
जीवन को अवसर का मोहताज ना रहने दो, जीवन तो स्वत एक मौका है, इसे एक मौके के रूप में तुम लो , जीवन एक सुनहरा मौका दे रहा है तुम्हें यू ना इसे तुम जाने दो
जीवन एक मौका है इसको मौके की तरह देखो जन्म ओर मृत्यु के बीच में हमे बहुत सारी जो जीवन यापन कर रहे है वह एक सुनहरा मौका है इस जीवन को यू ही व्यर्थ न करे, इसे मौके के रूप में ले ओर इस जीवन लक्ष्य को पहचाने, और लक्षे की और आगे बढ़े तथा जाने की आप यहाँ क्यों आए है? क्या कारण, उद्देश्य है इस जीवन का? इस बात को खोजने में अपना जीवन लगाए।
हमे अपने जीवन जानना और समझना चाहिए तथा इस जीवन को पूर्णता से जीना चाहिए, हम अपने जीवन में बहुत सारी गलतिया करते है, कुछ जान बूझकर तो कुछ अनजाने में , हम उन संभावनाओ को छोड़ देते है जो हमे मिल रही होती है।