Posts tagged kitaabe

किताबे

किताबे जिससे कि हमें ज्ञान प्राप्त होता है। आखिरकार सभी प्रकार की जानकारी व ज्ञान का मूलभूत स्रोत यह किताबें ही है। किताबों में ही सभी प्रकार की जानकारी को एकत्र करके रखा जा सकता है। हमारे पूर्वजों ने भी नाना प्रकार के विषयों के ऊपर जानकारी इकट्ठी करके किसी न किसी ग्रंथ या किताब में उसे संजोकर रखा तभी तो हम आज उस ज्ञान को प्राप्त कर पाए हैं।

प्राचीन समय में कागज का आविष्कार होने से पहले हमारे पूर्वज लिखने के लिए भोज पत्रों का इस्तेमाल किया करते थे। इन भुज पत्रों के आगे और पीछे दोनों तरफ लिखावट होती थी और इन्हीं से किताबें बनाई जाती थी। उस समय लिखावट के लिए भी पेड़ों की टहनियों की कलम बनाकर इस्तेमाल की जाती थी। जब फूलों को पीसकर स्याही तैयार की जाती थी। समय के साथ साथ कागज और फिर आधुनिक कागज का आविष्कार होता गया और भोज पत्रों के स्थान आधुनिक कागज पत्रों ने ले ली और कागज के बाद भी आज कंप्यूटर ने उन कागजों का स्थान ले लिया।

सर्वप्रथम कागज का आविष्कार चीन में हुआ था।और कागजी मुद्रा का आविष्कार भी सर्वप्रथम चीन में ही हुआ था। आज से 200 साल पहले राजा रवि वर्मा के द्वारा हमारे देश में प्रिंटिंग प्रेस स्थापित की गई वह कई किताबों की छपाई की गई। प्रिंटिंग प्रेस के आने से पहले राजाओं के दरबार में कई ज्ञानि व्यक्तियों की आवश्यकता होती थी, जो कि किसी एक किताब को अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करते थे। इसके अलावा एक ही किताब को लिखने के लिए काफी समय लग जाता था परंतु आज के समय में आधुनिक प्रिंटिंग प्रेस के आने से एक साथ लाखों किताबे बहुत ही कम कम समय में छापी जा सकती हैं।

आज जो हम अपने इतिहास के बारे में जानते हैं वह सिर्फ इन किताबों की वजह से ही तो जानते हैं। जो कुछ हमारे पूर्वज हमारे लिए किताबों में लिख गए उसी को पढ़कर हम प्राचीन समय के समाज के बारे में जानकारी एकत्र कर पाते हैं।

यह किताबे ही है जो ज्ञान का असीम भंडार हैं। प्रत्येक देश में प्रत्येक भाषा में प्रत्येक विषय पर लिखी गई किताबों से ही हम उस विषय के बारे में उस भाषा के बारे में उस देश के बारे में जानकारी एकत्र कर पाते हैं और किताब किसी न किसी भाषा में होती है परंतु जिस समय में भाषाओं का अविष्कार नहीं हुआ था चित्रों द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त करते थे वह जानकारी एकत्र करते थे , फिर धीरे-धीरे भाषाओं का विकास होने लगा, कुछ प्राचीन भाषाओं में पाली प्राकृत वह संस्कृत भाषाएं भी आती है। कई बौद्ध व जैन धर्म ग्रंथ जो कि आज से 5000 वर्ष पूर्व लिखे गए उनमें पाली भाषा व प्राकृत भाषा मिलती है। इससे हमें ज्ञात होता है कि उस समय पाली में प्राकृत भाषाओं का काफी प्रचलन था। सनातन धर्म की प्राचीन पुस्तकें जैसे के महाभारत, श्रीमद् भागवत गीता वह वेद व पुराण आदि संस्कृत भाषाओं में लिखे गए हैं। इससे हमें ज्ञात होता है कि उस समय के कालखंड में संस्कृत भाषा का काफी प्रचार था।

चाहे हम गूगल इंटरनेट व कंप्यूटर पर कितना ही समय क्यों ना बिता लें परंतु ज्ञान का असीम सोर्स दो किताबें ही है हमें किताबों के साथ भी कुछ समय बिताना चाहिए। इससे हमारा ज्ञान वर्धन भी होगा।

यूपीएससी क्यों

आप यूपीएससी क्यों करना चाहते है ? मेरी किसी किताब वाले से बात हुई उनकी काफी पुरानी किताबों की दुकान है और बहुत बच्चे है उनके पास ओर काफी देर बाते करते है उनसे बच्चे उनके पास आकार तो उन्होंने बताया की आजकल बच्चों की रुचि किस ओर ज्यादा है ओर किस ओर नहीं तब मैंने उनसे पूछा की आपके पास स्कूल के बाद ज्यादातर कौनसे बच्चे आते है कौनसी किताबे लेने के लिए बच्चे आपके पास आ रहे है आजकल , क्या विषय है जो बहुत ट्रेंड मे है 

तो उन्होंने बताया की कॉलेज के बच्चे तो आते ही है साथ ही उनसे ज्यादा यूपीएससी की तैयारी के बच्चे आते है जो छठी से बरहवी कक्षा तक की एनसीईआरटी खरीदते है , साथ ही उन्होंने बताया की आजकल हर तीसरा बच्चा यूपीएससी की तैयारी कर रहा है हर कोई आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है की बच्चे तो इस तरह का जवाब देते है तो मुझे हैरानी होती है की उनके लिए समय की कोई कदर नहीं है वह लोग अपने जीवन में समय को कोई महतव नहीं देते बस समय की हानी करते है जो इस प्रकार से बोलते है की यूपीएससी के सिर्फ मैं एक बार attempt देना चाहता हूँ ओर कुछ भी नहीं निकल गया तो ठीक वरना कोई नहीं जो चल रहा है वो तो है ही

जो लोग सिर्फ एक बार टाइम पास देने के यूपीएससी का इग्ज़ैम देना चाहते है कृपया कर नया करे ऐसा किसी दूसरे विषय में ध्यान दे ओर वही करे