Posts tagged daily quote

उम्मीद

उम्मीद से उम्मीद लगाकर बैठ गया हूँ, अब उम्मीद भी पूछती है मुझसे की मैं पूरी हो जाऊ या अधूरी ही रहू।

ना जाने कितनी उम्मीद है मेरी आँखों में तुम्हें पाने की तुम्हें अपना बनाने की लेकिन तुम्हारे न कहने पर वो सारी उम्मीद टूटकर चकनाचूर हो जाती है।

"ना जाने कितनी उम्मीद है"
उम्मीद

बात अच्छी

हाँ तुम्हारी हर बात अच्छी लगती , जिंदगी भर साथ रहु इसलिए मुलाकात अच्छी लगती है , तुम्हारी हर बात अच्छी लगती है,
जो तुम कहते हो वो बस सच लगता है।
तुम्हारी हंसी, तुम्हारी भावनाएं,
मेरे दिल को कुछ ज़्यादा ही सुकून देती है।

तुम्हारी हर बात मुझे खुशी देती है,
जो तुम कहते हो वो मेरी जिंदगी बदल देती है।
दिनभर तुम्हारी यादों में खोये रहते हैं,
तुम्हारी बातों से जीवन में नई उमंग पाते हैं।

तुम्हारी हर बात दिल को छू जाती है,
जो तुम कहते हो वो दिल को सुकून देती है।
तुम सबसे अलग हो, तुम सबसे खास हो,
तुम्हारी हर बात मेरे दिल को रोमांचित कर देती है।

तुम्हारी हर बात अच्छी लगती है,
तुम मेरी जिंदगी का हर पल खुशियों से भर देती हो।
तुम एक अनमोल सूखा नहीं हो,
तुम एक अनमोल गुलाब हो,
तुम्हारी हर बात मेरे दिल को आनंदित कर देती है।

समस्या

हर समस्या का समाधान होता …..
ध्यान की कमी से नही पाते पहचान ।
समस्या का समाधान हमारे भीतर ….
दूसरो के पास सिर्फ़ सुझाव की खबर ।

भीतर करे समस्या का चिंतन ….
जन्मेगा समाधान समस्या का निश्चित पतन ।
अपने ध्यान की रखे सही दिशा और दशा ….
उत्तर मिलेगा न छोड़े समाधान की आशा ।

विचारों का बेहतर होना

हमारे विचारो में
हो सकती असहमति…लेकिन हमारे विचारों का बेहतर होना है संभव
हमे खोजना उन विचारो को
जिसमें दोनों की एक मति ।
तब एक बेहतर संवाद जन्मेगा….
उसी की सुगंध चहु ओर बहेगा ।

वैचारिक मतभेद का करे सम्मान….
तभी सच्चाई को जान पाते श्रीमान ।
जहाँ एक मति से कार्य होगा सम्पन्न….
तीव्र गति से होगा सुखो का संवर्धन ।

सुखी रहने का मंत्र….
कार्यशैली में निरंतर अपनाये सुधार तंत्र ।

Father’s Day

इस साल 2023 में Father’s day 18th को है कुछ प्यारे प्यारे शब्दों से बनए इस दिन को ओर भी खास झिझकना नहीं है बस जाहीर कर देना है अपना प्रेम

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान हैं पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान हैं पिता. 

Happy Father’s Day!! 

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होतीं, 
तंगी के आलम में भी पापा की आंखें कभी नम नहीं होतीं.  

Happy Father’s Day!! 

जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है. 

Happy Father’s Day!! 

एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे है अस्तित्व मेरा, मेरे पिता हो आप. 

Happy Father’s Day!! 

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में. 

Happy Father’s Day!! 

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया. 

Happy Father’s Day!! 

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर से राह दिखाना,

 आपकी जरूरत मुझे हर पल हर कदम पर होगी पापा.

Happy Father’s Day!! 


पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है.

Happy Father’s Day!! 

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, 
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों.

Happy Father’s Day!! 


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है
जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं, 
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.

Happy Father’s Day!!

मुस्कुराने का जादू

यह मुस्कुराने का जादू है , जहाँ शब्द न करे काम मुस्कुराहट काम कर जाती……
बात पते की मुस्कुराहट की नही कोई जाति प्रजाति ।
यह तो प्रकृति का वरदान बात यह सब को समझ हे आती ।

मुस्कुराहट में प्यारी सी आहट…
काम को बनाने की इसमें चाहत ।
मुस्कुराहट का प्रभाव…..
कहलाता अच्छे व्यवहार का स्वभाव ।
मुस्कुरा कर जब करते काम….
उसमें झलकता शांत मन का आयाम ।

मुस्कुराहट से हो जाता हर असमभाव वाला संभव काम , मुस्कुराहट करती हर दुख को दूर शांति का प्रस्ताव लाती हर दिल में उम्मीद में जगाती , यही मुस्कुराने का जादू है, जो मुस्कुराहट खुशिया बिखेरती जाती।

समझ अपनी अपनी

समझ अपनी अपनी
कई बार ठोकरें पड़ने के बावजूद
यात्री न संभले यह उसकी क़िस्मत ….
पत्थरों ने तो नहीं कमी उन्होंने तो अपना कार्य किया पूरा रहकर तटस्थ ।

मित्रता अद्भुत

मित्रता अद्भुत संबंध है,
जो हमेशा हमारे साथ है।
दुःख में हमें आश्रय देती,
खुशी में हमारे साथ हंसती है।

मित्रता कही दिमाग़ी कही दिली….
मित्रता दिली ही ख़ालिस असली ।
मित्रता के अधभुत रिश्ते ….
कुदरत की मर्ज़ी में लिपटे ।।

मित्रता सच्ची और निःस्वार्थ होती है,
जो मित्र हमें देता है वह अपना सब कुछ हमें देता है।
मुसीबत में वह हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है,
और सफलता में हमारे साथ खुशी मनाता है।

अदभुत संबंध हे मित्रता…..
हृदय से हृदय की निकटता ।
मित्र प्राणो का वो रखवाला….
मित्र रोशनी मित्र उजाला ।

मित्रता जीवन का एक अद्भुत उपहार है,
जो हमें हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संबंध देती है।
जीवन का हर पल अधिक खुशहाल बनाने के लिए,
मित्रता हमारे साथ हमेशा है और हमेशा रहेगी।

मित्रता एक संगीत है जो हमारे जीवन को सुरीला बनाता है,
जो हमें हमारे अंतरंग भावों को समझने की शक्ति देता है।
मित्रता एक आभास है जो हमें हमारी असली पहचान बताता है,
जो हमें हमारी ज़िन्दगी का मतलब बताता है।

मित्रता अद्भुत संबंध है,
जो हमेशा हमारे साथ है।
दुःख में हमें आश्रय देती,
खुशी में हमारे साथ हंसती है।

स्पर्धा एक प्रेरणा

आज का शब्द स्पर्धा एक प्रेरणा है, हमे उन्ही बाहरी स्पर्धाओ से मुक्त होना है ओर भीतरी स्पर्धा के लिए जाग्रत होना है

प्रतिदिन नए कीर्तिमान बनाए…..
स्पर्धा सिर्फ़ स्वयं से हे समझाए ।
दे कीर्तिमान में अपना the best…..
कल best से भी बढ़िया हो taste॥

सब कीर्तिमान बसते भीतर….
वो भी बाहर आने को तत्पर ।
स्वयं को विषय में दे झोंक…..
फिर नही कोई सकता आपको रोक ॥

स्पर्धा एक प्रेरणा वो किसी से हो या फिर स्वयं से हो बस वो स्वस्थ होनी चाहिए मैल नही होना चाहिए , स्पर्धा मनुष्य का गुण कुछ कर गुज़ारने की चाह फ़िर जीवन के पास पर्याप्त कारण हे जीवन को सुखद पथ पर दोड़ाने के लिए , सब के लिए प्रार्थना सब के लिए असीम प्रेम ।

बुने सपने

आप किसी छोटे मस्तिष्क
के घेरे में न आए ….
जो आपके बुने सपने को
बहुत बड़ा वो बताए । आप दिल दिमाग़ से
अपने बुने सपने देखे…
केसे वो धरती पे उतरेंगे
इस बात में बल चले लेके ॥