Posts tagged sad love

थोड़ा बहुत इश्क

ये जो मुझे थोड़ा बहुत इश्क होता नजर आया ये तो सच है तेरे साथ होने से ही नजर आया है ये कुछ खट्टा, कुछ मीठा, तीखा , फीका बस जैसा भी आया तेरे होने से ही आया … के अब झुठला कैसे दु इस इश्क़ को जो मनचला बन बावरा तेरे ही ख्यालो में हर वक़्त डूबता सा नजर आया … तू ही बतादे , तू कुछ तो समझा दे मुझे

यह इश्क की आग बुझ नहीं रही जो तेरे मेरे बीच लग रही, धीरे धीरे सुलगती है ये आग जो तेरे ख्याल भर भड़क जाती है।