परेशानिया खुद दम तोड़ देती है, जब वो मेरी मुस्कुराहट के सामने आती है। हमे दुखी नहीं होना चाहिए चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, सदेव मुसकुराना चाहिए, दुखी मन हजारों रोग लेकर आता है, लेकिन प्रश्न मन अनेकों समस्याओ का दम तोड़ देता है।

मुस्कुराहट के सामने तो अच्छे अच्छे झुक जाते है, लक्ष्मी देवी भी वही आती है जहां मुस्कान होती है, मुस्कुराने से बहुत सारी समस्याओ का हल हो जाता है, बहुत बड़ी बड़ी परेशानी खुद ही छोटी होने लगती है।
मुस्कुराने में जादू है, एक अद्भुत शक्ति है, इस शक्ति का प्रयोग करो, बहुत बड़ी बड़ी लड़ाई टल जाती है जब इन होंठों पर मुस्कान आती है।
जब आप मुसकुराते है तो जिंदगी की 99 प्रतिशत समस्या तो स्वत ही खत्म हो जाती है, स्वयं को जितना खुश रखेंगे उतना ही जीवन अच्छा होता जाएगा।
यह भी पढे: मेरी मुस्कुराहट, मुस्कुराओ, चेहरे पे मुस्कान, मुस्कुराने का सेहत पर,
It’s not my first time to go to see this website,
i am visiting this web page dailly and get good facts from here
daily.