Posts tagged bollywood movie

गदर 2

किरदार गदर 2 : सनी देओल , अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा , सिमरत कौर , लव सिंह ओर मनीष वध्वा

सनी देओल ने कितनी ही हल्की फिल्म की हो लेकिन उनकी ऐक्टिंग बहुत शानदार रहती है, इनको देखने बाद तो यही लगता है, की ये ट्रक को भी उठाकर फैक देंगे जब गुस्से में होते है, फिर हथोड़े से पिटाई इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। और ऐसा ही कुछ दिखा सनी पाजी की गदर 2 में , कुछ भी कर सकते है सनी पाजी , उनके चेहरे को देखकर ही लोग डर जाते है वो जब गुस्से में होते है।

कुछ सीन ऐसे आते है, जहां आप खुद ही खड़े होकर चिल्लाने लग जाए आपका ऐसा मन करता है, सिनेमा हाल में लोग भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे, ये मोमेंट कैमरे में तो कैद नही कर पाया लेकिन लोगो का समूह खुद जोर जोर से भारत माता की जय , भारत जिंदाबाद था , जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा के नारे गूंजते रहे।

गदर 2
रिकार्ड तोड़ टिकट बुकिंग

फिल्म पहले हाफ में थोड़ी धीमी चलती है, लेकिन दूसरे हाफ में जोर पकड़ लेती है, फिल्म की कहानी को घुमाकर लाने में अनिल शर्मा को थोड़ी मेहनत करनी पड़ी है, लेकिन फिर भी अनिल शर्मा दम पूरा लगा नहीं पाए ऐसा लगता है, पहले हाफ में फिल्म आपको बांध नहीं पाती है , और आप सीट के साथ चिपककर बैठना पसंद नहीं करते।

गदर 2 का म्यूजिक जो गदर एक प्रेम कथा में मैजिक करता है, हमारे मन में अपने आप ही गानों में खो जाता था , लेकिन वो गदर-2 में नहीं दिखाई पड़ता, तो गानों का जादू भी हल्का है लेकिन उत्कर्ष शर्मा ओर सिमरत का एकसाथ एक गाना है जिसमे दोनों अच्छे लगते है।

यह फिल्म सिर्फ 90s की याद दिलाती है , जीते उर्फ उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग पहले हाफ में कुछ हल्की लगती है, लेकिन दूसरे हाफ में उनकी ऐक्टिंग बहुत बढ़िया हो जाती है इनको दुबारा आगे फिल्मों में देखा जा सकता है। लेकिन यहाँ ऐसा लगता है की उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने की कुछ ज्यादा जल्दी थी।

एक्शन सीन मे हाई टेक्नॉलजी की ज्यादा उम्मीद नहीं करे क्युकी यह 70-80 दशक के दौर की कहानी है, और अभी भी लगभग वही दौर चलता है इस फिल्म के हिसाब से ओर उतनी ही उम्मीद करते है।

फिल्म का निर्देशन: फिल्म की कहानी को निर्देशक ने बना ही दी उन पुराने पहलुओं को जोड़कर लेकिन कहानी में दम फिर भी कम ही दिखा , निर्देशन और बेहतर हो सकता था, कहानी धीमी पड़ जाती है। पहले हाफ में लेकिन फिल्म को दूसरे भाग में अच्छा बनाने की कोशिश की है उस कोशिश में काफी कामयाब भी हुए है।

फिल्म में स्कारात्मक पहलू : सनी देओल ही इस फिल्म की जान है जो फिल्म को एक अलग लेवल पर रखते है , उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग दूसरे भाग में बेहतर हो जाती है , फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा है, आखिरी में सिमरत ने भी किरदार अच्छा निभाया है , सकीना उर्फ अमीषा पटेल फिल्म की जान नहीं बन पाई इस फिल्म में

फिल्म में नकारात्मक पहलू : फिल्म का निर्देशन कुछ कमजोर दिखा है, इसलिए फिल्म काफी साधारण लगती है, जितनी उम्मीद की थी उससे खरी नहीं उतरती। सनी देओल को लगभग 1 घंटे तक फिल्म में से गायब रखा है ये बहुत ही नेगटिव पार्ट है इस फिल्म का , कुछ डाइअलॉग काफी कमजोर है।

फिल्म का कॉमेडी सीन जो हैंडपम वाला है जैसे ही सनी देओल हैंडपंप उखड़ने के लिए जाते है सभी लोग भाग खड़े होते है, यह सीन याद दिलाता है पुरानी गदर की ओर ये हेंडपम्प वाला सीन आप भूलेंगे नहीं।

कुल मिलकर पारिवारिक फिल्म है जो बहुत लंबे समय बाद आई है , बहुत ज्यादा उम्मीद हाई एक्शन सीन की उम्मीद लगाकर थीअटर में नया जाए बस सनी ओर सकीना की जोड़ी देखे ओर अपने परिवार संग ये फिल्म देखे आपको फिल्म जरूर पसंद आएगी।

गदर 2 टिकट बुकिंग

जिस तरह से GADAR-2 की advance टिकट बुकिंग हो रही है उस हिसाब से omg कही भी स्टैन्ड करती हुई नहीं दिख रही , OMG 10% ही टिकट बुकिंग होती दिख रही है, 1.5 लाख टिकट के आसपास अभी तक बिक चुकी है। इस तरह से लगता है की पठान फिल्म का भी रिकार्ड तोड़ देगी।

टिकट बुकिंग
चित्र स्रोत : गूगल, रिकार्ड तोड़ टिकट बुकिंग

22 साल बाद गदर 2 रिलीज हो रही है पहली गदर जब आई थी तब भी यही हाल हुआ था लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी सिनेमाघरों में सनी देओल की ऐक्टिंग ओर एक्शन सीन को देखने के लिए 2-3 हफ्ते तक टिकट ही नहीं मिली थी उनका HANDPUMP उखाड़ने वाला सीन इतना फेमस हुआ की लोग आज तक नहीं भूले, लोग इंतजार कर रहे थे की टिकट मिले ओर हम फिल्म देखने जाए , उन दिनों गदर के साथ आमिर खान की लगान भी आई थी, जिन्ह लोगों को शायद गदर की टिकट नहीं मिल पा रही थी वो लोग लगान ही देखने चले इसमे कोई शक नहीं है लगान एक फिल्म थी।

लेकिन गदर फिल्म के आगे लगान फीकी पड़ गई थी इस बार भी कुछ इसी तरह से होता दिख रहा है, जब मैंने टिकट बुक कराई थी उसी दिन से लग रहा था की टिकट फिल्म के रिलीज होने से पहले ही खत्म हो जाएगी ओर जिस दिन फिल्म देखने के लिए जाना होगा टिकट नहीं मिल पाएगी, इस दिन अक्षय कुमार की OMG-2 भी रिलीज हो रही है ।

लेकिन Theater में भीड़ नहीं दिख रही OMG-2 के लिए सभी सिनेमा हाल में आराम से टिकट उपलब्ध है OMG-2 की , दर्शक सिर्फ ओर सिर्फ गदर 2 ही देखना पसंद कर रहे है , जो लोग सोच रहे है , की अनलाइन क्या बुक करनी उसी दिन लेलेंगे टिकट उनको टिकट नहीं मिलने वाली जिस तरह से हर घंटे बुक मी शो पर टिकट बुक हो रही है। उस समय जो लगान के साथ हुआ था की , GADAR-2 की टिकट नहीं मिली तो लगान ही देख लेते है, बस यही OMG-2 फिल्म के होता दिख रहा है अगले एक हफ्ते या 2 हफ्ते टिकट तो मिलती हुई नहीं दिख रही है, जिस तरीके से सिनेमा हाल में जाने को लोग बेकरार है, बाकी फिल्म देखने के बाद पता चलेगा, की फिल्म में कितना दम है।

उम्मीद करते है फिल्म अच्छी ही होगी

आदिपुरुष फिल्म

समय बता रहा है की पैसा बहुत बड़ी चीज है, यदि आप देख रहे है आदिपुरुष फिल्म तो आप समझ ही जाएंगे की आपकी भावनाओ से फिल्म के निर्देशक ओर ऐक्टर को आपकी भावनाओ से कोई लेना देना नहीं है इस फिल्म में आपको भद्दी भाषा, अमर्यादित रूप, रावण एक ब्रह्माण था जिस ब्रह्माण के हाथों में गोश्त का टुकड़ा दिखाते है।

आदिपुरुष फिल्म में इस तरह से आपकी भावनाओ को आहात किया गया है की आप सोच भी नहीं सकते मनोज मुंतसिर एक टीवी इंटरव्यू में कहते है की उनकी नानी- दादी उनको इसी भाषा में कथा सुनाया करती थी यदि वो इसी भाषा में सुनाया करती थी तो वह अपने बच्चों को सुनाया करे ना इस तरह से हमारे देश में गंदगी क्यों परोस रहे है?

क्या आप आदिपुरुष फिल्म को देखकर खुश है?

मैं तो बिल्कुल भी खुश ओर सहमत नहीं हूँ आदिपुरुष फिल्म को देखकर , मैंने आदिपुरुष फिल्म पहले दिन देखी ओर यह फिल्म बर्दास्त करने की हद से बाहर थी मध्यांतर के बाद तो, लेकिन मैं रुका रहा शायद अब अच्छा कुछ दिखेगा लेकिन आदिपुरुष फिल्म अपने अंतिम चरण में आ गई थी परंतु कुछ अच्छा नहीं दिखा बस दिखा तो सिर्फ नुकसान जो राम कथा का इन लोगों ने किया।

क्या आपके पास शब्द कम पड़ गए थे? जो आपने संवाद खत्म कर दिया था, आदिपुरुष फिल्म में संवाद का कोई स्थान नहीं था, कही से कही तक कोई भी संवाद नहीं था जहां आपको कुछ सीखने को मिले उल्टा आदिपुरुष फिल्म देखने पर भद्दी हंसी आती है जिसको हम कहते है की यह क्या कह दिया है मतलब सिर्फ किरदारों का अपनाम नहीं शब्दों का भी मान नहीं रखा मनोज मुंतशीर ने।

मनोज मुंतशीर माफी मांगने को भी तैयार नहीं है उन्हे लगता है की उन्होंने कोई गलती नहीं है बस बता रहे की हम डाइअलॉग को बदल कर फिर से आपके सामने फिल्म आदिपुरुष को दुबारा पेश कर देंगे कुछ दिनों में

आदिपुरुष फिल्म के ऐक्टर प्रभास जो अभी तक फिल्म को बढ़ावा दे रहे है ओर हर रोज ट्विटर पर अपडेट कर रहे है की उनकी फिल्म हर रोज रिकार्ड ब्रेक कर रही है ओर खूब अच्छी कमाई कर रही है, वैसे यह सभी झूठे आकडे दिखा रहे है, क्युकी फिल्म एक भद्दा मजाक है इसमे कुछ अच्छा नहीं है एसा की फिल्म को देखा जाए ओर सराहा जा सके इस फिल्म में सिर्फ डाइअलॉग ही नहीं उसके अलावा भी बहुत सारी कमिया है फिल्म आदिपुरुष में जिस प्रकार से रावण एक पक्षी को मीट खिला रहा है।

इंदरजीत के पूरे बदन पर टैटू बने हुए है

हनुमान जी प्रणाम की जगह सीने पर हाथ रखते है यह लोग यह पर मिस्टर इंडिया की फिल्म के हियर कमैन्डो कर रहे थे क्या? कुछ समझ नहीं फिल्म में क्या हो रहा था।

श्री राम श्वेत वस्त्रों में दिखते है भाई हम लोग साधु है यीसु नहीं

रावण के बालों का डिजाइन

सुग्रीव ओर बाली को गोरिल्ला बना देना

माता सीता का अपहरण

कुल मिलाकर फिल्म को बढ़ावा ना दे सेंसर बोर्ड को यह फिल्म पास नहीं करनी चाहिए थी ओर अब फिल्म को बैन कर देना चाहिए दुबारा कभी इसे किसी भी टीवी चैनल व अन्य किसी माध्यम से नहीं दिखनी चाहिए।

इरफान खान

अभी बस यू ही बैठा हुआ था और ऐसे ही यू ट्यूब पर कुछ नहीं दिख रहा था देखने को आजकल मिलता भी क्या है कुछ अच्छा देखने को , तो रीमोट के कान मरोड़ते हुए अब फिल्म लग गई मदारी बस फिर क्या था देखना शुरू कर दिया सोच थोड़ी देर देखते है , फिल्म इतनी बेहतर थी एक और बार पूरी फिल्म देख डाली इरफान खान की ऐक्टिंग तो बहुत ही शानदार है, उन्होंने अपना किरदार बहुत ही जबरदस्त तरीके से निभाया है एक मँझा हुआ कलाकार , साथ ही इसमे जिम्मी शेरगिल की ऐक्टिंग भी बहुत बढ़िया है, जिमी शेरगिल एक अच्छे मंझे हुए कलाकार है फिर भी पता नहीं क्यू लगता है की जहां उन्हे होना चाहिए था वो आज वहाँ नहीं है।

जिम्मी शेरगिल ने कई फिल्मों बहुत अच्छा अभिनय निभाया है परंतु वह एक बड़े कलाकार के रूप कभी नहीं दिख पाए या फिर उन्हे आगे कभी आने नहीं दिया।

यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ कुछ लोगों के लिए चल रहा है ऐसा बहुत बार लगता है जिसमे खान ओर कपूर इन लोगों का नाम सबसे पहले आता है इनके अलावा स्टार किड जिनको बहुत आसानी से फिल्मों में जगह मिल जाती है चाहे उन्मे ऐक्टिंग का गुण ही न हो।

बात इरफान खान की मदारी फिल्म की कर रह थे हम, यदि आपने पहले यह फिल्म नहीं देखी तो जरूर देखिए ओर पहले देख रखी है तो दुबारा भी देखी जा सकती है।

क्या आपके पास कुछ ऐसी फिल्मों की सूची है जिन्हे बहुत बार देखा जा सकता हो यदि है तो मुझे भी बताए इंतजार रहेगा आपकी सूची का

Bloody Daddy

Bloody daddy यह फिल्म का नाम है जो इसी हफ्ते जिओ सिनेमा पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई है, इस फिल्म में मुख्य पात्र शाहिद कपूर है इस फिल्म में शाहिद कपूर की ऐक्टिंग एकदम दमदार है पूरी फिल्म में सिर्फ शाहिद को देखने का मन करता रहेगा उनका किरदार बेहद उम्दा है, फिल्म में संजय कपूर, रॉनित रॉय, डायना पेन्टी ओर राजीव खंडेलवाल भी है।

Bloody Daddy फिल्म की कहानी 50 करोड़ के कोकैन पर घूमती है जो शाहिद कपूर जब्त कर लेते है उसके बदले में रॉनित रॉय उनका बेटा किड्नैप कर लेता है बस इसी के बीच में कहानी घूमती है लेकिन कहानी से ज्यादा मजेदार शाहिद कपूर की ऐक्टिंग है जिसके लिए फिल्म से आँख नहीं हटती कहानी में कुछ नया नहीं सब प्रीडिक्ट किया जा सकता है लेकिन फिल्म में एक्शन सीन बहुत बढ़िया है।

इस फिल्म में रॉनित कपूर ओर राजीव खण्डेलवाल का सही तरीके से प्रयोग नहीं किया गया नहीं तो फिल्म ओर भी शानदार हो सकती हो थी।

एक तरफ तो Fathers Day आ रहा है लोगों की भवनाए सकारात्मक है दुसर ओर ये बॉलीवुड की फिल्म वाले इस प्रकार के नाम रखते यही फिल्मों के आप खुद ही सोचिए इस प्रकार के नाम अच्छे है ?

कितना भद्दा नाम है इस नाम से हटकर भी कई ओर नाम रखे जा सकते थे इस फिल्म के लिए, कही न कही कुछ न कुछ इस बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अब आपत्ति उठ ही रही है क्युकी अब यह समझ नहीं आता की यह क्या सोचकर फिल्मों के नाम का चुनाव , कहानी का चुनाव करते है जिससे जनता कही न आहात हो ही जाती है।

एक सलाह इस फिल्म को परिवार के संग न देखिए क्युकी बीच में गालियों का प्रयोग ओर उपयोग दोनों किया गया है जो बिल्कुल भी सही नहीं है, हम ऐसी चीज़े कन्सूम कर रहे है जो हमारे लिए कोई फायदे की नहीं है, साथ फिल्म का नाम भी इतना भद्दा क्यू रखा गया यह भी एक सोचने लायक बात है वैसे तो ओर शाहिद कपूर उस तरह के बाप बिल्कुल नहीं है।

आप भी देखिए ओर भरपूर आनंद लीजिए

फिल्म को 3 ***

अनुपम खेर

अनुपम खेर की अगली मूवी कौनसी है ?

अनुपम खेर की आने वाली फिल्म जिसका नाम यह है Shiv Shastri Bolboa

इस फिल्म की चर्चा खूब होने लगी है जैसा की आप जानते है अभिनेता अनुपम खेर जिनकी उम्र 67 है इस फिल्म के पोस्टर में दर्शा रहे है की वह एक रेस्लर है ओर जैसा की मैं पिछले काफी समय से उनको फॉलो भी कर रहा हूँ वह अपनी बॉडी पर काफी ध्यान दे रहे थे अब समझ आया की वह इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी को बना रहे थे बहुत अच्छे लग रहे है इस उम्र आकार उन्होंने जितनी बॉडी बनाई वो काबिले तारीफ है अनुपम खेर सर ने यह सच कर दिखाया की “उम्र सिर्फ आकडा है

उम्मीद नहीं थी की इतनी अच्छी बॉडी वो बनाएंगे साथ ही कुछ ट्वीट में देखा गया अभिनेता अक्षय कुमार ने भी जवाब दिया बॉडी बनाने को कहा था इतनी नहीं।

बात हुई उनकी बॉडी की और अब फिल्म की बात भी कर लेते है साथ ही दोस्तों यह फिल्म 10 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है उनकी फिल्म से ज्यादा चर्चा उनकी बॉडी की हो रही है अनुपम खेर के ट्वीट में लिखा है मेरी अगली फिल्म रिलीज होने वाली है का नाम है Shiv Shastri Bolboa ये एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है ये आपको हसने के साथ साथ आपके दिल में एक खूबसूरत भवन भी जगाएगी आत्मविश्वास की releasing on 10th Fabuary only in theater ! जय हो

उम्मीद करते है यह फिल्म बहुत जबरदस्त होगी अभी हाल ही में इनकी एक ओर फिल्म आई थी जो इनकी अमिताभ बच्चन ओर बोमन ईरानी व नीना गुप्ता के साथ थी ओर यह फिल्म भी हिट हुई यदि आपने अभी तक उचाई फिल्म नहीं देखी तो आपको वो फिल्म भी देखनी चाहिए बहुत अच्छी फिल्म है

पंगा फिल्म

इस वक्त इस बात को कहने में कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि वर्तमान समय में कंगना बहुत ही बेहतरीन अदाकारा हैं , पंगा फिल्म केवल एक फिल्म भर नहीं बल्कि सपनों को पूरा करने में केवल जया निगम ही नहीं बल्कि भारत और दुनिया के अन्य देशों की “जया” भी पीछे हट जाती हैं ।

विवाह के बाद नौकरी छूटना या छोड़ना आम बात है तो खेलों की तरफ देखना तो और भी मुश्किल होता है । पति और बच्चों का साथ न देना या देने भर का नाटक भी देखा जाता है ।

अपने सपनों को छोड़ पति और बच्चों के सपनों और जरूरतों को पूरा करने में जुड़ जाना आज भी औरतें अपना परम सौभाग्य मानती हैं ।

पंगा फिल्म कंगना की अदाकारी के साथ साथ अश्विनी तिवारी की दाद देनी होगी जिन्होंने इतनी बारीकी से खेल,परिवार ,शादी और उसके बाद के जीवन को पर्दे पर उकेरा # देखना तो बनता है
साथ साथ नीना गुप्ता की एक्टिंग भी बहुत अच्छी है जिस तरह से उन्होंने एक मां का किरदार निभाया है  इस फिल्म को बहुत ही बारीकी से पिरोया गया सारे सपने पूरे नहीं होते लेकिन जिद्द हो तो उन्हें पूरा करने की तो कोई सपना अधूरा भी नहीं रह सकता।

पंगा फिल्म
panga movie

इसमें औरत अपनी बात को किस तरह से मनवाती है वो भी बहुत खूबसूरती के साथ दिखाया गया है फिल्म के  कुछ दृश्य तो आपका मन पूरी तरह से मोह लेते है मै पहले से ही कंगना का फैन हू इस फिल्म को देखने के बाद और भी ज्यादा बड़ा फं हो गया क्युकी एक औरत को सेंटरिक करके फिल्म को बड़े स्तर तक ले जाना कोई आसान बात नहीं होती।

लेकिन जिस तरह से इस फिल्म बनाया गया है उसमे परिवार , अपने सपने और नौकरी आदि की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया गया है इसलिए फिल्म को जरूर देखने जाइए और अपने सपनों को पूरा करने इच्छा को कभी मरने मत दीजिए