कभी मकान बदल रहे है तो कभी दुकान बस यू ही जिंदगी के मुसाफिर हो गए है, कुछ को लगता है की यह ठीक किया ओर कुछ को गलत बस जो हो रहा है उस पर किसी का जोर नहीं होता यह सब होता ही चला जाता है।
हमारे फैसले भी वक्त की तरह बदल जाते है, बहुत बार ऐसा होता है की जो हम सोचते है वो होता ही नहीं है, जिसकी वजह से हम अपने रास्ते और मंजिल भी बदल लेते है, और हममे से बहुत लोग ऐसे भी है जो जब तक अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर लेते तब तक वो रुकते नहीं है, वो पीछे हटते नहीं है।
वो अडिग होते है अपने निर्णयों पर जो वो पान चाहते है वो पाकर ही रहते है, फिर चाहे कितनी भी मुश्किलों का सामना उन्हे करना पड़े।
यह जिंदगी है साहब यहाँ हर किसी का वक्त बदल जाता है, समय की चाल के साथ जीवन भी नए नए रंग दिखाता है कभी सपना सजाता है तो कभी सपनों को तोड़ता चला जाता है
यह वक्त हर मोड पर करवटे बदल नजर आता है , कभी नई उम्मीद की किरण दिखाता है तो कभी अंधेरे में छोड़ उजाले का इंतजार कराता है, जिंदगी के मुसाफिर है कभी यहाँ तो कभी कही ओर चले जाते है।
हम इस सफर के मुसाफिर है हमे हर मोड पर नए रास्ते दिखते है, सफर में बहुत कुछ मिलता है, कभी हम अपने रास्ते बदलते है तो कभी उनही रास्तों पर चलते है। सफर का आनंद लेना और
यह भी पढे: जिंदगी क्या है, क्या है जिंदगी, जिंदगी बस इसी तरह, जिंदगी क्या है?,