Posts tagged student choice

यू लाइक सैम्पल पेपर

यू लाइक सैम्पल पेपर एक लंबे समय से हम सबकी पहली पसंद रही है क्युकी इसमे अभी तक कोई गलती नहीं देखा गई , भाषा बहुत ही उत्तम है और बहुत ही साधारण शब्दो में समझाया गया है, जिससे की सभी को समझ में आ जाए, चाहे वो बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ते हो या फिर किसी प्राइवेट स्कूल में ये सभी के लिए समान काम करता है।

यू लाइक हमेशा से ही बेहतरीन प्रश्नों को छटकर लता है इसमे वो चुनिंदा प्रश्न होते है जो अधिकतर इग्ज़ैम में देखे गए है। और कई बार तो जो हम पढ़ते है वही प्रश्न इग्ज़ैम में आ जाते है जिसकी वजह से भी यू लाइक सैम्पल पेपर बच्चों की पहली पसंद बन जाता है, यू लाइक पब्लिशर इस बात का दावा नहीं करते की इसी में से प्रश्न आएंगे परंतु परीक्षा में आने वाले प्रश्न अधिकांश यू लाइक में से देखे गए है जिसकी अजह से बच्चे यू लाइक ही लेना पसंद करते है।

हर एक चैप्टर को अच्छे से समझाया गया है इसमे लघु, अति लघु , लंबे , पैराग्राफ, आदि सभी प्रकार से इसमे प्रश्न उत्तर दिए ओर साथ ही साथ एनसीईआरटी के प्रश्न और उत्तर भी इसमे दिए हुए है।

एक यू लाइक का सैम्पल पेपर किताब जैसा आता है ओर दूसरा जिसमे सिर्फ प्रैक्टिस के लिए कुछ पेपर सेट दिए जाते है जिनकी प्रैक्टिस करके छात्र को पेपर किस तरह से आता है, वो समझ में आ जाए ओर जब इग्ज़ैम हाल में छात्र पेपर देने के लिए बैठे तो उसे इस बात की समझ हो की पेपर किस तरह का ओर किस पैटर्न में आता है इस बात को सैम्पल पेपर की सहायता से अच्छी तरह से समझाया गया होता है।

साथ पिछले वर्षों में जो प्रश्न आ चुके होते है उनका भी शामिल किया जाता है क्युकी वह प्रश्न बहुत ही महतवपूर्ण होते है, जिनका पेपर में आने की संभावना होती है।

यह भी पढे: पढ़ाई क्यों जरूरी है, शिक्षा का संस्कार, छात्रों के लिए

सबकी अपनी रुचि

सबकी अपनी रुचि होती है अलग अलग विषयों में और अलग अलग तरह से परंतु यह जरुरी नहीं है, कि हम सभी को जीवन में हमारी रूचि के अनुसार ही कार्य मिले और जिस विषय में हमारी रुचि है, उसमें हमे सफलता मिले इसलिए हम जो भी कार्य करते है, उसे ओर उत्साह से करे यही एक बेहतर विकल्प है।

बहुत सारे छात्रों की रूचि गणित में होती है, परंतु उससे ज्यादा छात्रों को गणित समझ में ही नहीं आती और कुछ छात्र गणित में रूचि तो रखते है, परंतु उसमे सफल नहीं हो पाते। बहुत सारे छात्र यह निर्णय लेते है 10वीं कक्षा के बाद #Science के विषय लेंगे परंतु उतने अंक ही नहीं प्राप्त कर पाते की वो विज्ञानं ले पाए या फिर उन्हें ये लगने लगता कि क्या आगे वो कर पाएंगे या नहीं ? क्योंकि जरुरी नहीं है आपको विज्ञानं के सभी विषय पसंद हो।

उसमे #physics #chemistry #biology होती है जरुरी नहीं है आपको यह तीनों विषय पसंद हो समय के साथ साथ आपको अपनी रुचियों के बारे में पता लगता है फिर आप उसी और अग्रसर होते है क्योंकि जरुरी नहीं है जिसमे आपकी रुचि आज है उसीमे आपकी रुचि कल भी हो।

हमारे जीवन में हर पड़ाव पर बहुत सारे ऐसे कार्य सामने आते है  जो हमे अपनी रूचि के अनुसार नहीं मिलते लेकिन हमें वो सभी कार्यो को करना हमारे जीवन की आवश्यकता में आ जाते है चाहे हम उस कार्य को करना चाहते है अथवा नहीं परंतु कार्य तो करना ही होता है क्यों ना  हम उन सभी कार्यो को उत्साह पूर्वक  करे।

जिस तरह से हम पुस्तक पढ़ते है अथवा जो बिषय हमारी पसंद का नहीं है फिर भी हमे उस विषय को भी पढ़ना पड़ता है क्योंकि हमें परीक्षा में सफल होना होता है, हम में से ज्यादातर छात्रों को #सामाजिक विज्ञान पढ़ने में अरुचि होती है लेकिन हमें परीक्षा में सफल होने के लिए वो विषय पढ़ना अनिवार्य होता है जबकि सामाजिक विज्ञान ही सबसे महत्वपूर्ण विषय निकल कर बाहर आता है जब आप IAS,IS आदि की परीक्षाओ की तैयारी करते है तो सबसे ज्यादा आपको सामाजिक अध्यन आदि के विषयों में ही सबसे अधिक जानकारी लेनी होती है चाहे वो विषय हमे पसंद था या नहीं परंतु जानकारी लेने के लिए उस विषय में हमे रूचि बनानी पढ़ी तथा उत्साह से के साथ पढ़ना भी पढ़ा।

इसलिए सफल व्यक्तित्व के लिए हमे सभी कार्यो को उत्साह के साथ करना चाहिए किसी भी कार्य को करते समय हमको बोरियत ना महसूस हो पूर्ण ध्यान और समग्र एकाग्रता के साथ हमे अपने कार्य को लगातार करना चाहिए तथा उस कार्य में जब तक सफलता ना प्राप्त करले तब तक हमे उस कार्य को  करना चाहिए क्योंकि वही कार्य आपको आपकी #मंजिल की और ले जाने में सहायक है।

फिर हमें परीक्षा हेतु के लिए पढ़ने होते है ताकि हम परीक्षा में सफल हो सके यदि हम वही विषय उत्साह से पढ़े तो हम सफल तो होंगे ही अपितु उस विषय में अच्छे अंक भी प्राप्त कर पाएंगे।

या फिर एक ही काम को बार बार करते हुए हम बोर हो जाते है परंतु वो कार्य करना हमारी मज़बूरी होता है यदि हम वही कार्य रूचि के साथ करे तो हम उस कार्य को अच्छे ढंगसे तथा अच्छे परिणाम की स्तिथि तक करते है क्युकी सबकी अपनी रुचि होती है अलग अलग विषयों में इसलिए हमे हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।