Posts tagged world cup talk

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा, जो काम मोहम्मद शामी ने 2023 के वर्ल्ड में किया था यह बिल्कुल उसी तरह से है, अर्शदीप भारत के लिए वही गेंदबाजी कर रहे है।

यह देख भारतीय समर्थक बहुत खुश है की हमे गेंदबाजी में किसी की कमी नहीं खल रही नहीं तो हर बार गेंदबाजी कही न कही कमजोर दिखाई देती है। इस बार इस विश्व कप में सिर्फ बल्लेबाजी का जोर नहीं है, इसमे गेंदबाजी दबदबा बहुत है, बड़ी से बड़ी टीम बहुत कम स्कोर पर ही सिमट जाती है, यदि सिर्फ बल्लेबाजी होती रहे तो एक बार को मैच फीका होने लगता है फिर टीवी देखने का भी नहीं करता कई मैच बिल्कुल एकतरफ हो जाते है जिनकी जीत निश्चित हो जाती है, लेकिन इस टी 20 विश्व कप 2024 में सबकुछ बिल्कुल विपरीत है यहाँ बल्ले से ज्यादा बाल का कमाल दिख रहा है।

जसप्रीत बुमराह
अर्सदीप

वैसे आप क्या कहना चाहते जसप्रीत बुमराह ने जो कहा वो ठीक है ? की इस बार मोहम्मद शामी की कमी को अरशदीप पूरा कर रहे है, अपनी राय कमेन्ट में बताए।

यह भी पढे: Virat kohli, Saurav Ganguly, Rahul Dravid, Yuvraj Singh,

भारतीय टीम

क्या होगा ओर क्या नहीं , क्या सपना पूरा होगा या फिर वो सपना अधूरा रह जाएगा करोड़ों लोगों की दुआए साथ है भारतीय टीम के साथ चाहे मैदान में सिर्फ 11 प्लेयर खेल रहे हो लेकिन 143 करोड़ लोग यही दुआ मांग रहे है की भारतीय टीम विजेता बने।

इस बार फिर विश्व कप हम जीत जाए ओर उन 2007 की यादों को फिर से हम दोहराए, हर बार हम कुछ बेहतर पर्दशन की अपेक्षा करते है ओर हमारी भारतीय टीम बेहतर करती भी है, नीला समुन्द्र बन हम लोग सभी स्टेडियम को खचाखच भर देते है, जिससे हमारी भारतीय टीम को हमारा साथ भरपूर मिले, मैच दुनिया के किसी भी कोने में क्यू ना हो लेकिन हम सभी नीली जर्सी पहन वहाँ पहुच जाते है, ओर उस स्टेडियम को नीला समुन्द्र बना देते है।

किसी भी टीम के साथ मैच हो लेकिन हम अपने जोश में कोई कमी नहीं आने देते हम हर हाल में अपने देश के साथ होते है।

भारतीय टीम में खेल सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हम उनके साथ खड़े होते है उनकी जीत ओर हार में हम दोनों के तैयार होते है बस हमारी उम्मीद यही रहती है की पूरी टीम अपना बेस्ट दे ओर हमारी भारतीय टीम अपना बेस्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ती जिसकी वजह से आज हम सभी देशों में पहचाने जाते है, हम उन बेहतरीन टीमों में जो जो विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम होती है।

अब 2024 का T20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है, जिसमे की हम अपना पहला मुकाबला जीत चुके है, हमारा पहला मैच आयरलैंड की टीम से था जो हम आसानी से जीत गए, अब हमारा दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से है जो 9 जून को भारत ओर पाकिस्तान के बीच मैच यह क्रिकेट में सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाता है, इसमे दोनों टीमों अपनी पूरी जी जान लगा देती है यह एक हाई प्रेशर मैच रहता है दोनों ही टीमों के लिए इसलिए सिर्फ भारत ओर पाकिस्तान के लोग ही इस मैच को नहीं देखते बल्कि ओर भी देश इस मैच को देखते है।

तो आप भी देखिए 9 जून 2024 दिन रविवार है छुट्टी का दिन है आराम से बैठकर परिवारसहित यह मैच देखिए।

यह भी पढे: Game of cricket, sports, basketball, Health,