Posts tagged coin

एक का सिक्का

एक रुपये का सिक्का : एक का सिक्का कुछ ऐसे एरिया जहां लोग नहीं लेते यह कहकर मना कर देते है की नहीं चलता, ऐसा कौन कह रहा है। कौन इन अफवाहों को फैलाता है, इस प्रकार से तो सरकार का व लोगों का कितना नुकसान होगा, जिन्हे लोगों के पास इस प्रकार के सिक्के जमा है, या फिर लिफ़ाफ़े पर लगे हुए है उधर भी इन सिक्कों को बंद कर देना चाहिए।

छोटा एक का सिक्का बंद नहीं हुआ लेकिन लोग नहीं लेते उन्हे ऐसा लगता है की अब यह सिक्का नहीं चलता, सरकार ने बंद कर दिया लेकिन ऐसा कोई निर्देश नहीं आया की वह एक का सिक्का बंद हो गया हो। इसलिए सभी लोग उस एक के सिक्के को लेना व देना स्वीकार करे।

कुछ लोग एक ही माइन्ड्सेट के होते है उनके पास उनकी जुबान पर सिर्फ ना ही रखी होती है व जल्दी से किसी भी चीज को स्वीकार नहीं कर पाते जिस तरह से उनका बिल 799 रुपये का अब दुकानदार या फिर किसी बड़े माल में एक रुपये का सिक्का नहीं है जिसके बदले वह टॉफी दे रहा है, लेकिन अब ग्राहक टॉफी भी नहीं लेना चाहता ओर अपना एक रुपया छोड़ना भी नहीं चाहता चलो यह बात तो ठीक है की वह ग्राहक अपना एक रुपया नहीं छोड़ना चाहता क्युकी वह उसकी मेहनत का पैसा है, ओर छोड़ना भी नहीं चाहिए लेकिन उसके बदले वह एक टॉफी तो ले ही सकता है, जिसमे कोई हर्ज नहीं है, इस प्रकार से अपनी बात अड़े रहना भी ठीक नहीं है।

सरकार को इस प्रकार के विज्ञापन भी बनाने चाहिए ताकि जनता जागरूक बन सके ओर अपनी करन्सी को इस प्रकार से बर्बाद न होने दे। लाखों लिफ़ाफ़ो पर यह एक का सिक्का चिपकाया जाता है यह कोई छोटा कार्य नहीं है, इतने रुपयों का नुकसान होना काही से भी उचित नहीं है, वह व्यक्ति भी इन सिक्कों का मूल्य दे रहा है बैंक को जो इतने सारे सिक्के लिफ़ाफ़ों पर लगा रहा है। क्युकी इन पर लिफ़ाफ़ों पर पुराने एक के सिक्के नहीं चिपकाए जाते इन लिफ़ाफ़ों के लिए नए सिक्के ही बैंक से लिए जाते है, तो सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए, साथ ही जनता को जागरूक करते रहना चाहिए।