Date Archives June 2024

अनुभव खुद का चखा

अनुभव खुद का चखा स्वाद….
याददाश्त स्मृति में बनी याद ।

अनुभव का उम्र से नहीं कुछ लेना-देना…
ये समझ और जिम्मदारियों का गहना ।

अनुभव उसको जो परिस्थिति का करे सामना….
उम्र से कुछ लेना-देना नहीं यह एक ग़लत धारणा ।

अनुभव एक नक़्शा….
सही से जीवन जीने की कक्षा ।

अनुभव खुद का चखा स्वाद,
याददाश्त स्मृति में बनी याद।

यात्रा जीवन की एक सफ़र है,
जिसे हम सबको तय करना है।
छोटी छोटी खुशियों की बारिश,
जीने का बहाना ढूंढना है।

रंगीन दिनों के जब होते हैं वादे,
ख्वाबों को हक़ीक़त में बदलना है।
चलती है ज़िंदगी की रेलगाड़ी,
हर स्टेशन पे खुश रहना है।

दरिया बहता है अपने रास्ते,
मुसाफ़िर होकर मज़बूत रहना है।
कभी पत्थरों पर टिके रहना है,
कभी तूफ़ानों को झेलना है।

आगे निकलने की हर बार हो चाहत,
हार न मानना जीने का तरीक़ा है।
चोट खाने के बावजूद हँसते रहना,
खुद को यही सीखना है।

ज़िंदगी की दौड़ में थोड़ी ठहराव,
सुकून की राह पर चलना है।
हर एक पल को जीने की आदत डालो,
खुशी की समय में मुस्कान लाना है।

गलतियों से सबक सीखना है,
बड़े सपनों को चेस्टा करना है।
हार न मानने की ज़िद रखना है,
सपनों को हक़ीक़त में बदलना है।

याददाश्त स्मृति में बनी याद,
अनुभव खुद का चखा स्वाद।
जीवन की यात्रा में बहुत है सुंदरी,
हर एक पल को जीने का बहाना है।

यह भी पढे : सारे विचार अस्थाई, संकेतों से भापते, शिक्षा देके बीता था, विकल्पों का पतन

हाशिम अमला

ये तस्वीर भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला की हैं. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले अमला की गिनती विश्व के नायाब क्रिकेटर में होती है, अमला साउथ अफ्रीका के पहले मुस्लिम और अश्वेत कप्तान रहे हैं. इसके अलावा वह 2002 में साउथ अफ्रीका के अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में उस साल साउथ अफ्रीका ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था।

हाशिम मोहम्मद अमला ओआईएस (जन्म 31 मार्च 1983) एक दक्षिण अफ़्रीकी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की। अमला के नाम सबसे तेज 3,000, 4,000, 6,000 और 7,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है, और 5,000 रन तक पहुंचने का दूसरा सबसे तेज रिकॉर्ड है।

हाशिम मोहम्मद अमला
हाशिम

अमला एक शानदार खिलाड़ी तो रहे ही साथ ही वह उसूलो के भी पक्के रहे, हाशिम अमला एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर कभी भी बीयर या किसी शराब का प्रचार-प्रसार नहीं किया, इस्लाम घर्म में इन दोनों के ही सेवन प्रतिबंधित है, और हाशिम ने हमेशा ही इनसे दूरी बनाई रखी और एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने अपनी जर्सी पर ‘कैस्टल लैजर’ कंपनी का लोगो लगाने से इनकार कर दिया. अब जबकि यह शराब बनाने की कंपनी थी और मुद्दा इसके प्रचार-प्रसार से जुड़ा था, तो हाशिम अमला ने दिखाया कि वह अपने धार्मिक मूल्यों के प्रति कितने ज्यादा समर्पित हैं, इस फैसले के लिए अमला को प्रायोजक से मिलने वाली रकम भी गंवानी पड़ी, और इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड को जुर्माना तक भरना पड़ा। इसके बाद में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला की मांग के आगे झुकना पड़ा और बोर्ड ने अमला को अपनी शर्ट से कंपनी का लोगो हटाने की इजाजत दी थी।

हाशिम अमल के कुछ रिकार्ड 

#उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 25 और इससे ज्यादा शतक लगाए हैं. उनके अलावा चार और बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं. इनके नाम हैं- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा.

#एबी डिविलियर्स के बाद वे दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 45 से ज्यादा की औसत के साथ 8000 रन बनाए हैं।

#उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 27 वनडे शतक लगाए. इनमें से 24 शतक जीत में बने हैं.

#टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रन बनाने में वे दूसरे नंबर पर हैं.

# दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड, भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी हाशिम अमला के ही नाम है।

यह भी पढिए विराट कोहली




Quotes

Quotes! Those amazing strings of words catch our imaginations, motivate us and explain significant truths succinctly.

We frequently turn to these morsels of wisdom for guidance, motivation, or simply a moment of meditation on our journey through life. Quotes capture the core of human experience, whether written by the famous or spoken by the wise.

This blog will go into a treasure trove of the 100 greatest and most renowned quotes of all time. These are more than simply words; they are lighthouses that guide us as we seek motivation, inspiration, or insight into the tapestry of life.

Best Quotes of All Time

Let’s start at the very heart of timeless wisdom. These quotes have been celebrated through generations for their profound impact and universal truth. They serve as guiding stars, helping us find our way during life’s most challenging and rewarding moments.

1. “To be, or not to be, that is the question.” – William Shakespeare

2. “I think, therefore I am.” – René Descartes

3. “The only thing we have to fear is fear itself.” – Franklin D. Roosevelt

4. “That which does not kill us makes us stronger.” – Friedrich Nietzsche

5. “In the middle of difficulty lies opportunity.” – Albert Einstein

6. “Life is what happens when you’re busy making other plans.” – John Lennon

7. “You must be the change you wish to see in the world.” – Mahatma Gandhi

8. “The greatest glory in living lies not in never falling, but in rising every time we fall.” – Nelson Mandela

9. “If life were predictable it would cease to be life, and be without flavour.” – Eleanor Roosevelt

10. “The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams.” – Eleanor Roosevelt

Best Quotes by Famous People

Imagine getting life advice from some of the greatest minds and most iconic personalities ever! That’s exactly what we’ve got here. These quotes, coming straight from the hearts and minds of famous figures, might just be the dose of inspiration you need today.

1. “Imagination is more important than knowledge.” – Albert Einstein

2. “Do not go where the path may lead, go instead where there is no path and leave a trail.” – Ralph Waldo Emerson

3. “It does not matter how slowly you go as long as you do not stop.” – Confucius

4. “I have a dream.” – Martin Luther King Jr.

5. “Success is not final, failure is not fatal: It is the courage to continue that counts.” – Winston Churchill

6. “What we think, we become.” – Buddha

7. “Injustice anywhere is a threat to justice everywhere.” – Martin Luther King Jr.

8. “Life is either a daring adventure or nothing at all.” – Helen Keller

9. “To love and be loved is to feel the sun from both sides.” – David Viscott

10. “The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.” – Mahatma Gandhi

Best Quotes with a Message

Sometimes, all it takes are a few well-chosen words to turn your day around. These quotes pack a powerful punch, carrying messages that resonate deeply and encourage us to think, reflect, and maybe even change the way we see the world

1. “The only impossible journey is the one you never begin.” – Tony Robbins

2. “Change your thoughts and you change your world.” – Norman Vincent Peale

3. “Every moment is a fresh beginning.” – T.S. Eliot

4. “Life is 10% what happens to us and 90% how we react to it.” – Charles R. Swindoll

5. “The best time to plant a tree was 20 years ago. The second best time is now.” – Chinese Proverb

6. “An unexamined life is not worth living.” – Socrates

7. “Turn your wounds into wisdom.” – Oprah Winfrey

8. “The purpose of our lives is to be happy.” – Dalai Lama

9. “Life is really simple, but we insist on making it complicated.” – Confucius

10. “Happiness is not something ready made. It comes from your own actions.” – Dalai Lama

Famous Quotes About Life

Life can be a rollercoaster, right? Whether you’re riding high or feeling a bit low, these famous quotes about life are like those much-needed chats with a good friend. They offer comfort, wisdom, and a little bit of humour to help you navigate through life’s ups and downs.

“You only live once, but if you do it right, once is enough.” – Mae West

“Get busy living or get busy dying.” – Stephen King

“The big lesson in life, baby, is never be scared of anyone or anything.” – Frank Sinatra

“Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving.” – Albert Einstein

“The purpose of life is not to be happy. It is to be useful, to be honourable, to be compassionate, to have it make some difference that you have lived and lived well.” – Ralph Waldo Emerson

“In three words I can sum up everything I’ve learned about life: It goes on.” – Robert Frost

“Life is a journey that must be travelled no matter how bad the roads and accommodations.” – Oliver Goldsmith

“Life is a succession of lessons which must be lived to be understood.” – Helen Keller

“The unexamined life is not worth living.” – Socrates

“To live is the rarest thing in the world. Most people exist, that is all.” – Oscar Wilde

“Life is never fair, and perhaps it is a good thing for most of us that it is not.” – Oscar Wilde

“The only way out of the labyrinth of suffering is to forgive.” – John Green

“The purpose of life is to believe, to hope, and to strive.” – Indira Gandhi

“Life is what happens when you’re busy making other plans.” – John Lennon

“The healthiest response to life is joy.” – Deepak Chopra

“Life is short, and it is up to you to make it sweet.” – Sarah Louise Delany

“Life is what we make it, always has been, always will be.” – Grandma Moses

“Life’s tragedy is that we get old too soon and wise too late.” – Benjamin Franklin

“Life is a long lesson in humility.” – James M. Barrie

“Life is either a daring adventure or nothing at all.” – Helen Keller

“Life is a dream for the wise, a game for the fool, a comedy for the rich, a tragedy for the poor.” – Sholom Aleichem

“Life is trying things to see if they work.” – Ray Bradbury

“Your time is limited, don’t waste it living someone else’s life.” – Steve Jobs

“Life is not a problem to be solved, but a reality to be experienced.” – Søren Kierkegaard

“The greatest use of life is to spend it for something that will outlast it.” – William James

“Life is short, art long, opportunity fleeting, experience treacherous, judgment difficult.” – Hippocrates

“Not life, but good life, is to be chiefly valued.” – Socrates

“Life is a flower of which love is the honey.” – Victor Hugo

“Life without love is like a tree without blossoms or fruit.” – Khalil Gibran

“The good life is one inspired by love and guided by knowledge.” – Bertrand Russell

Inspirational Quotes About Life

Need a spark to ignite your passion or a whisper to boost your courage? These inspirational life quotes are here to do just that. They’re like those small lights that guide you through dark paths, reminding you of the beauty and possibilities that life holds.

“The best way to predict your future is to create it.” – Abraham Lincoln

“Believe you can and you’re halfway there.” – Theodore Roosevelt

“Start where you are. Use what you have. Do what you can.” – Arthur Ashe

“Act as if what you do makes a difference. It does.” – William James

“When you have a dream, you’ve got to grab it and never let go.” – Carol Burnett

“Limit your ‘always’ and your ‘nevers’.” – Amy Poehler

“Nothing is impossible. The word itself says ‘I’m possible!’” – Audrey Hepburn

“You are never too old to set another goal or to dream a new dream.” – C.S. Lewis

“Try to be a rainbow in someone else’s cloud.” – Maya Angelou

“You do not find the happy life. You make it.” – Camilla Eyring Kimball

“The most wasted of days is one without laughter.” – E.E. Cummings

“You get in life what you have the courage to ask for.” – Oprah Winfrey

“What you get by achieving your goals is not as important as what you become by achieving your goals.” – Zig Ziglar

“Life changes very quickly, in a very positive way, if you let it.” – Lindsey Vonn

“Keep your face always toward the sunshine, and shadows will fall behind you.” – Walt Whitman

“Find out who you are and do it on purpose.” – Dolly Parton

“The most important thing is to enjoy your life—to be happy—it’s all that matters.” – Audrey Hepburn

“I have learned over the years that when one’s mind is made up, this diminishes fear.” – Rosa Parks

“Our lives begin to end the day we become silent about things that matter.” – Martin Luther King Jr.

“Life is either a daring adventure or nothing at all.” – Helen Keller

Road to Success Quotes

Ah, the path to success – often bumpy and filled with twists and turns. If you’re looking for some guidance or a bit of a pep talk, these success quotes are like signposts along the way, offering insights and motivation to keep you moving forward, no matter what.

“Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful.” – Albert Schweitzer

“Success usually comes to those who are too busy to be looking for it.” – Henry David Thoreau

“The road to success and the road to failure are almost exactly the same.” – Colin R. Davis

“Success is not how high you have climbed, but how you make a positive difference to the world.” – Roy T. Bennett

“Success is liking yourself, liking what you do, and liking how you do it.” – Maya Angelou

“Don’t watch the clock; do what it does. Keep going.” – Sam Levenson

“Success is stumbling from failure to failure with no loss of enthusiasm.” – Winston S. Churchill

“Success isn’t just about what you accomplish in your life; it’s about what you inspire others to do.” – Unknown

“Some people dream of success, while other people get up every morning and make it happen.” – Wayne Huizenga

“To succeed in life, you need two things: ignorance and confidence.” – Mark Twain

“Success is not final, failure is not fatal: It is the courage to continue that counts.” – Winston Churchill

“The only place where success comes before work is in the dictionary.” – Vidal Sassoon

“I find that the harder I work, the more luck I seem to have.” – Thomas Jefferson

“The secret of success is to do the common thing uncommonly well.” – John D. Rockefeller Jr.

“Success is the sum of small efforts, repeated day in and day out.” – Robert Collier

“I never dreamed about success, I worked for it.” – Estée Lauder

“Success is going from failure to failure without losing your enthusiasm.” – Winston Churchill

“Don’t be afraid to give up the good to go for the great.” – John D. Rockefeller

“The secret to success is to know something nobody else knows.” – Aristotle Onassis

“Success is where preparation and opportunity meet.” – Bobby Unser

“Success isn’t about how much money you make; it’s about the difference you make in people’s lives.” – Michelle Obama

“Success is not in what you have, but who you are.” – Bo Bennett

“The key to success is to focus on goals, not obstacles.” – Unknown

“Success doesn’t come to you, you go to it.” – Marva Collins

“Your success and happiness lie in you. Resolve to keep happy, and your joy and you shall form an invincible host against difficulties.” – Helen Keller

“The only limit to our realization of tomorrow will be our doubts of today.” – Franklin D. Roosevelt

“Success is how high you bounce when you hit bottom.” – George S. Patton

“To be successful, you must accept all challenges that come your way. You can’t just accept the ones you like.” – Mike Gafka

“The ladder of success is best climbed by stepping on the rungs of opportunity.” – Ayn Rand

“There are no secrets to success. It is the result of preparation, hard work, and learning from failure.” – Colin Powell

Most Famous Quotes

Ever heard a phrase that just stuck with you?These are those quotes – the ones that you hear once and remember forever. They’ve travelled through time, leaving a mark on hearts and minds, and now, they’re here to leave a mark on yours.

“I have a dream.” – Martin Luther King Jr.

“That’s one small step for man, one giant leap for mankind.” – Neil Armstrong

“Ask not what your country can do for you – ask what you can do for your country.” – John F. Kennedy

“In the end, we will remember not the words of our enemies, but the silence of our friends.” – Martin Luther King Jr.

“The only thing we have to fear is fear itself.” – Franklin D. Roosevelt

“Keep calm and carry on.” – British Government

“The only real failure in life is not to be true to the best one knows.” – Buddha

“I think, therefore I am.” – René Descartes

“To be or not to be, that is the question.” – William Shakespeare

“I came, I saw, I conquered.” – Julius Caesar

“All men are created equal.” – Declaration of Independence, USA

“Give me liberty, or give me death!” – Patrick Henry

“Speak softly and carry a big stick; you will go far.” – Theodore Roosevelt

“That which does not kill us makes us stronger.” – Friedrich Nietzsche

“Knowledge is power.” – Francis Bacon

“The only way to do great work is to love what you do.” – Steve Jobs

“The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched – they must be felt with the heart.” – Helen Keller

“To err is human; to forgive, divine.” – Alexander Pope

“Where there is love there is life.” – Mahatma Gandhi

“Not all those who wander are lost.” – J.R.R. Tolkien

And there you have it! A compilation of 100 timeless quotes on a variety of topics ranging from life and success to inspiration and wisdom. Each quotation has a message, a lesson, guidance, or a reflection of life’s many events.

Whether you’re looking for inspiration, comfort, or just a moment to think, these quotes provide a glimpse into the depths of human thought and emotion. Remember that words have power; use them to inspire, change, and live a life full of purpose and joy.

Also read these: quotes, pta nahi kaise likhne lga hoon, acche shabd,

अच्छा समय आएगा

अच्छा समय अभी आएगा
मित्रता सत्रुता सबक़ भी सिखाएगा ।

अच्छा समय अभी आएगा….
जो अच्छे कर्मों से उसे बुलाएगा।

अच्छा समय अभी आएगा,
मन में जगाएगा उम्मीद का दीपक।
मित्रता सत्रुता सबक़ भी सिखाएगा,
खुशहाली लेकर आएगा आपके द्वार पर।

मित्रता का संगम होगा सबको,
दूर भी होंगे झगड़े और लड़ाई।
दिलों में बसेगा एकता का रंग,
एक दूसरे का होगा आदर-सम्मान।

विश्वास की किरण जगाएगा सबका,
अच्छाई का पूरा विश्व में फैलाएगा।
समझदारी सबको सिखाएगा,
गलतियों से सबक यही ले आएगा।

प्रेम की बारिश होगी फूलों की बहार,
बदल जाएगा दुश्मनी का संसार।
हंसी और मुस्कान की लहरें उठेंगी,
खुशियों के गीत हम सब गाएँगे।

दोस्ती का त्योहार मनाया जाएगा,
दूरियों को भी छूकर गले लगाया जाएगा।
बंधनों को तोड़कर हम आगे बढ़ेंगे,
प्रेम और सदभाव से सबको जोड़ेंगे।

आएगा वह दिन जब इंसानियत की जीत होगी,
बुराइयों की हार और सच्चाई की जीत होगी।
इस कविता की आवाज़ सबको सुनाई देगी,
और नया भविष्य अच्छाई से सजाई देगी।

अच्छा समय ज़रूर आएगा हमारे पास,
मित्रता सत्रुता सबक़ सिखाएगा साथ।
हम सब मिलकर इसे बनाएंगे,
हर दिन अच्छाई और प्रेम से जीएंगे।

यह भी पढे: विनम्रता ही सम्पदा, अच्छा व्यक्ति बनना, समय का चक्र,

जब इच्छा शक्ति हो

जब इच्छा शक्ति हो स्वच्छ साफ़….
चाहे पूरी दुनिया हो आपके ख़िलाफ़ ।

और लक्ष्य आपका सही….
कोई दूषित शक्ति कारगर नहीं ।

कार्य आपका बनेगा ….
समय निश्चित लगेगा ।

सही लक्ष्य से मदद नहीं दूर….
प्रकृति की सहायता मिलेगी भरपूर ।

अपनाना प्रकृति का नियम….
बनाये रखना अपना संयम ।

जब इच्छा शक्ति हो स्वच्छ साफ़…
चाहे पूरी दुनिया हो आपके ख़िलाफ़।

जीवन की धुंधली राहों में,
जब आपको साथ नहीं मिले राहत,
अँधेरे से जब आपको डर हो,
और विश्वास बांधे हो पांव जूँद।

जब जगमगाते हैं सिर्फ बाधाएं,
और सपनों की ख़्वाहिशें रुकी हों,
जब दिल में जलें अस्थिरता की चिंगारी,
तब भी आपका हौसला जगाएं।

जब आपको लगे कि आकाश छूने की हो इच्छा,
पर बाधाओं ने बांध लिया हो आपको,
तो अपनी ज़िन्दगी का अंधार दूर करें,
और चमकें आपकी इच्छा के सितारे।

जब दरारों से टूटे आपके सपने,
और खिली न हो कोई आशा की बेला,
तब भी उठें सिर ऊँचा करने का संकल्प,
और दृढ़ता से चलें आपकी कदमें।

जब दुश्मनी भाव उबाले रग-रग में,
और कठिनाइयों का बढ़ जाए आभास,
तो अपने मन की शक्ति पुकारें,
और जीतें सबको आपकी आत्म-सामर्थ्य की आवाज़।

जब इच्छा शक्ति हो स्वच्छ साफ़…
चाहे पूरी दुनिया हो आपके ख़िलाफ़।

यह भी पढे: इच्छाओ को ना मारो, कल की तैयारी, लगातार बने रहे, जादू की छड़ी,



बड़े अधूरे अधूरे

बड़े अधूरे अधूरे से लगते है, कैसे तुम्हारे बिन हम इस जीवन को जी पाए
हम तुम्हारे बिना, कभी पूरे न हो पाए
एक बार संग आओ जरा हम, हम तुम अधूरे क्यों? क्यू ना संग रहकर पूरे हम दोनों हो जाए, ना जाने वो कौनसी बाते है जो हमे दूर ले जाए, कुछ बाकी है मन में जो तार छूटा सा जाए, ये मिलन काही अधूरा ना रह जाए,

आओ संग पूरा होकर देखे क्या कमाल हम लगते है
तुम साथ नही होती तो सवाल हम लगते है,

जरा साथ तो आओ फिर देखो क्या जवाब हम लगते है, तुम्हारे होने से जिंदगी का शवाब हम लगते है,

बड़े अधूरे अधूरे से लगते है,
कैसे तुम्हारे बिन हम इस जीवन को जी पाए।
हम तुम्हारे बिना, कभी पूरे न हो पाए।
एक बार संग आओ जरा हम,
हम तुम अधूरे क्यों? क्यू ना संग रहकर पूरे हो।

जब तुम्हारी आँखों में चमक बिखराती है,
तब सारे अधूरेपन को भुलाती है।
तुम्हारे होंठों की मुस्कान जगमगाती है,
हमारे दिल को आनंदित बनाती है।

हर सुबह जब सपने बिरजू करते हैं,
तब तुम्हारी यादों का पुल बनाते हैं।
रात के अंधेरे में जब अकेलापन छाता है,
तब तुम्हारी मुस्कान साथी बनाती है।

तुम्हारे बिना ये दिन बेकार लगते हैं,
हर पल बेमतलब तितलियों की तरह उड़ते हैं।
तुम्हारी आवाज़ की मधुरता भरी हर बात,
हमारे दिल को खुशियों से भर देती है।

जब तुम्हारी बाहों में आराम मिलता है,
तब पूरे होते हैं हमारे अरमान।
जीने की वजह तुम हो, ये जानते हैं हम,
तुम्हारे संग जीना सपनों की तरह है आनंदित और हर्षित।

फिर आओ नए रंगों से ढंकते हैं हम,
तुम्हारे संग जीने का एहसास दिलाते हैं।
हम तुम अधूरे नहीं, एक-दूजे के संग पूरे हैं,
जीवन के इस सफर में हम खुशियों से भरे हैं।

यह भी पढे: ख्वाब इतने, अपने ख्वाबों की डोर, ख्वाबों की डोर,

संकेतों से भापते है

संकेत
संकेत भविष्य पढ़ने की आशा….
संकेतों से भापते है, आशा या निराशा ।

संकेत दिमाग़ की बोली और समझ ….
भविष्य जानकारी दिमाग़ चाहे सहज ।

अक्सर लोग चाहते संकेत मिले अच्छे समय का …..
समय सदा बदलता रहता जबकि यह विषय रहस्य का ।

भूकम आने से पहले जानवर होते बेचैन असहज ….
हम उनकी बेचैनी के संकेत पढ सकते सहज ।

हम संकेतों को भाषा में करते परिवर्तित …
ताकि समझे और  साधे अपना हित  ।

विचारों की गहराई से जुड़ी
संकेतों की आशा जगमगाती है।
भविष्य के पर्दे खोलकर,
मनोवृत्ति की कथा सुनाती है।

चिन्ताओं के समुद्र में खोजते,
बीते और आने वाले कार्यक्रम।
संकेतों की कविता बनकर,
अनजाने में भी ज्ञान प्राप्त करते हम।

छोटे-छोटे चिन्हों में छुपी है
विश्वास की एक अनमोल भाषा।
जान पहचान के अंदर छिपा है,
भविष्य की सूचना व्यक्त करती साँसों की लहरों में।

कभी एक दूर का नजारा होता है,
कभी एक विचार का संगीत बजता है।
संकेतों की यात्रा करते हम,
भविष्य की राहों में बहता है स्वप्नों का नदी गंगा।

जीवन के रंग-बिरंगे पलों में,
संकेतों की एक छाप छोड़ जाते हैं।
आशा या निराशा की राह पर,
उड़ान भरते हैं वे दिलों की आवाज़।

संकेतों से भापते है आशा के फूल,
जगमगाते हैं उम्मीद के सितारे।
निराशा के अंधकार को छिड़कते हैं,
संकेतों की रोशनी के द्वारे।

इस संसार में जगमगाती है संकेतों की झील,
आशा और निराशा के आयाम छूती हैं।
जीवन की मंजिलों का रास्ता दिखाती हैं,
संकेतों की कविता जो हमें पढ़ती हैं।

यह भी पढे: अनुभव खुद का चखा, हम संभलेंगे भी, मंजिल की तरफ,

सारे विचार अस्थाई

सारे विचार अस्थाई
नहीं अस्थाई मर्ज़ की दवाई ।

सब व्यक्ति व्यक्तित्व अस्थाई…
समझो इस बात की गहराई ।

सब दिखते दृश्य अस्थाई ….
इससे क्या बात समझ आई ।

सारी भावनायें अस्थाई ….
नहीं कुछ भी स्थाई ।

अपने मिले कार्य सही से करे….
हम सब स्थाई दायरे से घिरे ।

न काहु से दोस्ती न काहु से बैर…
शुक्रिया करते चलो माँगो सब की ख़ैर ।

यहाँ सब अस्थाई….
यह बात ही सच्ची इकाई ।

बहते चलो जैसे बहता पानी….
या बहो पवन की तरह यही ज़िंदगानी ।

सारे विचार अस्थाई,
नहीं अस्थाई मर्ज़ की दवाई।

जीवन के सफर में कभी आए,
खो गए फिर वो गुजरे दिन जाए।
चिंता और चिंता का बंधन है,
इसे तोड़ने की राह ढूंढ़ लो भले।

ज़िंदगी की चाल में आए हैं ये विचार,
चिंता के बादल छाए हैं ये आधार।
पर याद रखो, ये सब हैं अस्थाई,
हो सकता है आने वाले कुछ पल हंसाई।

ज़िंदगी की राहों में कभी थम जाएं,
चिंता के दामन से खुद को छुड़ाएं।
हर चिंता को दवा नहीं कहा जा सकता,
कुछ तो विचार होंगे अस्थाई ही रह सकता।

अपना ध्यान मुख्य बातों पर रखो,
हंसते रहो, मुस्कराते रहो आप।
रोग या चिंता ने नहीं जीती है ज़िंदगी,
जीने का आनंद सदैव बनाए रखो सर्वदा।

सब का शुक्रिया सब का धन्यवाद

यह भी पढे: विचार क्या है, मानसिक तनाव, मन का भटकाव, कमजोर ताकतवर,

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा, जो काम मोहम्मद शामी ने 2023 के वर्ल्ड में किया था यह बिल्कुल उसी तरह से है, अर्शदीप भारत के लिए वही गेंदबाजी कर रहे है।

यह देख भारतीय समर्थक बहुत खुश है की हमे गेंदबाजी में किसी की कमी नहीं खल रही नहीं तो हर बार गेंदबाजी कही न कही कमजोर दिखाई देती है। इस बार इस विश्व कप में सिर्फ बल्लेबाजी का जोर नहीं है, इसमे गेंदबाजी दबदबा बहुत है, बड़ी से बड़ी टीम बहुत कम स्कोर पर ही सिमट जाती है, यदि सिर्फ बल्लेबाजी होती रहे तो एक बार को मैच फीका होने लगता है फिर टीवी देखने का भी नहीं करता कई मैच बिल्कुल एकतरफ हो जाते है जिनकी जीत निश्चित हो जाती है, लेकिन इस टी 20 विश्व कप 2024 में सबकुछ बिल्कुल विपरीत है यहाँ बल्ले से ज्यादा बाल का कमाल दिख रहा है।

जसप्रीत बुमराह
अर्सदीप

वैसे आप क्या कहना चाहते जसप्रीत बुमराह ने जो कहा वो ठीक है ? की इस बार मोहम्मद शामी की कमी को अरशदीप पूरा कर रहे है, अपनी राय कमेन्ट में बताए।

यह भी पढे: Virat kohli, Saurav Ganguly, Rahul Dravid, Yuvraj Singh,

शिक्षा देके बीता था

जो था अच्छा था….
शिक्षा देके बीता था ।

जो है वो सबसे बेहतरीन….
वर्तमान जीवित और हसीन ।

वर्तमान में डाले उत्तम बीज….
भविष्य की फसल अजीज ।

जो बीता वो पल नहीं लौटेंगे….
वर्तमान स्वस्थ तो उससे बने इतिहास में
भी खूबसूरत फूल लगेंगे ।

वर्तमान स्वस्थ तो भविष्य भी खुशहाल….
यही जादू है वर्तमान का उसका कमाल ।

समय बाहर बदलता रहता….
भीतर समय की कम रफ़्तार ये मैं कहता ।

कितनी भी की हो ग़लतियाँ….
वर्तमान में शुरूआत करे सुधार की
जगेंगे सही शक्तियाँ ।

जो था अच्छा था…
शिक्षा देके बीता था

वर्तमान के पन्नों पर
उसकी यादें बिखरी हैं।
मस्तिष्क में उसकी छाप
हमेशा बसी है जीते हुए।

वह शिक्षा का समुद्र था,
जिसमें धर्म, ज्ञान, नैतिकता
सब लहरों में बहते थे।
गुरु की ओर से वह जीवनमूल्यों का आदान था।

विद्या की आग जलाकर
उसने मन के अंधकार को हराया,
ज्ञान की बारिश से
उसने सृजन के उस पथ पर पैर रखाया।

वह शिक्षा का प्रिय याराना था,
जो अब भी दिलों में बसा हुआ है।
जीवन की हर चुनौती में
उसकी सीख हमें सम्भाला है।

जो था अच्छा था…
शिक्षा देके बीता था।
उसके बाद भी उसका परिणाम
हमारे जीवन को चमका रहा है।

यह भी पढे: शिक्षा का संस्कार, दुनिया एक किताब, जो जीवन बीत रहा,