Posts tagged child artist

क्लब महिंद्रा

Club Mahindra का विज्ञापन देखा क्या आपने जिसमे एक बच्चा बोलता है अपनी टीचर से की मेरे पापा क्लब महिंद्रा के मेम्बर है,

इस विज्ञापन में उस बच्चे के अंदर इतना attitude दिखता है ओर घमंड भी दिखता है जो बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है, इस प्रकार के विज्ञापन को बनाना भी ठीक नहीं है जो समाज की दृष्टि व सोच में नकारात्मक परिवर्तन पैदा करे।

इसी प्रकार से इस कंपनी के ओर भी विज्ञापन आता है, जिसमे एक व्यक्ति बताता है की आपको बेस्ट पापा बनने के लिए एक क्लब महिंद्रा की मेम्बर्शिप ले लीजिए तो आप भी दुनिया के बेस्ट पापा बन जाओगे, अब यहाँ आप बताए की बेस्ट पापा बनने के लिए क्लब महिंद्रा की मेम्बर्शिप लेनी जरूरी है ? या पापा पहले से ही बेस्ट है, एक बड़ी उम्र के बच्चे को यह बात समझ आती है लेकिन क्या उन छोटी उम्र के बच्चों को यह बात समझ आएगी बिल्कुल नहीं, व तो इस प्रकार के विज्ञापनों को बिल्कुल नकारात्मक रूप से लेना शुरू कर देंगे ओर आजकल के बच्चों में इस तरह के विचार डालना कहाँ तक उचीत है।

इस प्रकार के विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए ओर उचीत से उचीत कदम उठाए जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के विज्ञापन ना बने जिससे समाज में नकारात्मकता ओर हीनता नहीं फैले।

इरफान खान

अभी बस यू ही बैठा हुआ था और ऐसे ही यू ट्यूब पर कुछ नहीं दिख रहा था देखने को आजकल मिलता भी क्या है कुछ अच्छा देखने को , तो रीमोट के कान मरोड़ते हुए अब फिल्म लग गई मदारी बस फिर क्या था देखना शुरू कर दिया सोच थोड़ी देर देखते है , फिल्म इतनी बेहतर थी एक और बार पूरी फिल्म देख डाली इरफान खान की ऐक्टिंग तो बहुत ही शानदार है, उन्होंने अपना किरदार बहुत ही जबरदस्त तरीके से निभाया है एक मँझा हुआ कलाकार , साथ ही इसमे जिम्मी शेरगिल की ऐक्टिंग भी बहुत बढ़िया है, जिमी शेरगिल एक अच्छे मंझे हुए कलाकार है फिर भी पता नहीं क्यू लगता है की जहां उन्हे होना चाहिए था वो आज वहाँ नहीं है।

जिम्मी शेरगिल ने कई फिल्मों बहुत अच्छा अभिनय निभाया है परंतु वह एक बड़े कलाकार के रूप कभी नहीं दिख पाए या फिर उन्हे आगे कभी आने नहीं दिया।

यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ कुछ लोगों के लिए चल रहा है ऐसा बहुत बार लगता है जिसमे खान ओर कपूर इन लोगों का नाम सबसे पहले आता है इनके अलावा स्टार किड जिनको बहुत आसानी से फिल्मों में जगह मिल जाती है चाहे उन्मे ऐक्टिंग का गुण ही न हो।

बात इरफान खान की मदारी फिल्म की कर रह थे हम, यदि आपने पहले यह फिल्म नहीं देखी तो जरूर देखिए ओर पहले देख रखी है तो दुबारा भी देखी जा सकती है।

क्या आपके पास कुछ ऐसी फिल्मों की सूची है जिन्हे बहुत बार देखा जा सकता हो यदि है तो मुझे भी बताए इंतजार रहेगा आपकी सूची का