सकारात्मक प्रतीक्षा की करते है बात, लिखने का कार्य कुछ देर रोकते है ओर चलते है उनसे करने के लिए मुलाकात, जब कोई इंतजार कराए उसमे बहुत होने को होता है, इंतजार में बहुत कुछ बाकी होता है उस इंतजार का स्वाद हर किसी से चखा नहीं जाता, कोई दुखी हो जाता है तो इंतजार कर ही खुश हो जाता है, बहुत सारे सपने इंतजार में ही बुन लेता है कुछ अधूरे रह जाते है तो कुछ पूरे हो जाते है।
सकारात्मक प्रतीक्षा की करेंगे बात….
लेखन से करने निकले उससे मुलाक़ात ।
इंतज़ार मतलब प्रतीक्षा….
कुछ अच्छा होने की आकांक्षा ।
प्रतीक्षा का आनंद….
पकने पे आती सुगंध ।
प्रतीक्षा बहुत भली…..
ज़बरदस्ती से मुसीबतें पली ।
ज़बरदस्ती…
बल प्रयोग बात सस्ती ।
प्रतीक्षा में आनंद….
सब्र सही समय की गंध ।
प्रतीक्षा एक आशा…
भीतर संतुलन की भाषा ।
प्रतीक्षा नहीं कामचोरी….
भीतर से पुकार ,नहीं कमजोरी ।
प्रतीक्षा बलवान…..
बने वो पहचान ।
सकारात्मक प्रतीक्षा की करेंगे बात,
लेखन से करने निकले उससे मुलाक़ात।
जीवन की उड़ान को बढ़ाते सपने,
आशा के पंखों पर पूरे करते अपने।
ख्वाबों की गुड़ियों को हम बनाते,
आगे बढ़ते रहते, ना होते थमाते।
हर दिन नए सपनों को लेकर आते,
मिटाते अंधकार, अपने आगे ज्योति प्रज्वलित करते।
निराशा की बादलों को छेड़कर,
सकारात्मकता के सूरज को उगलते।
मुश्किलों का सामना करते निडरता से,
हार न मानते, खुद को जीतते।
विचारों की उड़ान को लेते उच्चाईयों पर,
दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते हैं हम।
हर दिन एक नयी प्रतीक्षा के साथ,
जीवन के सफर में आनंदित रहते हैं हम।
सकारात्मकता की किरणों से ज्योतित हैं हम,
उम्मीदों के प्रदीप से प्रज्वलित हैं हम।
जीवन के पथ पर चलते रहें सकारात्मकता के साथ,
आगे बढ़ते रहें, खुशियों को बांटते रहें हम।
ये सकारात्मक प्रतीक्षा का जीने का तरीका है,
खुशहाली के मार्ग पर चलने का रास्ता है।
सकारात्मक प्रतीक्षा की करेंगे बात,
आनंद और संतोष से भरी रहेगी यह रात।
यह भी पढे: इंतजार क्या है, नजर, पता नहीं मैं, मेरी खुशियों,