Posts tagged daily blogger

विज्ञापन

सहवाग कहने को तो स्कूल चलाते है, लेकिन विज्ञापन गुटखे का देते है, क्या वो यही बात अपने स्कूल में भी सिखाते है, क्या जो बच्चे उनके स्कूल में पढ़ते है उनको भी वो यही शिक्षा देते है, उनके स्कूल के बच्चे भी शायद गुटखा खाते होंगे, इसलिए बाकी जिन्ह लोगों ने अपने बच्चों का दाखिला नहीं करवाया है, तो वो लोग जरा सोच समझ कर कराए। इनके साथ साथ सुनील गावस्कर भी जो दूसरों को बहुत सलाह देते है। लेकिन खुद किसी भी सलाह पर काम नहीं करते ऐसे फालतू के लोगों को अपना रोल मॉडल नहीं बनाना चाहिए।

सौरव गांगुली जिन्हे हम सभी दादा कहते है ये भी इसी तरह के कार्यों में लगे हुए है, समझ नहीं आ रहा है, इतना पैसा कमा कर ये लोग क्या कर रहे है, यदि इन्हे गुटखा, तंबाकू, ओर सट्टा खेलना ही सिखाना था, तो किसी ओर काम में चले जाते क्यों ये इस तरह पैसा कमा चाह रहे है? ये हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद कर देना चाहते है, इस तरह के लोगों से वयं को दूर रखे।

इसी दौड़ में सचिन जिनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है , इनको भारत रत्न दिया जाता है, ओर एक सांसद के रूप में नियुक्त किया गया है क्या यह सही है? अब यही सचिन तेंदुलकर Paytm के गेम का विज्ञापन कर रहे है, पहले मैं भी बहुत आदर सम्मान करता था, लेकिन अब कोई आदर नहीं ऐसे लोगों जो कुछ रुपयों के लिए बिक जाते है, इतना धन होने के बाद भी इन लोगों की धन के प्रति हवस कम नहीं होती ये लोग ओर कमाना चाहते चाहे पैसा कही से भी आ रहा हो, इस बात से शायद इन लोगों को कोई फरक नहीं पड़ता, इन्होंने गुटखे का विज्ञापन नहीं दिया क्युकी इनके पिता जी ने कहा था, लेकिन जुआ खेलों ओर खिलाओ ये बात भी इनके पिता जी ने कही थी इसलिए सचिन तेंदुलकर अपने देश को बेचने पर भी आतुर हो जाते है, सिर्फ कुछ रुपयों के लिए हो सकता है, कुछ ज्यादा भारी रकम इस काम के लिए मिली हो तभी तो सचिन पैसों के नीचे दब गए ओर ये काम शुरू कर दिया।

इसके साथ ही कुछ ऐसे फिल्मी सितारे है, जो गुटखे का विज्ञापन कर रहे है, अब लिस्ट इन लोगों की लंबी होती जा रही है, जैसे की अक्षय कुमार , शाहरुख खान , ओर अजय देवगन ये अजय देवगन तो है ही पैदाईशी नसेड़ी, हृतिक रोशन, कपिल शर्मा जो हरभजन सिंह के साथ गेमिंग एप का विज्ञापन करते है, यह लोग बहुत सारे पैसों के लिए बिक रहे है। बस किसी भी तरह से पैसा आ जाए ये लोग अपने देश को बेच देंगे।

यह भी पढे: क्लब महिंद्रा, ऐमज़ान के विज्ञापन, Zomato, अपने बिजनस, OTT ओर इंटरनेट,

कोई भी कमजोर नहीं

कोई भी कमजोर नहीं होता आज Nedarland ने साउथ अफ्रीका को परेशान कर दिया पूरा मैच देखने लायक ओर बहुत कुछ सीखने लायक रहा जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी खेली वो लड़खड़ाए जरूर लेकिन उनके कप्तान ने हार नहीं मानी पूरी बारी में बहुत जोश ओर होश दिखा, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, हर एक गेंद जैसे ही बल्ले से लगती वो दौड़ कर रन ले लेते थे।

जिससे उनके रन अधिक बने हर बाल पर स्ट्राइक लेना ओर देना इससे आपका आत्मबल बढ़ता है, ओर टीम का स्कोर भी इसिके साथ आपके दिमाग से प्रेशर भी हट जाता है, सामने वाली टीम दवाब में आती नजर आ जाती है जैसे जैसे आपका स्कोर बोर्ड चलता है यही किया Nedarland के कप्तान ने ओर कर दिखाया आज एक कारनामा , उन्होंने इतिहास रच दिया।

कोई भी कमजोर नहीं होता जैसा की हमने रविवार वाले मैच में देखा जो अफगानिस्तान ओर इंग्लैंड के मैच बड़ी उलट फेर हुई अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया जो 2019 की विश्व विजेता टीम थी उसको हराना एक बहुत बड़ी सफलता अफगानिस्तान के लिए जिसकी वजह से इस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल में उलट फेर हो गई है।

कप्तान एडवर्ड्स ने 78 रन बनाए जो बहुत ही शानदार रहे इस मैच में

साउथ अफ्रीका पर Nedarland ने दबाव बनाया जिसकी वजह साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी पहले दो मैच में साउथ अफ्रीका सबसे बेहतरीन टीम लग रही थी इस विश्व कप की लेकिन Nederland के सामने बिल्कुल झुकी हुई टीम दिखाई दी,

मुश्किल बढ़ा दी थी साउथ अफ्रीका की वो बिल्कुल रन नहीं बना पाए, ओर जल्दी ही वापस अपने खेमे में जाते हुए नजर आए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सारी टीम आउट हो गई। आज जो चैम्पीयन की तरह खेल रही थी साउथ अफ्रीका की टीम वो धराशाई होती नजर आई, यह टीम नीदरलेन्ड से हारी हुई नजर आई।

यह भी पढे: एतिहासिक पारी, क्रिकेट, भारत और पाकिस्तान, भारतीय टीम,

Shark Tank

Shark Tank देखने के बाद मुझे भी कभी कभी लगता की मैं भी नया बिसनस idea लेकर जाऊ ओर पैसे मांगु ओर एक्विटी दे दु, वैसे बहुत अच्छे अछे दिमाग वाले लोग आते है जिन्होंने कुछ हासिल किया है अपनी जिंदगी में , ओर आगे भी बहुत अच्छा करेंगे , इन्वेस्टर में ये नमिता जी तो बस बैठी रहती है, मैं इस समय बाहर हूँ बस यही बोलती है बहुत ही कम बार इन्होंने किसी Startup के साथ पैसे लगाए होंगे।

ज्यादातर समय यह बाहर ही रहती है, चलिए बहुत अच्छा है, Shark Tank शो को देखकर अच्छा लगता है हमारा भारत नई उचाई को छु रहा है, ओर बहुत सारे जवान लोग आज व्यापार करना चाहते है एक समय बीच में एस लग रहा था की सभी लोग नौकरी करेंगे , वैसे हम सभी लोग किसी एक ही पक्ष को सही कहते है या तो नौकरी या व्यापार लेकिन दोनों चीज़े अपनी अपनी जगह बिल्कुल सही है क्युकी जब आप व्यापार करते है तो आपको भी एक कर्मचारी की आवश्यकता होती ही है, ओर जब आप नौकरी करते है तो नौकरी के लिए व्यापारी के पास ही जाना होगा।

इसलिए दोनों को बराबर की जरूरत है, किसी भी व्यापार के लिए बहुत सारे लोग ओर दिमाग चाहिए होते है, आप सिर्फ कुछ उचाई तक जा सकते लेकिन उस उचाई को हमेशा बरकरार रखने के लिए आपको नए दिमाग की आवश्यकता रहती है।

मुझे पहले सेशन में असनिर ग्रोवेर बहुत बकवास लगता था, लेकिन इस सेशन में वो नहीं है बहुत अच्छी बात है ये इसलिए मैं इस सेशन को देख पिछला सेशन मैंने सही से नहीं देखा, बहुत शालीनता से सभी shark बात करते है उनको लगता है तो जॉइन करते है नहीं तो नहीं किसी भी बातचीत का ये बहुत अच्छा उदाहरण है।

Shark Tank मदद कर रहा है उन सभी लोगों की जो लोग बड़ा व्यवसाय करना चाहते है, अपनी मेहनत से जो लोग आगे बढ़े है उनको ओर आगे बढ़ने में मदद करता है, इसमे कोई शक नहीं है की बदले में वो कुछ हिस्सा लेता है, लेकिन इसमे कोई बुराई नहीं है क्युकी इनकी मदद से कुछ लोग काफी आगे बढ़ जाते है।

आपको Shark Tank कैसा लगता है ओर सभी शार्क में कौनसा शार्क अधिक पसंद है जरूर बताए।

यह भी पढे: अपने बिजनस, दुकानदार का जीवन, अपडेट, लगातार करते रहे, ऐमज़ान के विज्ञापन,

बचपन के दिन

मेरे जो बचपन के दिन थे, कुछ अजीब तो कुछ कमाल ही थे, जैसे पढ़ाई से जी चुराया मैं करता था, स्कूल ना जाने के कितने ही बहाने बनाया करता था , बचपन से ही मुझे ये बात समझ आ गई थी की मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता ओर शायद मैं उतना पढ़ भी नहीं पाउ, लेकिन पढ़ाई करने के अलावा उस समय कुछ ओर समझ भी नहीं आता था, की नहीं पढ़ेंगे तो क्या करेंगे।

बचपन से ही एक सवाल जिसने मेरा पीछा नहीं छोड़ा उस सवाल का जवाब लगातार ढूंढता रहा, मैं हर जगह चाहे वो निर्जीव हो या सजीव लेकिन मैं उस सवाल को सबसे पूछता था, कि कोई तो होगा जो मुझे मेरे सवाल का जवाब देगा, सवाल पूछने की आदत थी मेरे अंदर लेकिन मुझे अपने सवाल दूसरों से पूछने में डर लगता था, पता नहीं क्या सोचेंगे , कुछ बोल न दे कही मारेंगे तो नहीं कच पूछने पर , मेरी हंसी तो नहीं उड़ाई जाएगी यदि मैं ऐसे सवाल पूछूँगा तो बस इसलिए मैंने किसी से अपने सवाल नहीं पूछे, खुद से सवाल करता था मैं , मुझे उस समय जवाब नहीं मिलते थे ओर मिल भी जाते होंगे तो मुझे जल्द समझ नहीं आते थे क्युकी वो बचपन के दिन ही थे।

जिस तरह मुझे गणित बिल्कुल पसंद नही थी और समझ भी नही आती थी, टीचर तो अच्छा पढ़ते थे क्युकी सभी बच्चों को समझ आती थी लेकिन मेरे दिमाग में गणित कभी घुस नहीं पाती थी, मुझे दुबारा पूछने में डर लगता था, इसलिए नहीं पूछता था, बस उस गणित से ज्यादा अच्छी मुझे अपनी जिंदगी ही लगती थी, बस जिंदगी को समझू यही हमेसा अच्छा लगता था।

कभी वृत का गोल, लंबाई – उचाई , गुना भाग , जोड़- घटा , Permutation, Combination, Probability, कभी समझ ही नही आती थी, लेकिन जिंदगी की सारी गुना भाग पल भर में समझ आ जाती थी और इसको समझने और सीखने में जो मजा आता था वो मुझे गणित में कभी समझ नही आया।

अपने विचारो को अपने ऊपर हावी होने दे रहे हो ? किस तरह से आपके विचार आ रहे है ? किस और से आ रहे है ? आप क्रोधित हो फिर भी आपने विचारों को सजगता से देख रहे हो यह भी एक प्रकार का मनन है चिंतन है हमारे विचारो में द्वंद्व है लेकिन कब तक भागेंगे एक दूसरे के विपरीत यह विचार एक समय तो आएगा जब यह दोनों एकमत होंगे दोनो कब तक विपरीत दिशा में भागेंगे किसी ना किसी अंतिम छोर पर टकरा कर वापिस आ ही जाएंगे।

क्या करता हूँ मैं

क्या करता हूँ मैं दिन भर ? वैसे तो मैं कुछ नहीं बस अगर सच बताऊ तो सिर्फ लिखने की कोशिश करता हूँ, ओर जो मन में आता है वही अब लिखता हूँ, चाहे मैंने कितना ही सोच रखा हो दिमाग में लेकिन वो एक दम शब्दों को पन्नों पर नहीं उतार पाता है।

इसलिए घंटों बैठ जाता हूँ खुद के साथ अकेले में ताकि मैं कुछ कुछ लिखू जो विचार आ रहे है उन शब्दों में उतार सकु, बस यही एक वो जरिया है , जिसकी वजह से मुझे बहुत शांति मिलती है , लगता है भीतर बहुत कुछ भरा हुआ जिसे बाहर निकाल देना है।

इसलिए मैं अपने लैपटॉप के सामने बैठ जाता हूँ ओर गूगल कीप जिसमे मैं लिखता हूँ, उसको खोल लेता हूँ, जैसे ही कोई विचार मेरे मन में आता है मैं उसे लिख लेता हूँ, यही मैं पहले भी करता था, तब मैं अपनी छोटी सी नोटबुक ओर पेन लेकर बैठ जाता था।

किस तरह से मैं लिखता था उस समय: अपने मस्तिष्क के विचारों पर गौर किया करता था की मेरे दिमाग में चल क्या रहा है? मैं सोच क्या रहा हूँ? असल मैं नहीं, मेरा दिमाग सोचा करता था बस उस दिमाग को मैं देखता था।

मैं आपको बताता हूँ, वो शुरुआत कैसे हुई जब मुझे घंटों बैठना पड़ता था, सिर्फ एक विचार के लिए , सिर्फ कुछ शब्दों के लिए की मैं लिख पाउ उन विचारों को पन्नों पर उतार मैं सकु बस इसलिए तब भी घंटों कॉफी होम में बैठता था। क्युकी एक एक विचार बहुत देर में आता था।

वो विचार जो ब्रह्मांड से आते थे , जो मुझे प्रकृति से जोड़ते थे , एक संबंध स्थापित करते थे , उन शब्दों को मैं सुनता ओर लिखता था , मुझे कुछ नहीं पता बस मैं लिख लेता था, जैसे मैं सवाल पूछ रहा हूँ ओर मेरे जवाब मुझे मिल जाते थे , कुछ बस सवाल ही बनकर भी रह जाते थे की इनका जवाब कुछ समय बाद मिलेगा अभी नहीं।

मैं हर रोज शिवाजी स्टेडियम के पास कॉफी होम है उधर जाता था, जिससे की आराम से बैठकर लिख सकु जो नया विचार आए उसको पकड़ सकु , उस समय मैं अपनी पुस्तक “कौन हूँ मैं” की शुरुआत पर था बस मन में यही विचार था ओर इसी किताब के इर्द गिर्द सभी प्रश्न ओर उत्तर बन रहे थे।

क्या करता हूँ मैं यह बात मैंने आपको बताई अब आप मुझे बताए की आप क्या करते है।

इतना मत चलाओ

मैं सारा दिन लोगो को चलाता हूं, तुम मुझे ही चला रहे हो , इतना मत चलाओ कुछ कम से ही तुम काम चला लो , यह हमे समझ आता है की तुम हमे ही बेवकूफ बना रहे हो , लेकिन इतना भी मत बनाओ
क्या भाई ?
ऐसा बोलते हुए सुना है क्या आपने भी ?
बहुत सारे लोग आते है ऐसे जो कहते है क्या भाई हमे ही चला रहे हो और कोई नही मिला क्या हम दुनिया को सीखा रहे है ये हमे सीखा रहा है।

यह लोग बताना चाहते है की हमसे ज्यादा धूर्त, चालाक , चतुर, ज्ञानी, बुद्धिमानी और कोई भी नही है सिर्फ हमे ही सारा ज्ञान है और हमने ही सारी दुनिया देखी है, बाकी इनके सामने लोग मूर्ख है
ज्यादातर ऐसा लोग तब कहते है जब वो पैसा बचाना चाहते है, आपसे किसी वस्तु के एवज में कुछ और भी प्राप्त करना चाहते है।

या फिर जो आपने मूल्य बताया है उसमे कमी या मोलभाव करना चाहते है, ताकि आप इन्हे वह वस्तु सस्ते दाम पर दे ओर इनका फायदा हो जाए, बस यह अपने फायदे के लिए बाते बनाते है।
ऐसे व्यक्ति वो होते है दूसरे के धंधे पर लात मारना चाहते है और बोलते है हम इससे बेहतर लेकर दे सकते है और सस्ता भी , यह वो व्यक्ति होते है जो हमेसा अपनी बढ़ाई सुन्ना पसन्द करते है
यह वो व्यक्ति हो सकते है जो खुद को ज्यादा होशियार समझते हो लेकिन इनको पता कुछ नही होता बस बाते बनाना जान गए है ।

यह वो व्यक्ति हो सकते है जो आपसे आपके धंधे की पूरी जानकारी ले लेते है। यह वो व्यक्ति हो सकते है जो बिना मतलब के बस दिमाग खोरी करते है , यह जो सुबह से शाम तक लोगो को मूर्ख बनाने के लिए घूमते है। इतना मत चलाओ।

यह उन लोगो में से हो सकते है जिनके पास कुछ काम नही होता बस कभी ताश खेलते हुए , या जुआ , या इधर उधर घूमते हुए ही नजर आते है और अपना समय व्यतीत करते है। इसलिए इतना मत चलाओ किसी को।

यह भी पढे: छोड़ना पकड़ना, शब्द जो चोटिल करदे, राज नीति, मूड खराब हो जाता,