय और मस्तिष्क

हृदय और मस्तिष्क दोनों का स्वामी एक लेकिन दोनों के अलग अलग पथ…..
मस्तिष्क हानि लाभ सोचता फिर लेता निर्णय
हृदय ने स्वाभाविक चलने की ली शपथ ।

हृदय स्वाभाविक पूरे शरीर में रक्त का करता संचालन…..
मस्तिष्क मिले रक्त के प्रयोग से सब अंगों पे करता शासन ।

मानव रूपी यंत्र में इतनी जटिल प्रक्रिया का सरलता से होता निर्वाह…..
प्रकृति ने बेजोड़ यंत्र बनाया जिस ओर निहारो बरबस निकलता वाह वाह वाह वाह ।

हृदय और मस्तिष्क, दोनों के एक स्वामी,
पर चलते हैं अलग-अलग पथ, इस भाग्य की गाथ।
मस्तिष्क सोच-विचार करता, हानि और लाभ का विचार,
निर्णय लेने में धीरज रखता, नहीं चलता बिना संकोच।

हृदय ने स्वाभाविकता की ली है शपथ,
जीने के लिए चलता है नवीनता के साथ।
उसकी सुनता है नगमा दिल का,
खुशियों और दर्द को जानता है वह सच्चा।

मस्तिष्क विचारों का अनुकरण करे,
सोच-विचार में बहकर न करे विश्वास।
हृदय जीवन की गति को जाने,
भावनाओं के साथ रहे, ना झूमे उदास।

हृदय और मस्तिष्क, दोनों संतुलित हों,
इस शरीर के संगीत में रंगीं रंगों।
सोच-विचार और भावनाएं, एक दूसरे के संग,
बनाएं जीवन को खुशहाल और संपूर्ण।

यह भी पढे: मौन का अवलोकन, ह्रदय पे विश्वास, हृदय से प्रशंसा, मस्तिष्क, आपका हृदय,

एतिहासिक पारी

क्या कुछ देखा आज एक नया अजूबा सा देख लिया है, अपनी ज़िंदगी में इस प्रकार का मैच पहली बार देखा है, जिसमे सिर्फ एक प्लेयर ही पूरा मैच बदल देता है, जब जीत का प्रतिशत मात्र 3% रह जाता है तब ग्लेंन मेक्सवेल वो करते है, जो इतिहास में भी कभी नहीं हुआ था, आज इतिहास लिखा गया है, ऐसी एतिहासिक पारी खेली गई आज जो पहले कभी किसी ने नहीं देखी थी। इस मैच के सारे प्रतिशत बदल दिए आज मेक्सवेल ने सबको गलत साबित कर दिया ओर सच कर दिखाए वो शब्द जिन्हे उनकी टीम अपने खेमे में लिखती है, I can and I will मैं कर सकता हूँ मैं करूंगा।

ऑस्ट्रेलिया ओर अफगानिस्तान के बीच जो मैच हुआ यह पूरी दुनिया को याद रहेगा, यह खेल इतिहास में सबसे यादगार मैच बन गया, ओर इसकी वजह है ग्लेंन मेक्सवेल जिन्होंने इस पारी 291 रन का पिच करते हुए 201 रन बनाए 128 गेंदों पर अकेले ही, जब उनके 7 खिलाड़ी 100 रन के भीतर ही आउट हो चुके थे, ये खेल अनिश्चित घटनाओ का खेल इसमे कुछ भी हो सकता है, परिणाम कभी बदल सकता है। इसलिए आपको हार नहीं माननी है।

यही बात आज पूरी दुनिया को मेक्सवेल ने बताई की की हम जीत सकते है ओर उन्होंने जीतकर दिखाया इस मैच को अकेले ही, दूसरे छोर Pet Cummins खड़े रहे उन्होंने मेक्सवेल का पूरा साथ दिया 68 बाल पर 12 रन बनाए लेकिन वह सामने खड़े रहे आउट नहीं हुए जो साथ मेक्सवेल को चाहिए वो साथ उन्होंने दिया जिसकी बदोलत मेक्सवेल रन धीरे धीरे बनाते रहे,

मेक्सवेल दर्द से झूझ रहे थे उनके पैरों में क्रैम्प आ रखे थे लेकिन वह खेलते रहे उस असहनीय दर्द के साथ भी, जबकी कप्तान ने उनसे कहा भी की आप कुछ देर खेमे में जाकर आराम करे ओर फिर वापस आए लेकिन मेक्सवेल नहीं गए उन्होंने बोल मैं खेलूँगा, ओर मेक्सवेल अपनी जिद्द पर आड़े रहे उन्होंने इस मैच अंत अकेले ही जीता दिया।

यह एक एतिहासिक पारी थी जो आज खेली गई जिसको कई दसको तक याद रखा जाएगा, जो शायद कभी भूली नहीं जा सकेगी, यह पारी मेक्सवेल ने अपने लिए नहीं खेली अपनी टीम के लिए खेली जिससे की वह अपनी टीम सेमी फाइनल में सुनिश्चित करे ओर आज उन्होंने वह कर दिया।

इस विश्व कप में मेक्सवेल ने बहुत गजब की पारी खेली इससे पहले भी उन्होंने 40 गेंदों पर 100 रन बनाए नीदरलेन्ड के खिलाफ ओर आज अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 201 रन बनाए ये दोनों ही रिकार्ड बन गए।

यह भी पढे: भारतीय टीम, 2024 T20 विश्व कप, जसप्रीत बुमराह, क्रिकेट, जीत की उम्मीद,

मौन सही में परिपूर्ण

मौन सही में परिपूर्ण …..
मौन की दुनिया संपूर्ण ।
मौन में हो जागृत विश्वास….
कुछ भी नहीं दूर सब पास पास ।

वाणी से जन्म लेते षड्यंत्र …..
मौन को जिये मौन सर्व यंत्र ।
मौन शक्तिमान अपार बलशाली…..
बिगड़ी बात मौन ने सम्भाली ।
इसकी डोर करती संबंधों की रखवाली ।

मौन सही में परिपूर्ण,
जहां शब्दों की हो नहीं कोई आवाज़।
वहाँ शांति का वास होता है,
मन की गहराइयों में छुपी छांव होती है।

मौन की दुनिया संपूर्ण,
जहाँ ध्यान की झील में डूबे हर व्यक्ति।
अन्तरंग शांति का निर्माण करता है,
विचारों की लहरों को तालाब में बहता है।

मौन में हो जागृत विश्वास,
क्योंकि आकाश में हर तारा बखूबी जानता है।
कुछ भी नहीं दूर, सब पास पास,
मौन की गहराइयों में छिपी हर कहानी बसती है।

मौन से बोलती है हर सूरत,
जब अकेलापन घेर लेता है मनुष्य को।
उस समय शब्दों की बजाय दिल की धड़कन सुनती है,
और सबकुछ अनुभव करने का समय मिलता है।

मौन की विभीषिका यही होती है,
जब शब्दों से परे भावनाओं की बात होती है।
सुनो, यह मौन कविता है खुद की अनुभूति की,
जो शब्दों के पर्दे से आप तक पहुंचाती है।

मौन सही में परिपूर्ण मौन को जिये और नित प्रति उसका अभ्यास करे और मौन से अपने अनसुलझे प्रश्न रखे फिर आर्य मौन का प्रयास करे जिसमें बाहर तो बाहर भीतर भी मौन को सिद्ध करने का प्रयास करे भीतर के कोलाहल को शांत करके अपने उठाये प्रश्न पर ध्यान धरे इसमें यदि आप कर पाते हे तो आपने अपने अवचेतन से कार्य ले सक पाने में सक्षम हो रहे हे दक्ष हो रहे हे और सच्चाई से अपने प्रश्नों के उत्तर भी पा सकेंगे , सब का मंगल हो रहा हे ।
मौन आपका मंगल करे आपकी दिशा दशा का सही से आँकलन करे बहुत शुभ लाभ हो ।

बात अच्छी लगे तो उसपर कार्य करके देखें स्वय का जीवंत अनुभव से सत्य का अनुभव कर के देखे इससे बड़ी कसौटी नहीं है जीवन की ।

यह भी पढे: मौन का अवलोकन, असम्भव बात, समय गूंगा नहीं है, जिंदगी से कुछ बात,

झूठी मोहब्बत

झूठी मोहब्बत, यकीन नही आता
तुम्हे भी मुझसे
मोहब्बत थी
वो भी झूठी

वादे थे हमारे, वचन थे सुहाने,
पर अब ये सब लगते हैं वो सब ठगने।

तुम्हारी हंसी, तुम्हारी मुस्कान,
अब हर सब्बा में बस एक बहाना निगलते हैं।

जैसे रात का अंधेरा, जैसे ख़्वाबों का धोखा,
तुम्हारी बातों में छुपा था एक बड़ा सच्चा।

प्यार का वादा था, इकरार की आस,
पर तुम्हारे दिल का कच्चा, बोलता था झूठा वास।

मोहब्बत का झरोखा, दिखावे की दुकान,
तुम्हारे लिए ये सब था सिर्फ़ एक फ़साना।

अब दिल में ये गुज़रते हैं तूफ़ान,
तूम्हारी मोहब्बत की ये थी कहानी जहान।

सोचा था तुमसे मिलकर हम बनेंगे ज़माना,
पर तुम्हारे दिल का रास्ता था बस एक धोखा साना।

अब ज़िंदगी की कविता में ये शब्द लिखता हूँ,
तुम्हारी झूठी मोहब्बत का सत्य प्रकाशित करता हूँ।

वो झूठी मोहब्बत
झूठी मोहब्बत

समय नहीं मिला

जिस जिस को समय नहीं मिला उन सभी के लिए समय की कोई कमी नहीं है। सोच तू
कितना सोच सकता है
लिख तू
कितना लिख सकता है
सो तू
कितना सो सकता है

नाच तू
कितना नाच सकता है
गा तू
कितना गा सकता है
खा तू
कितना खा सकता है

आराम कर तू कितना कर सकता है
पढ़ तू
कितना पढ़ सकता है
टीवी देख
तू कितनी देख सकता है

गेम खेल
तू कितना खेल सकता है
बात कर , गप्पे मार
तू कितनी कर सकता है
तू क्या ? और कितना कर सकता है

वो सब आजमा ले आज जो तू करना चाहता था अपनी जिंदगी में कभी करले अब अगर थक जाए तो छोड़ देना वो सब तू जो करना चाहता था नहीं थका वो सब करके , नहीं पका वो सब करके तो बाकी सब छोड़ देना ओर वहीं अपनी जिंदगी में अपना लेना जो तू बस करना चाहता है। फिर ये ना कहना हो की समय नहीं मिला

यह भी पढे: तुम्हारा खुद का समय, अच्छा समय आएगा, समय का सदुपयोग, समय बीत रहा है,

विज्ञापन

सहवाग कहने को तो स्कूल चलाते है, लेकिन विज्ञापन गुटखे का देते है, क्या वो यही बात अपने स्कूल में भी सिखाते है, क्या जो बच्चे उनके स्कूल में पढ़ते है उनको भी वो यही शिक्षा देते है, उनके स्कूल के बच्चे भी शायद गुटखा खाते होंगे, इसलिए बाकी जिन्ह लोगों ने अपने बच्चों का दाखिला नहीं करवाया है, तो वो लोग जरा सोच समझ कर कराए। इनके साथ साथ सुनील गावस्कर भी जो दूसरों को बहुत सलाह देते है। लेकिन खुद किसी भी सलाह पर काम नहीं करते ऐसे फालतू के लोगों को अपना रोल मॉडल नहीं बनाना चाहिए।

सौरव गांगुली जिन्हे हम सभी दादा कहते है ये भी इसी तरह के कार्यों में लगे हुए है, समझ नहीं आ रहा है, इतना पैसा कमा कर ये लोग क्या कर रहे है, यदि इन्हे गुटखा, तंबाकू, ओर सट्टा खेलना ही सिखाना था, तो किसी ओर काम में चले जाते क्यों ये इस तरह पैसा कमा चाह रहे है? ये हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद कर देना चाहते है, इस तरह के लोगों से वयं को दूर रखे।

इसी दौड़ में सचिन जिनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है , इनको भारत रत्न दिया जाता है, ओर एक सांसद के रूप में नियुक्त किया गया है क्या यह सही है? अब यही सचिन तेंदुलकर Paytm के गेम का विज्ञापन कर रहे है, पहले मैं भी बहुत आदर सम्मान करता था, लेकिन अब कोई आदर नहीं ऐसे लोगों जो कुछ रुपयों के लिए बिक जाते है, इतना धन होने के बाद भी इन लोगों की धन के प्रति हवस कम नहीं होती ये लोग ओर कमाना चाहते चाहे पैसा कही से भी आ रहा हो, इस बात से शायद इन लोगों को कोई फरक नहीं पड़ता, इन्होंने गुटखे का विज्ञापन नहीं दिया क्युकी इनके पिता जी ने कहा था, लेकिन जुआ खेलों ओर खिलाओ ये बात भी इनके पिता जी ने कही थी इसलिए सचिन तेंदुलकर अपने देश को बेचने पर भी आतुर हो जाते है, सिर्फ कुछ रुपयों के लिए हो सकता है, कुछ ज्यादा भारी रकम इस काम के लिए मिली हो तभी तो सचिन पैसों के नीचे दब गए ओर ये काम शुरू कर दिया।

इसके साथ ही कुछ ऐसे फिल्मी सितारे है, जो गुटखे का विज्ञापन कर रहे है, अब लिस्ट इन लोगों की लंबी होती जा रही है, जैसे की अक्षय कुमार , शाहरुख खान , ओर अजय देवगन ये अजय देवगन तो है ही पैदाईशी नसेड़ी, हृतिक रोशन, कपिल शर्मा जो हरभजन सिंह के साथ गेमिंग एप का विज्ञापन करते है, यह लोग बहुत सारे पैसों के लिए बिक रहे है। बस किसी भी तरह से पैसा आ जाए ये लोग अपने देश को बेच देंगे।

यह भी पढे: क्लब महिंद्रा, ऐमज़ान के विज्ञापन, Zomato, अपने बिजनस, OTT ओर इंटरनेट,

फोकस रखना खुद को

अपने दिमाग को एक ही तरफ फोकस रखना खुद को, इधर उधर दिमाग को नहीं दौड़ने देना, ये दिमाग जितना इधर उधर भागेगा उतना ही आपका काम से मन हटेगा, यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। इसलिए अपने काम की और ध्यान लगाकर रखिए उससे ना हटे चाहे आपका मन लग रहा है या नहीं बस आपको लगातार उस कार्य में बने रहना है, ओर प्रयास करते रहना है, क्युकी हमारा दिमाग तो इधर उधर भागते ही रहता है, लेकिन उस दिमाग को बार बार उस कार्य में लगाना है जिस कार्य को आप करना चाहते लेकिन जब आपका मन नहीं करता तो आप छोड़कर उठ जाते है।

हर बार यही याद रखना की हमे बार बार नहीं भटकना जिस चीज को हम चाहते है, सिर्फ उसीके लिए जी जान लगाकर हमे है भागना नहीं पीछे मुड़कर देखना, जब तक उसमे सफलता हासिल ना करले हम तब तक हमे उसे नहीं है छोड़ना , हर एक परिस्थिति का डटकर मुकाबला करना है।

खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है, यदि आपको स्वयं पर विश्वास है की आप कुछ कर सकते है, ओर बीच रास्ते से वापस नहीं आएंगे तो आप वो सभी चीज़े हासिल कर सकते है, जो आप अपनी जिंदगी में हासिल करना चाहते है।

फोकस रखना खुद को, खुद के लक्ष्य की ओर ये बहुत जरूरी है, आपका ध्यान हमेशा आपके लक्ष्य की ओर ही रहना चाहिए उससे कही ओर नहीं भटकना चाहिए, जो आप हासिल करने के लिए निकले है उसको पाकर ही लौटना है, चाहे कितनी ही अड़चने आए रास्ते में लेकिन अपने लक्ष्य को पाना है।

अपने फोकस को बरकरार रखने के लिए हमे स्वयं को बार बार Analysis करना चाहिए, जिससे की हम कही भटक रहे हो, तो दुबारा खुद को फोकस कर सके, ओर उस के ऊपर पूरी तरह से ध्यान लगा सके।

यह भी पढे: लगातार करते रहे, लगातार बने रहे, फोकस, डिस्ट्रैक्शन से कैसे बचे, छात्रों के लिए,

इश्क़ की बात

फिलहाल ए दिल तू
इश्क़ की बात ना कर
मै तो बर्बाद हूं पहले से
अब और मुझे
तू बर्बाद ना कर

बेफिजूल की चर्चा है ये इश्क़
इस पर बेशकीमती शब्दों को
बर्बाद ना कर

बेमतलब , बेवजह
किसी के ख्यालों में डूबकर
अब वक़्त को तो
तू बर्बाद ना कर

छोड़ बैठ जा बस
इश्क़ एक रोग है
लाइलाज
दिल ओर दिमाग का
अजब सा संजोग है

इस इश्क़ पर
तू अपना पंचभूत
शरीर बर्बाद ना कर …….

इश्क़ की बात ना कर
इश्क़

फिलहाल ए दिल तू, इश्क़ की बात ना कर

मेरे दिल की धड़कनों को तू ना छीन,
मैंने तुझे प्यार किया था, ये जाने ना तू,
अब क्या कहूँ, कैसे समझाऊं तुझे,
मेरी आँखों में आँसूओं को तू ना भरे।

जो बीत गया है, वो बीता हुआ है,
अब तो अपने आप को संभालना है,
मैं जी रहा हूँ अकेलापन के साथ,
तू मेरे दर्द को और गहरा ना कर।

हर रात तेरी यादों में रोता हूँ,
क्या करूँ, कैसे सहूँ, समझता हूँ,
तेरे जाने के बाद भी, ये दिल तेरी ही है,
पर अब तू इसे और दर्द ना कर।

फिलहाल ए दिल तू, इश्क की बात ना कर,
मैं तो बर्बाद हूँ पहले से, अब और मुझे,
तू बर्बाद ना कर।

जीवन का काम

जीवन का काम हे कुछ न कुछ देना……
ख़ुशियाँ या अनुभव आपका क्या कहना ?
अनुभव समय और नुक़सान से बचाता…..
जैसे बारिश में कार्य करता छाता ।

जीवन का काम हे वो कुछ न कुछ देता….
बदले में वो समय आयु को हर लेता ।
या तो ख़ुशियों या अनुभवों से भर देता ….

जीवन के पथ पर चलते-चलते,
अनुभवों का साम्राज्य बनाते।
हर एक सदीव पल में जीवन सिखाता,
नये रंग और चेहरे प्रकट करता।

खुशियाँ और दुःख, जीवन के बादल,
आते-जाते हर पल बनाते संगीत।
अनुभवों की बौछार में खेलता जीवन,
देता है नया आयाम, नया परिचय।

जैसे बारिश में कार्य करता छाता,
अनुभव जीवन को रंगीन बनाता।
हर एक बूंद में छिपी होती खुशियाँ,
प्रकट होतीं हैं जब बरसात की धारें।

जीवन का अनुभव, एक अमूल्य उपहार,
हर एक क्षण में छिपी होती ताक़त।
नुक़सानों से सीखता, आगे बढ़ता,
नये सपनों को पंख देता है बढ़त।

जीवन की बारिश में, आनंद बरसाता,
आपके अनुभव से रंग भराता।
जीवन का काम है कुछ न कुछ देना,
खुशियाँ या अनुभव, यही हैं कहना।

जीवन खिसका जाए जैसे मुट्ठी से रेता

यह भी पढे: जीवन में सफलता, हमारा जीवन, प्रेरणा जीवन, जीवन के नियम,