Posts tagged harkat mei barkat

हरकत में बरकत

हरकत में बरकत …..
कहे उससे जो बात समझत ।
हरकत कर्म…..
कुछ न कुछ करना श्रम ।

आलस विकास विरोधी….
कार्य टालने की व्याधि ।
लक्ष्य प्राप्ति में आलस शत्रु….
मुक्त हो दे आलस को मृत्यु ।

अधिक सोना आलस की बीमारी….
वही समझेगा जिसने बात स्वीकारी ।
आओ बने सुख के आधिकारी….
त्यागे आलस रूपी महामारी ।

हरकत में बरकत…..
कर्म सुगंधित शरबत ।
दे आलस को आज़ादी…..
आलस गंभीर व्याधि ।

हरकत मे बरकत, भरे जीवन को नई राह,
कहे उससे जो बात समझत, नये दिशा का आधार।

हरकत कर्मों की बारीकियों में छुपी है शक्ति,
नये साधनों के साथ बदले जीवन की रफ्तार।

दृढ़ता और मेहनत से जागे सपनों की धुंध,
हर चरण पर आगे बढ़े, खुद को करे समर्पण।

हरकत की रवानी से बढ़े जीवन की उच्चाई,
संघर्षों में भी पाएं अनंत सुख की बारिश।

करे कर्मों का समर्थन, नये आरंभों का ध्यान,
हरकत में बरकत, बने सच्चे सफलता का ज्ञान।

जीवन में चलते रहे, नई राहों पर निरंतर,
हरकत कर्मों की जगाएं नई प्रेरणा का निशान।

बदले अपने विचारों के रंग, चमकें नयी आस,
हरकत में बरकत, जीवन में बने नए इंतजार।

सही कर्मों के बल पर बढ़े नई उचाई पार,
हरकत कर्मों के संग, जीवन करे गुणवत्ता का पार।

टालने की आदत

टालने की आदत छोड़िए कुछ बच्चे अपनी पढ़ाई को बहुत देर से शुरू करते है, ओर कुछ बहुत जल्दी यह जो बहुत देर वाले बच्चे है न कुछ ज्यादा ही पीछे रह जाते है, कुछ जल्दी वाले कुछ ज्यादा ही आगे भी निकल जाते है , इतने लटक लटक कर यह बच्चे चलते है, की इनको पकड़ कर चलना पड़ता है, यदि इनको कोई काम दिया जाए तो यह बच्चे उस काम को टालते रहते है, समय पर कोई काम नहीं करते बस टालते रहते है, आखरी समय में इनको याद आता है की कुछ काम करना है, इनका काम पूरा नहीं होता।

आखरी समय में कुछ बच्चे पढ़ते है, पूरा साल पढ़ाई को स्किप करते है वह सिर्फ बहाने लगते रहते है, की मैं पढ़ाई को कल शुरू करूंगा लेकिन शुरुआत होती नहीं दिखती है।

किसी भी कार्य को टालना कोई अच्छी आदत नहीं है, टालने से समय की हानी होती है, ओर समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए। इसका भरपूर अत्रिके से प्रयोग करना चाहिए।

कुछ बच्चे लगातार यही बोलते है, की अभी तो पूरा साल बच हुआ है पढ़ लेंगे आराम से लेकिन वो कल नहीं, आता वो किसी का नहीं आया तो, आपका कैसे आएगा इसलिए शुरुआत आज से करे, चाहे थोड़ा थोड़ा पढे लेकिन पढ़ना शुरू कीजिए, जिससे की आपका कोर्स जल्द से जल्द खतम हो ओर आखिरी में आपको बोझ ना लगे।

365 दिनों को अच्छे से प्लान करे की आपको किस तरह से पढ़ाई करनी है, सभी दिनों अच्छे से मैनेज करे क्युकी साल में लगभग 112 छुट्टिया होती है, इसलिए इसमे भी पढ़ाई करे इनको टाले नहीं।

पूरे साल में बहुत सारी छूटिया आती है, उनको भी आपको मैनेज करना है उन छूटियों का सही उपयोग करना है।

होली हो या दिवाली लेकिन आपको पढ़ना है, अपनी पढ़ाई से कोई समझोंता नहीं करना है।

आजकल बच्चों के पास कुछ एक्स्ट्रा सब्जेक्ट भी होते है, जिन वह ध्यान नहीं देते ओर न ही उनको पढ़ते है, लेकिन वह सब्जेक्ट उनकी प्रतिशत की मात्र को बढ़ाने के लिए काम आते है, इसलिए इन सब्जेक्ट को भी अच्छे से पढ़ना चाहिए।

जो एक्स्ट्रा सब्जेक्ट है, वो आपके शारीरिक शिक्षा, भारतीय कला का इतिहास , हिन्दी , या कोई ओर भी हो सकता है, लेकिन इन सब्जेक्ट को आप ध्यान से पढे जिससे की आपको आपकी परीक्षा में यदि किसी सब्जेक्ट में कम नंबर हो तो उसका संतुलन हो सके इन सब्जेक्ट को बाद के लिए ना टाले इन सब्जेक्ट पर भी पूरा ध्यान दीजिए।

हममे से बहुत सारे बच्चे ट्यूइशन भी पढ़ते है लेकिन इन बच्चों को आखिरी के 15 दिन पहले याद आता है, की अब पढ़ना भी है तो ट्यूइशन लगा लेते है, यदि आपको लगता है की खुद ही तैयारी कर सकते है ओर आपको ट्यूइशन की आवश्यकता नहीं है, तो यह कोई जरूरी अनही है लेकिन यदि आपको लगता है, की मैं बिना ट्यूइशन के नहीं कर पाऊँगा तो आप देरी नया करे।

यदि आप आज से शुरुआत कर रहे है , तो आपको ज्यादा से ज्यादा पढ़ने का मौका मिलेगा ओर जो पढ़ा है, वह याद भी रहेगा बस उसको एक बार रिवीसीऑन ही करना पड़ेगा ओर वह पूरा याद हो जाएगा।

पढ़ाई में कभी टालमटोल न करे क्युकी यह आपका भविष्य बना रही है।

यह भी पढे: टालना, आलस, मौका, दृढ़ निश्चय, लगातार बने रहे, हरकत में बरकत, भागम भाग,