Posts tagged log

कौन है ये लोग

कौन है ये लोग जो हर रोज कुछ न कुछ हरकते है, दूसरों को परेशान करते है

कहाँ से आते है ये लोग? कौन है ये लोग जो रोज उट पटाँग हरकते करते है लेकिन फिर भी इनको कुछ समझ नहीं आता बस ये तो अपनी फिकर करते है दुनिया को पागल समझते है, और खुद को बहुत समझदार, खुद को बहुत एडवांस ओर दूसरों को आउट्डैटिड समझते है।

मेट्रो में कुछ ऐसे लोग भी सफर करते है,

खाते है पीते ओर अपना कूड़ा कचरा वही छोड़ जाते है,

साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते,

उन्हे अपनी जिम्मेदारी का कोई एहसास नहीं है,

क्या वो अपने घरों में भी ऐसा ही करते है

ना जाने कौन सी शिक्षा वो ग्रहण कर रहे है,

अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे है,

क्या ये लोग जेन्डर स्पिसिफिक या फिर महिलाये और पुरुष दोनों को कहा जा सकता है?

आज शुक्रवार दिनांक 16-12-2022 जब में दुकान से आ रहा था तो मेट्रो भरी हुई थी ओर में आज उस जगह खड़ा हो गया जो मेट्रो में वृद्ध वाली सीट रिजर्व होती है उस जगह जाकर खड़ा हो गया तभी मेरे कानों ने कुछ बाते सुनी।

आज मैंने दो बुजुर्ग व्यक्तियों को आपस में बाते करते हुए सुना की लड़किया हमारी सीट पर बैठ जाती फिर उठने का नाम ही नहीं लेती और यदि हम महिलाओ की सीट की बैठ पर जाते है तो तुरंत ही उठा देती है फिर उम्र का लिहाज भी नहीं करती है ना जाने ये कैसा समय आ गया है बिल्कुल भी शर्म नहीं बची है आजकल के बच्चों में की कोई बुजुर्ग उनके सामने खड़ा हुआ है ओर वो अपनी सीट छोड़कर उठते नहीं साथ ही यदि उनकी सीट पर बैठ जाओ तो वह वह से उठा देती है बल्कि उंगली से इशारा कर बोलती की उठ जाओ बड़ा अजीब सा लगता है।

तभी मन में प्रश्न उठता है की ये है इनके कैसे संस्कार ?

कौन है ये लोग ?

आज कल लोगों में एक नई परतिस्पर्धा भी देखने को मिलती है हॉर्न बजने की लोग हॉर्न बहुत जोर जोर से बजाते  है और ना जाने कैसे कैसे हॉर्न अपनी गाड़ियों में लगवाते है, बिना सोचे समझे ये लोग सिर्फ हॉर्न बजते है बिना मतलब के जैसे की कोई इनके बस सामने ना आए इनको पूरा रास्ता खाली मिले भाई साहब गाड़ी रोड पर चला रहे हो आसमान में नहीं लेकिन अब ये बात इनको कौन समझाए और कैसे ?

पूछो इनसे भी कौन है ये लोग ? न जाने कौन है ये लोग जो गॅलिओ को हाइवे और हाइवे को गली बना लेते है स्कूटर ओर बाइक वाले लोग गली में ऐसे गाड़ी चलते है जैसे हाइवे पर चल रहे हो और हाइवे या रोड पर पहुचते ही ये साइड में चलाने लग जाते है तब इनकी हैकड़ी सब खतम हो जाती है फेर भूल जाते है गाड़ी चलाना?

कौन है वो लोग ? हम सभी में से है वो कुछ लोग जो ऐसी हरकते है और बिना सोचे समझे ये सारी हरकते करते ही जाते है! रुकते नहीं है ना ही समझते है यह सब हमारी आदतों में आ जाता है।

मेट्रो में संगीत न बजाए ये लगातार मेट्रो में इस सूचना को लगातार प्रसारित किया जाता है यात्रियों को लेकिन इनमे से कुछ यात्री बिना एयर फोन के तेज ध्वनि में गाने सुनते ही रहते है और विडिओ या कुछ रील्स देखते रहते है उनके साथ में कौन है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है बस खुद के लिए ओर टाइम पास के लिए वो ये सब करते है इनको सिर्फ अपने मनोरंजन की परवाह होती है इसके अलावा इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता।

कौन है ये लोग ? जो किसी की नहीं सुनते ये सिर्फ अपनी ही धुन में होते है सभी बातों को नकार देते है।

देखिए क्या आपके आसपास भी ऐसे लोग है ?

यह भी पढे: दो दोस्त मेट्रो में, मूड को जरा संभाल, मूड को फ्रेश बनाना, मूड खराब हो जाता,

लोग बदल जाते है

लोग बदल जाते हैं, अपनी ही बातों पर,
वो लोग तिक नहीं पाते हैं, खो जाते हैं अपार।

हो सकता है कोई उनकी मजबूरी हो,
जो बदल जाते हैं, उनकी आँखों में नूरी हो।

ज़िन्दगी की लड़ाई में, कई बार होती हैं ज़बानें जुबानी,
मजबूरी बदल देती हैं, रखती हैं लोगों की जुबानी।

कभी कभी दिल के धड़कनों की गहराई,
कुछ बातें समझाती हैं, बदल जाती हैं शक्ल और रंगों की सख़ाई।

मजबूरी एक ऐसी चिंता की बात होती है,
जो बदल देती हैं इंसान की ज़िन्दगी की रात होती है।

कभी कभी बदल जाते हैं इंसान के रूप,
जैसे वायु में बदलते हैं बादल, सिर्फ़ मौसम के सूखे बारिश के सूप।

मजबूरी जीवन का एक हिस्सा है,
पर इसे बहाना न बनाएं, राह बदलें, नया दरिया तराशें, नया अस्तित्व बनाएं।

क्या मजबूरी एक बहाना है या हकीकत,
इस पर चिंतन करें, ज़रा सोचें, विचार करें, और खुद को पता करें।

ज़िन्दगी द्वारा सबका चयन होता है,
बदलना ज़रूरी होता है, आपाधापी में भी आपने को छोड़ना होता है।

लोग बदल जाते हैं, अपनी ही बातों पर,
पर खुद को न खोएं, अपनी अद्वितीयता को बरकरार रखें इस बात पर।

लोग बदल जाते है अपनी ही बातों पर वो लोग तिक नहीं पाते है, हो सकता है कोई उनकी मजबूरी हो लेकिन क्या मजबूरी इतनी बड़ी जो अपनी ही बातों पर अडिग नहीं रह पाते वो , मजबूरी नहीं सामने खड़ी हो पाएगी, जब तुम करके रखो सारी तैयारी लोग बदल जाते है…..
सही बात पे नही अमल कर पाते ।
उनकी भी होगी कोई मजबूरी….
व्यक्ति को मजबूरी से ऊपर उठना ज़रूरी ।

मजबूरी तुम पे न हो भारी…..
जब कि होगी सही से तेयारी ।
नही लग जाएगी मजबूरी की बीमारी….
ओर तुम पे लगाम डाल के करेगी सवारी ॥

यह भी पढे: मित्र या शत्रु, सुनी बात, एक उम्मीद, बेसहारा छोड़ दिया,