जीवन का मिश्रण हो थोड़ा-थोड़ा कुछ कुछ रोना तो फिर हो बहुत हँसना और सब बातों के लिए जो भी मिला है, उसके प्रति धन्यवाद का सदा भाव यही रहे जीवन खूबसूरत कहानी ।
जीवन में दुख एक सच्चाई है,
लेकिन कितना लेना है
हमपर जग के मनुष्यों ने यह बात सिखाई ।
खूब खूब हँसना जीवन की सुंदरता ….
सदा बहती रहे हँसने की सरिता ।
जो भी मिला इस जीवन में उसके प्रति स्वीकार तथा धन्यवाद का भाव ….
अपना रास्ता खोजिए पहुँचिये अपनी मंजिल की ओर
मंजिल तक खो जाएँगे सारे अभाव, सदा रहेंगे हम पूर्ण भाव में
जीवन का मिश्रण ऐसा होना चाहिए की सदा सुख ओर दुख की चिंता ना हो मन में और जीवन आज में अभी ही चलता रहे, ना कल की फिक्र हो और ना बीते हुए पर कोई गम सदा रहे मौज में बस यही तराना गुनगुनाए हम।
यह भी पढे: हमारा जीवन, जीने का अंदाज, जिंदगी बस इसी तरह, सुकून की जिंदगी,