कुछ ऐसी किताबे पढे जिनको पढ़ने के बाद आप खुद को बदला बदला सा फ़ील करे, कुछ ऐसा पढ़लो की फिर पढ़ने का ओर मन करे वो स्कूल ओर कॉलेज की किताबों को पढ़कर बोरियत सी लगती है, उन्मे कुछ ऐसा बताया नहीं जाता की जो तुम्हें तुम्हारी असल जिंदगी से रूबरू कराए तुम्हें कुछ बताए की मैं क्या करू? ओर क्या बन जाऊ? मुझे जाना है कही ओर लेकिन मैं जा कही ओर ही रहा हूँ?
असल जिंदगी से कोसों दूर ही लगी स्कूल की किताबे, लेकिन जब स्कूल की किताबों से अलग पढ़ा तब लगा जिंदगी कुछ ओर ही है लेकिन हम पढ़ कुछ और ही रहे है, बस स्कूल की किताबों में ही नहीं छपा सबकुछ उनसे बाहर भी बहुत कुछ पढ़ने को जिसको पढ़कर जिंदगी का असली मतलब पता चल है, इसलिए पढिए उन किताबों को जो आपको आपकी जिंदगी से रूबरू कराती है।
मुझे डर लगता है किसी से बात करने में भी वो हिम्मत मैं कहाँ से लाऊ कोई तो बताए यह हिम्मत आएगी उन किताबों से जो मैं आपको बताने वाला हूँ वो डर खुलेगा, वो डर भाग जाएगा जब यह किताबे पढ़ोगे इसलिए किताबे पढे क्युकी किताबे हमे बहुत अलग लग तरह से सोचना सिखाती है, अलग अलग विषयों के बारे में जानकारी मिलती है, सिर्फ अनलाइन कुछ थोड़ा बहुत पढ़ लेना उसे पढ़ना नहीं कहते वो तो बस देखकर भूल जाना होता है।
किताबे पढे कुछ समझदारी बढ़ेगी कुछ दिमाग चल पड़ेगा कुछ समस्या के समाधान भी निकल जाएंगे जब आप इन किताबों को पढ़ोगे, किताबे खुद तुम से बाते करने लगेगी वो शब्द तुम्हारे भीतर हलचल मचाने लगेंगे, कुछ नई ऊर्जा आएगी नई सोच का विकास होगा।
आपकी जीवन के प्रति समझ अच्छी होगई, आप चीजों को बारीकी से देखने लगोगे, आपका नजरिया बदल जाता है, आप बहुत सारे ऐंगल से दुनिया को देखने लग जाते हो, फिर सिर्फ एक ही दृष्टि नहीं होती आप अलग तरीके से देखते हो ओर समझते हो।
यह भी पढे: किताब, दुनिया एक किताब, किताबे,