क्या कहती है दिवारे
क्या कुछ बताती है, ये दीवारे
कुछ तो बताती है
कुछ सुनकर भी आती है, ये दिवारे
इन दीवारों से क्यों घबराते हो
इन दीवारों से क्यू घबराते हो
यह बहुरंगी सपने सजाती है, दिवारे
इन दीवारों की सुनो ये हर रोज एक नई कहानी सुनाती है
चार दीवारी में
चार दीवारी में क्या तुमको
घुटन होती है
क्या तुम अकेलेपन से घबराते हो
इन दीवारों संग कुछ बाते करो
ये दिवारे है, जो बहुत कुछ बताती है
क्युकी ये दिवारे है जो बहुत सारी बातों को सुनकर आती है
इन दीवारों के कान होते है इन दीवारों के कान होते है,
ये दिवारे कुछ किस्से तो कुछ कहानी सुनकर आती है
अपने भीतर न जाने कितने राज छिपाती है, ये दिवारे
इन दीवारों संग, इन दीवारों संग
बात करना तुम, न घबराना तुम
बस जब अकेले बैठे हो, तब बतियाना तुम इन दीवारों संग
दिवारे क्या कुछ कहती है
इन दीवारों की सुनो ये कुछ बताती है
इनके भीतर छिपा राज है गहरा
इन दीवारों पर न कोई पहरा
बस ये बाते बताती है
ये दिवारे
तुमको कुछ बाते सुनाती है
तुमको अकेलेपन से दूर भगाती है, यह दिवारे यह दिवारे
यह भी पढे: शब्दों में सहजता, स्वयं की झोपड़ी, लोग क्या कहेंगे, छोटी कविता,