कोई भी कमजोर नहीं

कोई भी कमजोर नहीं होता आज Nedarland ने साउथ अफ्रीका को परेशान कर दिया पूरा मैच देखने लायक ओर बहुत कुछ सीखने लायक रहा जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी खेली वो लड़खड़ाए जरूर लेकिन उनके कप्तान ने हार नहीं मानी पूरी बारी में बहुत जोश ओर होश दिखा, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, हर एक गेंद जैसे ही बल्ले से लगती वो दौड़ कर रन ले लेते थे।

जिससे उनके रन अधिक बने हर बाल पर स्ट्राइक लेना ओर देना इससे आपका आत्मबल बढ़ता है, ओर टीम का स्कोर भी इसिके साथ आपके दिमाग से प्रेशर भी हट जाता है, सामने वाली टीम दवाब में आती नजर आ जाती है जैसे जैसे आपका स्कोर बोर्ड चलता है यही किया Nedarland के कप्तान ने ओर कर दिखाया आज एक कारनामा , उन्होंने इतिहास रच दिया।

कोई भी कमजोर नहीं होता जैसा की हमने रविवार वाले मैच में देखा जो अफगानिस्तान ओर इंग्लैंड के मैच बड़ी उलट फेर हुई अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया जो 2019 की विश्व विजेता टीम थी उसको हराना एक बहुत बड़ी सफलता अफगानिस्तान के लिए जिसकी वजह से इस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल में उलट फेर हो गई है।

कप्तान एडवर्ड्स ने 78 रन बनाए जो बहुत ही शानदार रहे इस मैच में

साउथ अफ्रीका पर Nedarland ने दबाव बनाया जिसकी वजह साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी पहले दो मैच में साउथ अफ्रीका सबसे बेहतरीन टीम लग रही थी इस विश्व कप की लेकिन Nederland के सामने बिल्कुल झुकी हुई टीम दिखाई दी,

मुश्किल बढ़ा दी थी साउथ अफ्रीका की वो बिल्कुल रन नहीं बना पाए, ओर जल्दी ही वापस अपने खेमे में जाते हुए नजर आए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सारी टीम आउट हो गई। आज जो चैम्पीयन की तरह खेल रही थी साउथ अफ्रीका की टीम वो धराशाई होती नजर आई, यह टीम नीदरलेन्ड से हारी हुई नजर आई।

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *