Posts tagged nila samundra

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा, जो काम मोहम्मद शामी ने 2023 के वर्ल्ड में किया था यह बिल्कुल उसी तरह से है, अर्शदीप भारत के लिए वही गेंदबाजी कर रहे है।

यह देख भारतीय समर्थक बहुत खुश है की हमे गेंदबाजी में किसी की कमी नहीं खल रही नहीं तो हर बार गेंदबाजी कही न कही कमजोर दिखाई देती है। इस बार इस विश्व कप में सिर्फ बल्लेबाजी का जोर नहीं है, इसमे गेंदबाजी दबदबा बहुत है, बड़ी से बड़ी टीम बहुत कम स्कोर पर ही सिमट जाती है, यदि सिर्फ बल्लेबाजी होती रहे तो एक बार को मैच फीका होने लगता है फिर टीवी देखने का भी नहीं करता कई मैच बिल्कुल एकतरफ हो जाते है जिनकी जीत निश्चित हो जाती है, लेकिन इस टी 20 विश्व कप 2024 में सबकुछ बिल्कुल विपरीत है यहाँ बल्ले से ज्यादा बाल का कमाल दिख रहा है।

जसप्रीत बुमराह
अर्सदीप

वैसे आप क्या कहना चाहते जसप्रीत बुमराह ने जो कहा वो ठीक है ? की इस बार मोहम्मद शामी की कमी को अरशदीप पूरा कर रहे है, अपनी राय कमेन्ट में बताए।

यह भी पढे: Virat kohli, Saurav Ganguly, Rahul Dravid, Yuvraj Singh,