Posts tagged hindi me

असम्भव बात

असम्भव बात कभी दुःख न आए …
लेकिन सम्भव तू मुस्कुराते उसे झेल जाए ।
तेरे मुस्कुराने की चाभी तेरे पास…
प्रयोग कर इस चाभी का ही तेरा साहस ॥

असम्भव बात की कभी समय न बदले….
आज तेरा कल किसी ओर का यह पगले ।
लेकिन मन की डोर तो तेरे ही हाथ ….
मन सदाबहार रखे उसे अपने साथ ॥

असम्भव आसमान कहाँ से शुरु समाप्त ..
लेकिन जगे अवचेतन में सब कुछ हे व्याप्त ।
अवचेतन सदा रहता जगा नही वो सोता…
सुन समझ उसके मौन को , बन तू श्रोता ॥

असम्भव कि कभी न हो मृत्यु…
मिली गिनती के सांसो रूपी आयु ।
जब तक हे जीवित तो हे जीवन…
मृत्यु से काहे डरना मिला अनमोल जीवन ॥

असंभव बात कभी दुःख न आए,
लेकिन संभव तू मुस्कुराते उसे झेल जाए।
तेरे मुस्कुराने की चाबी तेरे पास,
प्रयोग कर इस चाबी का ही तेरा साहस।

जब जीवन की धूप छिड़कती है आँखों में,
और अँधेरा हर तरफ़ फैलाकर दर्द लेता है दम,
तब अपने होंठों पर एक मुस्कान बिठा ले,
और दुःख को तू दूर भगा ले।

जीवन की लड़ाई में जब हार दिखाई दे,
और तू तोड़ दे दरिया और पार जाए,
तब उम्मीद की किरण तू बन जा,
और संघर्ष को तू दूर कर दे।

तेरे हाथों में है खुदा की खुदाई,
चाहे जितना भी बड़ा हो बादल का साया,
तेरी मुस्कान है शक्ति की अंतरा,
जिसे तू जिये और दूसरों को भी दिखाए।

आगे बढ़, ना झुक, ना रुक,
जीवन की गाथा तू खुद लिख,
मुस्कुराने की चाबी का इस्तेमाल कर,
और खुद को ख़ुश रख, यही है तेरा साहस।

अपनी शक्ति

अपनी शक्तियो को पहचानो , जिस प्रकार समुद्र कितना की बड़ा हो लेकिन एक गुब्बारे जो भर हुआ अपनी हवा रूपी शक्ति से उसको यह समुद्र अपने भीतर नहीं खिच सकता, तुम्हें अपनी शक्तियों को पहचानना होगा कोई भी स्थिति हो तुम्हें प्रश्नचित रहना होगा , कोई भी कार्य हो छोटा या बड़ा अपने कार्य में निपुण तुम्हें बनना होगा , ये जीवन का अर्थ रसीला है इसी प्रकार के जाग्रत गुणों से तुम्हें खुद को भरना होगा, आज का विचार “अपनी शक्ति”

बड़े हुए जेसे समुंद्
लेकिन एक निरीह
ग़ुब्बारे को वो नही
सकता डूबा….
तो पहचानना अपनी
शक्ति हर स्थिति में
रहना प्रसन्न नही कोई
तेरी तरह कोई दूजा ॥

क़ार्य नही कोई छोटा या बड़ा ,
बने अपने क़ार्य में पूर्ण निपुण…
यही जीवन अर्थपूर्ण रसीला,
जिसमें जाग्रत हो ऐसे गुण ॥