Google My Business कुछ लोग लगातार आपको धोखा देने के लिए बैठे है किसी न किसी तरह से लेकिन आपको हमेशा सतर्क रहना है क्युकी आप अपना नुकसान तो बिलकुल भी नहीं करना चाहेंगे।
इसी तरह से आजकल चोर भी बहुत समझदारी से करने के लिए बैठ चुका है, उसकी निगाहें लगातार आप पर टिकी हुई है, की आप कोई गलती करे और वो उसका मौका उठा ले उनको मौका ना दीजिए आपको ही सावधान रहना है।
Google My Business account यदि आपने बना रखा है, तो आप सावधान रहे क्युकी आपकी डिटेल गूगल पर पूरी तरह से उपलब्ध है। सतर्कता में बचाव है इसलिए सतर्क रहे है, और सावधान आपने थोड़ी सी भी ढिलाई की वही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, शायद कई लोगो के साथ ये भी हो चुका होगा। और यदि आपके साथ ऐसा न हो यह आप चाहते है, तो सावधान रहे क्युकी google my business पर अकाउंट है तो आपकी जानकारी पब्लिक है।
आपको यदि कोई फोन करता है की, मैं गूगल से बोल रहा हूँ अपने नंबर को वेरिफाई या अपडेट करने के लिए तो आप जान लीजिए गूगल से आपको कोई भी कभी फोन नही करेगा या कॉल उन धोखेबाजों की है, जो गिद्ध की भांति आपके पैसे पर नजर लगाना चाहते है, आज के समय एक व्यापारी को वैसे ही पैसा कमाना मुश्किल हो गया है, ऊपर से ऐसे लोग जो हमको व्यापारियों को जीने नही देते।