Blog

लफ्जों में बयां

चंद लफ्जों में बयां क्या करू? इस प्रेम को मेरे सारे शब्द और मेरी मेरी उम्र बीत जाए लेकिन प्रेम का अर्थ पूरा मेरे शब्द भी न कर पाए, फिर भी एक नाकाम कोशिश है कुछ बताने की, एक नया रिश्ता बनाने की

प्रेम क्या है ?
क्या मैं प्रेम शब्द को बयान कर पाऊंगा ?

चन्द लफ्जों में बयां क्या करू ?
इस प्रेम को

मेरे सारे शब्द और मेरी उम्र बीत जाए
लेकिन
प्रेम का अर्थ पूरा तो मेरे शब्द भी ना कर पाए

फिर भी एक नाकाम कोशिश सी है
कुछ बताने की, एक नया रिश्ता बनाने की

ये संबंध वो है

जिसमे हर एक रिश्ता नाता समा जाता है
मत भेद दिलो मेंं जो है वो दूर हो जाता है ,

असीम आसमान भी धरती की औढनी नजर आता है
जब कभी सतरंगी होता है आसमान
तब यही आसमान एक छोर से
बाहे फैलाये दूसरे छोर को जाता है

तब देखो क्या मधुर संबंध
धरती और आसमान का बन जाता है

यह प्रेम है जो धरती और आसमान को
एक करता हुआ नजर आता है

यह प्रेम है
जो पूरे ब्रह्मांड को एक शब्द में बांधे नजर आता है
और अनेको शब्दो में फैलाता हुआ चला जाता है

लफ्जों में बयां

यह प्रेम वो है
जो ना शब्दो से बयान हो पाता है
और ना ही मौन से समझ आता है

यह प्रेम तो
शब्द और मौन दोनो के पार ले जाता है।

निश्चित वचन

जीवन का निश्चित वचन हे ……
वो यह की यहाँ कुछ भी नहीं निश्चित ।
जीवन रहस्य का आकाश हे….
अपने भीतर लिए अनंत संभावना ।

जीवन अवसर संभावना,
जीवन में प्रतिज्ञा बदलाव एक बाज़ी।

यह जीवन वास्तविकता का मन्त्र है,
प्रतिबिंबित करता है अमरता का चित्र।

हर दिन, हर पल नया अवसर है,
अपने सपनों को पूरा करने का जीवन का त्याग है।

चुनौतियों से नहीं डरना है,
उन्हें स्वीकार करना है और आगे बढ़ना है।

जीवन एक खेल है, एक सफ़र है,
हर दिन सीखते रहना है, और अपने अंदर का शक्ति का परिचय करना है।

तो चलो, जीवन के इस सफ़र में उड़ान भरें,
ख्वाबों को पकड़ें और मधुर यादें बनाएं।

जीवन अनंत संभावनाओं से भरा हुआ है,
हमें बस यह देखना है और अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करना है।

जीवन अवसर संभावना, जीवन का निश्चित वचन
जीवन में प्रतिज्ञा बदलाव एक बाज़ी ।
जीवन मित्र…..
रहसमाई चरित्र ।
जीवन धन्यवाद …..
नहीं इसमें वाद विवाद ।

हिन्दू धर्म

हम सभी को अभी या बाद में हिन्दू धर्म स्वीकार करना ही होगा, यही असली धर्म है, मुझे कोई हिन्दू तो मुझे बुरा नहीं लगेगा, मैं इस बात बात को स्ववेकर करती हूँ क्युकी यही सच बात है ओर सही भी, इस बात को अस्वीकार करने जैसे कुछ नहीं है।

मन का भटकाव

मन का भटकाव: मन के विचारों में इतना भटकाव क्यों है ? मन क्यों इधर उधर इतना भटक रहा है? यह विचार स्थिर क्यू नहीं होते ? क्या तरीका है इनको स्थिर करने का जानते है, धीरे धीरे कैसे अपने विचारों को स्थिर किया जा सकता है, ओर कैसे इन विचारों पर नियंत्रण लाया जा सकता है? यह मन का भटकाव कैसा है ?

मन ना जाने कितने ही विचारो को बुनने लगता है, ओर मन का भटकाव होता है , हमारे अंतिम लक्ष्य से हमको दूर करता है यह मन लगातार नए कार्यों को जोड़ना चाहता है ओर पुराने को छोड़ना

मन के भीतर तो अनेकों  विचारों का समूह है, जो लगातार बढ़ रहा है इन विचारों का कोई अंत नहीं दिखता ये तो बस लगातार ही बढ़ता ही जा रहा है, क्या ये विचार कभी रुकेंगे या फिर यू ही चलते रहेंगे।

इस विचार समूह को छोटा कैसे करे? और इस समूह को एक विचार पर लाकर कैसे रोके अथवा नियंत्रित करे? क्या एक विचार पर लाना सही होगा या फिर यू ही इसको बढ़ते रहने देना चाहिए।

किसी दृश्य को देखने पर उसके बारे में लगातार सोचना और ना जाने क्या क्या बुन  लेना , 
हमारे लक्ष्य की रुकावट का कारण बन जाती है और हम अपने लक्ष्य से दूर हो जाते है।

बाहरी दृश्य आपके अंतर के परिणाम में अनेक परिवर्तन कर रहे है, जिन्हे हम जानकर और अनजाने में अनदेखा कर रहे है और उसका परिणाम भटकाव है।

ये आंखे उन दृश्य को लगातार देख रही है, ओर उन सभी दृश्यों को विचार रूप में परिवर्तित कर रही है , इन विचारों पर कैसे नियान्तर्न लाए इनको कैसे स्थिर करे ?

अपने विचारो को एक जगह स्थिर करे और देखे उनको की वह किस और जाने की कोशिश कर रहे है।

मन भीतर अनेक विचार लगातार दौड़ रहे है कुछ विचार पुनः पुनः आ जाते है , अर्थात बार लौटकर वही विचार हमारे मन में दुबारा आ जाते है और हम उन कुछ ही विचारों के साथ अपना पूरा दिन व्यस्त कर बैठते है जबकि वो विचार किसी भी काम के नहीं होते उन बेकार के विचारों पर हम अपना समय बर्बाद किए जा रहे है इन विचारों को हटाकर हुमए कुछ ऐसे नए विचारों को अपने भीतेर लाना चाहिए जिनसे हम अपने आने वाले कल को और बेहतर बना सके।

कुछ नए है लेकिन जो दुबारा आ रहे है उनका क्या कारण क्या  है ?

अपने विचारो को एक सही दिशा में दौड़ाना और लक्ष्य की और अग्रसर करना ही बेहतर है
बहुत सारे विचारो का निचोड़ क्या है?

सिर्फ वही बात दुबारा – दुबारा सोचना जिसका परिणाम कुछ नही है, जिसका कोई परिणाम नहीं फिर भी  उसके बारे में इतना क्यों सोचना
चित ओर मन को शांत रख  कर ही तो इस जीवन को है जीना

मन क्यों इतना भाग रहा है? अलग-2 दृश्यों को देखकर

ब्रह्माण्ड आपके शब्दों  से इशारा दे रहा है
ब्रह्माण्ड आपके हर एक इशारे को किस  प्रकार से देख रहा है।
और उन पर किस  प्रकार से किस तरह से कार्य कर रहा है।

का हमार द्वारा भाते है? और हमारे पूछे गए सभी का तालमेल जवाब है? सवाल

हम ब्रह्मांड को सन्देश लगातार भेज रहे है, अपने दिमाग के द्वारा हमारे मन के विचार लगातार बाहर की ओर जा रहे है।

विचार और विचारो का जो समुह है वह कर रहा कितना इतना शोरगुल है, किस प्रकार से कार्य कर रहे है यह विचार?

हमारे पास भटकने के कई वास्ते बहुत मुश्किल है। नर्षित सम्भलने क परन्त की कोशिश सम्भलना ज्यादा से ज्यादी रहे अपने विचारों पर पान बदल और ज्यादात आपका बहुत रहा है। से यह किस Calm एक विचार आपके मस्तिष्क की पूरी संरचना वह विचार नकारात्म आप अपने भी हो सकता है जीवन आकर्षित करते है तो ही जिसके देखने को मिलते है और सकरात्मक जीवन सारे भाव नवरात्मक विचारो सम्भवत नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते है और यदि आप स्कारात्मक जीवन की और ले जायेंगे जिसकी संभावना आपका जीवन बहुत ही अलग स्तिथि में होगा आपके विचार को नई दिशा मिलेगी जीवन खुशियों से भर उठेगा,

स्कारात्मक जीवन और उसकी सोच आपके जीवन को पूर्णतया एक नया रूप दे देती है

आपके लगातार सोचने की कोशिश करते रहना चाहिए।

समय का अंधेरा

समय का वो अंधेरा तला
जिसके अंदर तू बैठा छिपा

आ बाहर आज तू फिेर से कर
चहल पहल
कुछ तो कर
ना बैठ यू तू

क्यों तू है सहमा सहमा
क्यों है तू बैठा यू
समय के उस अंधेरे तले में
ना छुपकर यू बैठ तू

आ बाहर कुछ फुसफुसाहट करे
आ चल उठ कुछ बात करे

थोड़ा सा साथ चले
थोड़ी सी कुछ शरारत, गुदगुदाहट करे
आपस में कुछ और की बात करे
चल उठ खड़ा हो कुछ दूरी ,

कुछ फासले हम तय करे
जो मंजिल राह देख रही है तेरी,

उस मंजिल की और आ आज साथ हम चले
कुछ दूरियां कुछ फासले तय करे हम
हो जाने दे कुछ हरकत , हो जाने दे जो होना है

जिंदगी जी लेने से पहले
काहे अंधेरे तले में
हम छिपकर मरे
बाहर आ रोशनी में ,

देख चकाचोंध रोशनी सूरज की ,
यह सूरज कैसे खुद जल कर
दुनिया को रोशन करे

चल उठ खड़ा हो
कुछ दूरी कुछ फासले हम तय करे

तू काहे समय के अंधेरे तले में
जी लेने से पहले क्यों तू मरे

समय का अंधेरा तला
समय का अंधेरा तला

चंद्रयान 3

चंद्रयान 3 की सफलता पर एक छोटी सी कविता लिखी थी जिसको आज मैं यहाँ सांझा कर रहा हूँ आप सभी के साथ उम्मीद आपको यह कविता पसंद आएगी।

हम आज चाँद पर अपना तिरंगा लहरा रहे है, विजय रथ है इस देश का जो हम गगन में भी घूमा रहे है, इस विजय रथ पर सवार हमारा भारत देश है,

हम सबको यही बता रहे है, आसमान की हर राह को आसान बना दिया है, भीतर जो सपने उमड़ रहे थे, उनको पूरा कर अब जमीन पर ला दिया है। हर बार हारे ये भी संभव नहीं है जितना भी क्योंकि हमारा हक है।

कुछ दूर नहीं है, हर राह आसान बन जाती है,जब इंसान की चाह बड़ी हो जाती है,

हम भी आज पहुच गए है चाँद पर, पा ली है हमने भी मंजिल,

कर लिया दर्ज अपना भी नाम इतिहास के पन्नों में ,

हम तो गए हुए है चाँद पर कई बार लेकिन इस सदी को भी कर दिखाया मशीनी युग वाला भी काम, हमारा ओर चाँद का रिश्ता तो बहुत पुराना है ,

जो कहते थे हमे ये देश तो बीन बजाने वाला है,

अब वही कहेंगे ये देश है, जो हमे चाँद , सूरज , शुक्र आदि ग्रहों की सैर करने वाला है , हम ही वो जब हर असंभव कार्य को संभव कर देते है, जहां चुनौती बड़ी हो उसीको अपनी मंजिल चुन कदम पहला रखते है, विश्व का गौरव है हम , विश्व को राह दिखने वाला हम ही दमखम रखते है, बहुत बेहतरीन गीत याद आता है यहाँ पर जब शून्य दिया भारत ने तब गिनना शुरू कराया सबको।

चंद्रयान 3 की सफलता के लिए आप सभी को शुभकामनाए

एक का सिक्का

एक रुपये का सिक्का : एक का सिक्का कुछ ऐसे एरिया जहां लोग नहीं लेते यह कहकर मना कर देते है की नहीं चलता, ऐसा कौन कह रहा है। कौन इन अफवाहों को फैलाता है, इस प्रकार से तो सरकार का व लोगों का कितना नुकसान होगा, जिन्हे लोगों के पास इस प्रकार के सिक्के जमा है, या फिर लिफ़ाफ़े पर लगे हुए है उधर भी इन सिक्कों को बंद कर देना चाहिए।

छोटा एक का सिक्का बंद नहीं हुआ लेकिन लोग नहीं लेते उन्हे ऐसा लगता है की अब यह सिक्का नहीं चलता, सरकार ने बंद कर दिया लेकिन ऐसा कोई निर्देश नहीं आया की वह एक का सिक्का बंद हो गया हो। इसलिए सभी लोग उस एक के सिक्के को लेना व देना स्वीकार करे।

कुछ लोग एक ही माइन्ड्सेट के होते है उनके पास उनकी जुबान पर सिर्फ ना ही रखी होती है व जल्दी से किसी भी चीज को स्वीकार नहीं कर पाते जिस तरह से उनका बिल 799 रुपये का अब दुकानदार या फिर किसी बड़े माल में एक रुपये का सिक्का नहीं है जिसके बदले वह टॉफी दे रहा है, लेकिन अब ग्राहक टॉफी भी नहीं लेना चाहता ओर अपना एक रुपया छोड़ना भी नहीं चाहता चलो यह बात तो ठीक है की वह ग्राहक अपना एक रुपया नहीं छोड़ना चाहता क्युकी वह उसकी मेहनत का पैसा है, ओर छोड़ना भी नहीं चाहिए लेकिन उसके बदले वह एक टॉफी तो ले ही सकता है, जिसमे कोई हर्ज नहीं है, इस प्रकार से अपनी बात अड़े रहना भी ठीक नहीं है।

सरकार को इस प्रकार के विज्ञापन भी बनाने चाहिए ताकि जनता जागरूक बन सके ओर अपनी करन्सी को इस प्रकार से बर्बाद न होने दे। लाखों लिफ़ाफ़ो पर यह एक का सिक्का चिपकाया जाता है यह कोई छोटा कार्य नहीं है, इतने रुपयों का नुकसान होना काही से भी उचित नहीं है, वह व्यक्ति भी इन सिक्कों का मूल्य दे रहा है बैंक को जो इतने सारे सिक्के लिफ़ाफ़ों पर लगा रहा है। क्युकी इन पर लिफ़ाफ़ों पर पुराने एक के सिक्के नहीं चिपकाए जाते इन लिफ़ाफ़ों के लिए नए सिक्के ही बैंक से लिए जाते है, तो सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए, साथ ही जनता को जागरूक करते रहना चाहिए।

ख्वाबों की तरह

तुम मेरे ख्वाबों की तरह ही हो, कभी भी तुम आ जाती हो कभी भी चली जाती हो , ना जाने क्या समझ लिया है तुमने मेरे दिल कभी हरा भरा तो कभी बेजान कर चली जाती हो, बड़ी उलफ़त है इस दिल के साथ ये भी बहुत धोखा देता है, कभी तुम्हें अपना लेता है कभी छोड़ देता है।

तुम मेरे ख्वाबों की तरह ही हो,
जगमगाते हो मेरे हर अंधकार को।
कभी भी तुम आ जाती हो, सपनों की रानी,
कभी भी चली जाती हो, छोड़ के मेरे अभिमानी।

ना जाने क्या समझ लिया है, ये दिल का हाल,
तुम्हारी मुस्कान के जादू में, खो जाता हूँ पूरा।
तुम मेरे सपनों की रौशनी, मेरे अंदर की आग,
मेरी रूह को संवारती हो, तुम मेरी ज़िंदगी की आधारशिला और आवाज़ हो।

तुमसे मिलने की आस में, रातें बीताता हूँ,
तुम्हारी ख्वाहिशों के समुन्द्र में, खुद को भिगोता हूँ।
तुम मेरे ख्वाबों की तरह ही हो, अद्वितीय और अनमोल,
मेरी रूह को सुरीला बनाती हो, तुम मेरे जीवन की रागिनी और मंत्रवादिनी हो।

पैसों की बचत

पैसों की बचत क्यू जरूरी है: पैसों को ध्यान से खर्चे जहां जरूरत हो वही पर उसको खर्च करे, बेफिजूल के खर्च से दूर रहे, अपने खर्चों की लिस्ट बनाए व देखे की आप कहाँ खर्च कर रहे इससे आपको यह समझ आता है की आपका खर्च अनावश्यक कार्यों में तो नहीं लग रहा।

पैसों की बचत जरूर करे चाहे व बचत छोटी ही क्यू न हो, छोटी छोटी बचत करने से आपसे लंबी अवधि में ज्यादा बचत कर सकते है, आपकी बचत ही आपको भविष्य में फायदा देती है, अनिश्चित घटनाओ से बच जा सकता है।

खर्चे से ज्यादा इनवेस्टमेंट करने पर ध्यान दे, हर महीने के खर्चों की लिस्ट बनाए जिससे आपको आपके खर्चों का स्पष्ट रूप दिखेगा ओर आप अपने बेफिजूल के खर्चों पर रोक लगा सकेंगे।

यदि आप पैसों की बचत के लिए दस वर्ष का समय रखते है तो आपको बहुत लाभ मिलता है, समय तो बहुत जल्दी ही बीत जाता है लेकिन पैसे की बचत नहीं हो पाती उतनी इसलिए हमे पैसों की बचत के साधनों पर ध्यान देना चाहिए।

हमारा हाल आमदनी अठन्नी ओर खरचा रुपया है ऐसा हाल तो नहीं है इस बात को ध्यान में रखना चाहिए।

जब स्वतंत्रता की बात आती है तो पैसे बचाने के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता। वित्तीय स्वतंत्रता आपको आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह आपको अपनी पसंद और आराम के अनुसार जीवन जीने में मदद करता है। आपको अपनी पसंद की चीज़ों पर अपना पैसा खर्च करने और एक आरामदायक और समृद्ध जीवन जीने की स्वतंत्रता और अधिकार है।

पर्याप्त बचत होने से आप अधिक पूर्ण जीवन जीने में सक्षम होते हैं। आपको अपने भविष्य के लक्ष्यों जैसे सेवानिवृत्ति या स्वास्थ्य देखभाल जैसे अप्रत्याशित खर्चों के बारे में कम तनाव होने की संभावना है। बचत आपको राहत और आराम देती है, यह जानकर कि आपके पास जीवन में विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त धन है।

स्वयं का आकलन

हमे स्वयं का आकलन करते रहना चाहिए, समय समय पर हमे स्वयं की जांच करनी जरूरी है जिससे की हमे पता चलता है हम सही रास्ते पर ओर सही दिशा में अग्रसर है। हमारे जीवन का लक्ष्य सफलता को हासिल करना हो ओर उसी ओर हमे लगातार प्रयास करते रहना चाहिए, साथ ही उन सभी चीजों का आकलन करना चाहिए जिसकी वजह से हम बीच बीच में रुक जाते है, यदि कोई परेशानी आती है उन बातों को भी समझना चाहिए लेकिन हमे रुकना नहीं है इस बात की गांठ बांधनी है हमे मंजिल तक पहुचना ही हमारा लक्ष्य है उसके लिए स्वयं का आकलन जरूरी है।

  1. जैसे जैसे तुम आगे बढ़ते हो, तुम मंजिल के ओर करीब होते जाते हो।

2. मंजिल तक पहुचना एक दिन का काम नहीं है, बहुत लंबे समय की मेहनत से मंजिल तक पहुचा जा सकता है, इसलिए लगातार मेहनत करते रहे एक दिन सफलता जरूर हासिल होगी।

3. स्वयं का आकलन करो, जब भी आपको लगे की आप सफलता के करीब नहीं पहुच रहे आपको स्वयं का आकलन करना चाहिए।

4. हमे अपनी गलतियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, उन गलतियों से सीखना चाहिए ओर आगे बढ़ना चाहिए, साथ इन बातों पर ध्यान रखना चाहिए की वो गलतिया न दोहराई जाए।

5. स्वयं के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचे ओर सकारात्मक विचार को ही अपने जीवन का हिस्सा बनाए, नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखे।

6. जिस कार्य में आपकी अधिक रुचि हो उसी कार्य को करे, हो सकता है एक समय आने पर उस कार्य में भी बोरियत महसूस हो लेकिन वही कार्य यदि वह कार्य आपकी पहली पसंद था ओर अब भी है तो उसमे रुचि फिर बढ़ जाएगी बस नए तरीके से सोचने की जरूरत है।

7. अपनी रुचि के अनुसार ही व्यक्ति को कार्य करना चाहिए ओर उसी दिशा में लगातार आगे बढ़ना चाहिए।