बेस्ट बुक कौनसी है

मैं आपके लिए धीरे धीरे कौनसी किताब अच्छी है, ओर कौनसी नहीं यह आपको बताऊँगा यदि आप 10 वी व 12 वी कक्षा के छात्र है तो आपको अभी से अच्छे से तैयारी करनी चाहिए।

सबसे पहले तो आपको अपनी एनसीईआरटी की किताब को पूरी तरह से पढ़ लेना चाहिए सबसे बेहतर ओर सटीक जानकारी आपकी एनसीईआरटी की किताब में होती है।

लेकिन अकाउंट में आपको एनसीईआरटी की किताब कोई जरूरत नहीं पड़ती यह बहुत अपडेट किताब नहीं आई है, यदि आती भी तो बाजार में इसकी उपलब्धता बहुत ही ना के बराबर है तो अकाउंट के विषय के लिए आप एनसीईआरटी की किताब पर इतना जोर ना दे।

यह बहुत आसानी से आपके आस उपलब्ध होती है, या तो अपने स्कूल से ले लेते है या फिर नजदीकी बुक शॉप से इन किताबों पर डिस्काउंट नहीं मिलता इसलिए डिस्काउंट की उम्मीद भी ना करे, हाँ यदि आप किसी पब्लिशर की किताब खरीद रहे तो उसमे आपको डिस्काउंट जरूर मिलता है।

इसके बाद आप किस विषय की पुस्तक पढ़ रहे है, उसके हिसाब से आप उसकी अध्ययन सामग्री ले जैसे की आप 12 वी कक्षा के लिए अकाउंट की किताब खरीदना चाहते तो कौनसा writer अच्छा किसके प्रश्न सबसे बेहतर है, लेखक सभी अच्छे होते है बस आपको काउंसे तरीके से समझ आने लग जाता है यह निर्भर करता है इसलिए जो आपको समझ आता है वह बेहतर है।

सिर्फ 2 ही किताबे आज के समय में ज्यादा चलती है दिल्ली में T S Grewal ओर दिल्ली के बाहर D k Goyal कुछ दिल्ली के विधायलों में भी Dk Goyal परंतु ज्यादातर T S Grewal ही है।

दोनों ही बहुत बेहतरीन किताबे है लेकिन DK Goyal के प्रश्न कई बार हल नहीं होते है, इसलिए यदि आप दोनों कहरिडे तो बेहतर है ओर फिर D K Goyal का साल के अंत में एक सैम्पल पेपर भी आता है वह भी जरूर ले।

आप इस तरह से भी कर सकते है की DK Goyal की पुरानी किताब खरीद ले ओर T S Grewal की नई किताब यदि आपके स्कूल में T S Grewal लगाई गई है ओर यदि डक गोयल लगाई है तो DK Goyal को नई खरीदे व T S Grewal को पुरानी आपकी बेहतर तैयारी के लिए ये दोनों किताबे काम आएगी।

अंत में यदि आप अकाउंट के विषय की कोई कोचिंग खोज रहे है तो ओर यदि आप करोल क्षेत्र के नजदीक है, तो आपको Aaka academy का लिंक दे रहा हूँ जहां से आप अकाउंट पढ़ सकते है अत्याधिक जानकारी के लिए इनको संपर्क कर सकते है

https://goo.gl/maps/WhuwGdJNnBGjUdfh8

साथ साथ मैं आपके लिए कुछ पुस्तक विक्रेता के नाम की सूची लिख रहा हूँ,

Arya Book Depot in karol bagh

Janta book depot in gole market

Prakash Brother in gole market

karan book house in pahar ganj

Madaan Brother in daryaganj

यहाँ से आपको ज्यादातर किताबे आसानी से मिल जाएगी

यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेन्ट कर सकते है, ओर यदि किसी ओर किताब के बारे जानकारी चाहिए तो वह पूछ सकते है।

धन्यवाद

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *