Posts tagged diljlo ki hsayri

दिल को छू जाए

जब दिल को छू जाए वो इश्क़ की राहत,
तब जान ले तू, दर्द की कहानी की बात।

मुझको समझने के लिए ज़माने की नहीं ज़रूरत,
बस इश्क़ कर, और ज़ख्मों को महसूस कर जरा।

मोहब्बत की इन्तहाँ नहीं होती कोई सीमा,
दर्द का इलाज़ लिख, मेरे शब्दों की एक रीमा।

जब तक न खो जाए तेरी रौशनी दिल की,
तब तक संग रहेगी, मेरी शायरी ये बेदिल की।

ना कर इतनी मेहनत तू, मेरे दर्द को समझने की,
प्यार कर, और वादे से भर दे ज़िंदगी की राहें।

जब दिल को छू जाए
संजय गुप्ता शायर

ना कर तू इतनी कोशिशे, मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर, फिर ज़ख्म खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की

जब दिल को छू जाए वो इश्क की राहत,

हँस कर बुलाया

किसी ने हँस कर बुलाया तो मर मिटे उस पर
हमें किसी को परखने का फन नही आया…

हँस कर बुलाया
हँस कर बुलाया