Posts tagged chhota vyavsay

दुकानदार का जीवन

एक दुकानदार का जीवन कैसा होता है, वह दुकानदार सारा दिन काम में व्यस्त होता भी है ओर नही भी होता कुछ काम कभी कभी तो उसी को दुकानदार कहते है।

काम हो तो बहुत है वरना खाली बैठा बस ग्राहक के आने का इंतज़ार करता है, वह दुकानदार

एक दुकानदार यदि उसके पास काम नही है तो इधर उधर आसपास की दुकानों पर बाते करके अपना समय व्यतीत करता है।

काम कुछ भी नही है लेकिन फिर भी व्यस्त है एक दुकानदार क्यों? क्योंकि वह पूरा दिन उस एक जगह बैठा हुआ है जहाँ से उठकर वो कही नही जा पाता बस उसे वही बैठना है ओर अपना समय अपनी दुकान के लिए ही देना है। क्योंकि लोग कहते है।
‘”ग्राहक ओर मौत का कोई पता नही कब आ जाए”

दुकानदार का जीवन उस चार दिवारी की तरह ही होता है बस वह अपने समान का पता करता रहता है की क्या खतना हुआ क्या नही , क्या लाना है ओर क्या नही पूरा जीवन उस दुकान में समान के खतम होने ओर भरने के चक्कर में खुद को कहाँ खो देता है इस बात का उसको होश नही होता।

एक दुकानदार हमेसा 99 के फेर में लगा रहता है यदि वो खाली भी है तो बस वो व्यस्त है क्योंकि वो कही आ ओर जा नही सकता बस उसे दुकान पर बैठना है चाहे काम हो या नही।

पूरा दिन बैठे हुए वो अखबार के हर के पन्ने को पूरी तरह से निचोड़ देता है।

लोग कहते है अपना काम बहुत बढ़िया होता है जब चाहा छुट्टी कर ली जब मन किया चले गए परंतु ऐसा नही है एक दुकानदार नौकरी वाले व्यक्ति से ज्यादा काम करता है ओर पूरे साल भर यदि देखा जाए तो छुट्टी तो बहुत दूर की बात है। वो बीमार होने पर भी दुकान जाता है क्योंकि उसका घर पर मन ही नही लगता।

दुकान पर आने जाने वाले दुकानदार को कहानी अपनी बीती कहानी सुनाते रहते है।

एक दुकानदार पर जितनी कहानियां होती है उतनी शायद किसी के पास भी नही होती होगी क्योंकि वह पूरे दिन कोई न कोई एक नई कहानी सुन लेता है।

एक दुकानदार की जितनी बहने बनती है उतनी बहने तो शायद किसी की भी नही बन सकती जो आता है वो भैया जी कहकर ही बुलाता है चाहे वो छोटी लड़की है या आंटी , या बुजुर्ग वो भी भैया ही कहकर बुलाते है।

इसी से संबंधित ओर भी ब्लॉग कृपया उन्हे भी पढे अपने बिजनस को कैसे ज्यादा बढ़ाए ।