जिंदगी भी चुनिंदा अवसरों का इंतजार कर रही है, क्या वो अवसर तुम हो
अवसर जिंदगी का वो तुम ही हो इसे यू ही तुम मत जाने दो।
जिंदगी भी चुनिंदा अवसरों का इंतजार कर रही है, क्या वो अवसर तुम हो
अवसर जिंदगी का वो तुम ही हो इसे यू ही तुम मत जाने दो।
कही अटक गया मैं, कही भटक गया मैं, मेरे कुछ शब्द अटक गए है
जिनकी वजह से अपने रास्ते में
आज हम भी अटक गए है
जाना कहीं था जा कहीं ओर रहे है,
ना मंजिल की ओर बढ़ पा रहे है
ना इस सफर से पीछे हट पा रहे है, क्या कुछ होगा ?
और क्या नहीं ?
यह बात भी तो अब हम
नहीं समझ पा रहे है,
बस बेचैनी है थोड़ी नादानी है,
नासमझ भी हूं,
उम्र बढ़ रही है
लेकिन
अब भी नादान बच्चा हूं
थोड़ा अक्ल का कच्चा हूं,
क्या समझ सकूंगा कभी इस बात को?
या फिर कभी भी नहीं ??
बस इसी दुविधा में मै अटका हूं
जहां मै था अब भी वही अटका हूं।
घूमर फिल्म में कुछ ऐसे वाक्य जो हमारी जिंदगी को बदलने में सहायक है, कुछ ऐसे विचार जिनको पढ़कर आपको हिम्मत मिले
यह विचार घूमर फिल्म से है, यदि आपको अच्छे लगे हो तो कृपया कमेन्ट करके बताए इसी तरह के बहुत सारे विचार फिल्मों के माध्यम से मैं लिखता रहूँगा।
बस कोशिश है
हां कोशिश है कुछ लिखने की, कुछ बता देने की, कुछ भीतर जो हो रहा है, दिल में उसको बयां कर देने की, ये जो कोशिशे है ना लगातार चलती रहनी चाहिए।
जो मन के भीतर है दबा कहीं, यह कोशिश है उन सभी दबे हुए विचारो के लिए एक कोशिश है, जो उन विचारों को बाहर निकाले ओर उनके साथ कुछ बाते हो, कुछ तालमेल बने वरना वो विचार कही घुटकर मर ना जाए, जिन विचारों से चल रहा है यह जीवन, कभी इस जीवन एमी संतुलन आता है तो काभी असंतुलन बस यह जीवन यू ही चलता है, इस जीवन को बेहतर करने की कोशिश में लगे रहना ही है, यही कोशिश हो हमारी हर समय अवसर की खोज रखे जारी।
जिनको बाहर निकाल पाना बहुत मुश्किल सा है।
लेकिन फिर भी बस एक कोशिश है, कुछ हो जाने की, कुछ करने की, कुछ पाने की,
कुछ कह पाना,
कुछ समझा पाना,
कुछ बता पाना, कुछ हो पाना भी संभव नहीं दिखता बस यू ही यह जीवन चलता फिरता
यह भी पढे: भीतर का मन, मेरे भीतर ही कही, मंजिल की तलाश, कोशिश थी कुछ ओर,
सफर रोज मेट्रो का कुछ इस तरह से चल रहा है, जैसे जिंदगी का कुछ हिस्सा एक दूसरे हिस्से को मिल रहा है।
यात्रा रोज़ की, मेट्रो की रेलों में,
जीवन का टुकड़ा चल रहा है अधिकारों में।
यात्रा का हर स्थान, हर स्टेशन नया,
कुछ दूसरे हिस्से को सलाम कर जाता है।
जैसे सफर चलता है, जीवन भी चलता है,
हर किसी को अपना रास्ता ढूंढ़ना है।
मिलते हैं रास्ते, ना जाने कहाँ कहाँ,
दूसरे हिस्से को पाने का सब्र करता है।
धूप-छाँव, गाड़ी में आवाज़ों की बौछार,
जीवन की कठिनाइयों का कर रहा सामना यहां।
एक दूसरे को संभालते, संगठित ढंग से,
जिंदगी भी सीख रही है सहनशीलता यहां।
मेट्रो की रेलें, जीवन का प्रतीक हैं,
जोड़ती हैं अलग-अलग लोगों की भीड़ को।
प्यार और सदभावना से भरी यात्रा है यह,
जहां दूसरे हिस्से को जीने का मौका मिलता है।
सफर रोज मेट्रो का, एक बदलाव है,
जिंदगी का आदान-प्रदान यहां दिखाई देता है।
एक दूसरे से जुड़े रहने की शिक्षा देता,
ओर जीवन को सही दिशा में ले जाता है।
चलती रहे मेट्रो की यात्रा, बढ़ती रहे रेलें,
जीने का संघर्ष रहे सबके पास अवसर।
जब सफर के अंत में हम एक दूसरे को मिलें,
जिंदगी का सफर एक संगठित हिस्सा बन जाए संगीत।
यह भी पढे: दो दोस्त मेट्रो में, बस और मेट्रो, दिल्ली मेट्रो में शराब, दिल वालों की दिल्ली,
तैयारी करो लेकिन तैयारी किस बात की और तैयारी क्या है? यह तैयारी हमे किसलिए करनी है? किसी भी कार्य को सही एवं अच्छी तरह से करने के लिए हमे तैयारी पहले से ही शुरू करनी होती है, चाहे फिर तैयारी किसी भी चीज की हो , यह तैयारी परीक्षा के लिए भी हो सकती है।
जिस प्रकार से एक बच्चे के 8th में 60% नंबर आते है अब यदि उसे 10th में 90+ अंक प्राप्त करने है, तो उसे ओर अधिक मेहनत करनी होगी उसे कक्ष 9 में भी लगभग 80-90 प्रतिशत अंक लाने होंगे, तभी वह 10वी में 90 प्रतिशत अंक पाने की उम्मीद कर सकता है , इसके साथ उसको अधिक मेहनत से पढ़ाई भी करनी होगी, उसके लिए खूब तैयारी करो।
यही एक सिद्धांत है, सफल होने का ओर आगे बढ़ने का की हमको लगातार बेहतर होने की कोशिश करते रहना चाहिए, साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए, तभी हम सफल होते है , तभी वह हमारी तैयारी की ओर कदम बढ़ता है।
यदि हम किसी भी कार्य को अच्छे ढंग से करना चाहते है, तो तैयारी तो हमे आज से करनी होगी ओर तैयारी जितनी अच्छी होगी परिणाम भी उतने अच्छे ही होंगे इसलिए हमे तैयारी करनी है, अब ये तैयारी किसी भी कार्य के लिए हो सकती है।
हम अपनी जिंदगी में क्या करना चाहते है? लेकिन हम कर कुछ ओर ही रहे है, जो हम करना चाहते है हमे उसके लिए भी तैयारी भी करनी है ओर जो कर रहे है, उसको करते रहना है, जब वक्त आएगा तब आप अपना मनपसंद कार्य पूरे मन ओर तन से करने लग जाओगे यही वो तैयारी है जो आपको करनी है, या आप कर रहे है तो आपको बहुत सारी सावधानी बरतनी है, उन तैयारियों के लिए।
तैयारी करो
तैयारी खूब धूम धाम से होनी चाहिए , हर रोज तुम्हें ये याद रहे की तुम जो अपनी जिंदगी में करना चाहते हो उसको ही तुम्हें करना है, तुम अपनी सारी कोशिशे उसी के लिए कर रहे हो।
“तुम कभी भूल ही न पाओ इतना तुम खुद को याद दिलाओ” जलील होना भी खुद की ही नजरों में हो तो बेहतर है क्युकी जो तुम करना चाहते थे तभी तुम कर पाते हो वरना उम्र भर पछतावे की चादर ओड़ नम आँखों के संग अधूरे सपनों की आँखों को खोलकर तुम राते बिताते हो।
तैयारी लगातार चलती रहनी चाहिए वो रुकनी नहीं चाहिए क्युकी तैयारी आपके द्वारा किया जाने वाला लगातार प्रयास है आपकी तैयारी आपको आपके सपनों को पूरा करवाती है।
उलझिए नहीं क्युकी सुलझना जीवन का बेहतर विकल्प है। जीवन की हर छोटी बड़ी परेशानी में खुद को खो मत देना बस उन्हे सुलझाते हुए हमे यू ही आगे निकल जाना है, खुद को अपनी मंजिल तक पहुचाना है, बस चलते जाना है, जिंदगी की हर एक समस्या को सुलझाना है अटकना कही नहीं बस आगे जिंदगी संग बढ़ते जाना है, राहे कठिन है लेकिन संभल कर चलना है क्युकी ज़िंदगी की समस्या का हल करना है।
समस्या को सामने खड़ा देख भागना नहीं है उसका डट कर मुकाबला करना है।
वो ख्वाब मंजिलों सी दूर हो गई, यह जिंदगी अब जिंदगी सी मजबूर हो गई इस जिंदगी के ख्यालों में कही ओर जिंदगी हो गई , क्या जिंदगी है ख्वाब सी जो ये मजबूर हो गई इस जिंदगी के जख्म इतने गहरे के ये नासूर हो गई , संभालो इसे यह जिंदगी अब मरने को मजबूर हो गई.
सम्पूर्ण ब्रह्मांड एक साथ जुड़ा हुआ है, यह कही से भी अलग नहीं है ,हमारा ब्रह्मांड सम्पूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है, जो तिनका मात्र भी अलग नहीं है।
ब्रह्मांड किस तरह से जुड़ा हुआ है : ब्रह्मांड हमारे शब्दों की ध्वनि के रूप में जुड़ा हुआ है जो ध्वनि इस ब्रह्मांड में चर विचर रही है वही इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड को जोड़े हुए है।
खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको लगातार अपने विचारों पर कार्य करना होगा हम किसी भी कार्य को बहुत देर तक करते है तो बोर हो जाते है लेकिन हमे उस बोरियत वाली सिचूऐशन से आगे बढ़ना होगा।
अपने अंदर की ताकत से,
खुद को बेहतर बनाना है।
जीवन के संघर्षों में,
खुद को नया मीठा रंग देना है।
जो दुख देता है तेरे जीवन को,
उसे हँसाते हुए पार करना है।
जो रुकावटें बनती हैं तेरे रास्ते में,
उन्हें नई दिशा देकर मार्ग पार करना है।
जीवन के दुख-दर्द से,
खुद को मुक्त करना है।
नए सपनों की उड़ान भरने के लिए,
खुद को नए राही बनाना है।
जीवन के सफर में,
खुद को नये अवसर देना है।
जीवन के प्रत्येक पल में,
खुद को बेहतर बनाना है।
खुद को बेहतर बनाने की चाह,
जीवन में सफलता की सीढ़ियों को पार करना है।
दुख-दर्द से अपने आप को मुक्त करना है,
खुशियों की तलाश में खुद को नया रास्ता देखना है।
खुद को सबसे बेहतर बनाना है,
अपनी ताकतों को पहचानना है।
संघर्ष को जीत के रूप में देखना है,
हर चुनौती को अपने लिए एक अवसर मानना है।
खुद को बेहतर बनाने की उत्सुकता हमेशा बनी रहनी चाहिए,
आगे बढ़ते रहने की भरपूर उमंग रखनी चाहिए।
ना हार मानने की इच्छा रखनी चाहिए,
बल्कि हर दिन अपनी जीत के लिए लड़ते रहनी चाहिए।