Posts tagged easy to use

Hauser flix pen

पिछले कुछ दिनों से एक पेन का इस्तेमाल कर रहा हूं जिसका नाम Hauser Flix हैं, यह पेन लिखने में काफी स्मूथ है और इसका प्वाइंट भी बहुत पतला है, जिसकी वजह से लिखाई और सुंदर हो जाती है, साथ ही काफी देर तक लिखने में हाथ को उंगलियों में दर्द नहीं होता क्युकी जिस जगह से आप पेन को पकड़ते हो वहा ग्रीप भी लगाई गई है, लगभग 1 इंच की इसलिए लिखते लिखते यह पेन मुझको काफी पसंद आने लगा है।

Hauser Flix पेन भी बहुत सस्ता है, सिर्फ 5rs का बाकी पेन के मुकाबले काफी सस्ता आजकल तो बच्चे बहुत महंगा पेन इस्तेमाल करते है।

पेन का ऊपरी खोल ट्रांसपेरेंट है, जिससे यह भी पता चलता है को पेन की सिक्का कितना खतम हो गया और कितना बाकी है, अभी आधे से ज्यादा इस्तेमाल कर चुका हूं लेकिन लिखावट में कोई बदलाव नहीं आया साथ ही इस पेन की इंक नही फैल रही अधिकांस होता क्या है, पेन की इंक फैलने लग जाती हैं और जैसे जैसे लिखते है, डॉट्स पड़ने लग जाते है वैसी कोई दिक्कत इस पेन में नही आ रही , साथ लिखते हुए यह पेन कही पर भी झिटकना नही पड़ा नही तो पेन बीच में ही अपना दम तोड देते है।

मुझे पेन बार बार बदलने को आदत है लेकिन अब लग रहा है, इसको पेन को अपना साथी बनालू

मेरी राय में आपको भी यह पेन इस्तेमाल करके देखना चाहिए एक बार शायद पसंद आ जाए और फिर इसके साथ ना छूटे।

अभी सर्च किया मेने यह पेन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है और आप अपने आसपास के स्टेशनरी को दुकान से यह पेन ले सकते है कोविड में आसपास के दुकानदारों से ही समान लीजिए क्युकी इस समय उन्हें आपकी ज्यादा जरूरत है फिर भी लिंक दे देता हूं जैसा आपको अच्छा लगे वैसा आप कर सकते है।

नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप इस पेन को ऐमज़ान से भी ले सकते है।

https://amzn.to/3t8BqEk