Posts tagged south africa

हाशिम अमला

ये तस्वीर भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला की हैं. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले अमला की गिनती विश्व के नायाब क्रिकेटर में होती है, अमला साउथ अफ्रीका के पहले मुस्लिम और अश्वेत कप्तान रहे हैं. इसके अलावा वह 2002 में साउथ अफ्रीका के अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में उस साल साउथ अफ्रीका ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था।

हाशिम मोहम्मद अमला ओआईएस (जन्म 31 मार्च 1983) एक दक्षिण अफ़्रीकी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की। अमला के नाम सबसे तेज 3,000, 4,000, 6,000 और 7,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है, और 5,000 रन तक पहुंचने का दूसरा सबसे तेज रिकॉर्ड है।

हाशिम मोहम्मद अमला
हाशिम

अमला एक शानदार खिलाड़ी तो रहे ही साथ ही वह उसूलो के भी पक्के रहे, हाशिम अमला एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर कभी भी बीयर या किसी शराब का प्रचार-प्रसार नहीं किया, इस्लाम घर्म में इन दोनों के ही सेवन प्रतिबंधित है, और हाशिम ने हमेशा ही इनसे दूरी बनाई रखी और एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने अपनी जर्सी पर ‘कैस्टल लैजर’ कंपनी का लोगो लगाने से इनकार कर दिया. अब जबकि यह शराब बनाने की कंपनी थी और मुद्दा इसके प्रचार-प्रसार से जुड़ा था, तो हाशिम अमला ने दिखाया कि वह अपने धार्मिक मूल्यों के प्रति कितने ज्यादा समर्पित हैं, इस फैसले के लिए अमला को प्रायोजक से मिलने वाली रकम भी गंवानी पड़ी, और इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड को जुर्माना तक भरना पड़ा। इसके बाद में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला की मांग के आगे झुकना पड़ा और बोर्ड ने अमला को अपनी शर्ट से कंपनी का लोगो हटाने की इजाजत दी थी।

हाशिम अमल के कुछ रिकार्ड 

#उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 25 और इससे ज्यादा शतक लगाए हैं. उनके अलावा चार और बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं. इनके नाम हैं- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा.

#एबी डिविलियर्स के बाद वे दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 45 से ज्यादा की औसत के साथ 8000 रन बनाए हैं।

#उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 27 वनडे शतक लगाए. इनमें से 24 शतक जीत में बने हैं.

#टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रन बनाने में वे दूसरे नंबर पर हैं.

# दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड, भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी हाशिम अमला के ही नाम है।

यह भी पढिए विराट कोहली