Posts tagged ronit roy

फररे

फिल्म फररे इस फिल्म के नाम से ही लगता है की स्कूल या कॉलेज में चीटिंग करने के लिए फररे चलाए जा रहे है।

फिल्म की कहानी : रॉनित राय जो एक ऑर्फन चलाता है। उसमे एक स्टूडेंट बहुत ही ब्राइट होती है। एक लड़की जो ऑर्फन होती है, जो बहुत ब्राइट स्टूडेंट है, उसे एक बेस्ट स्कूल के लिए अड्मिशन मिलता है। ओर स्कूल में यह लड़की कुछ लोगों को चीटिंग करती है, उसके लिए इनको पैसे मिलते है।

फिलहाल इस फिल्म को देखकर ही नेगेटिव एनर्जी मिल रही थी इस फिल्म से, कोई किसी का इस्तेमाल करके उसको फेक देना चाहता है तो कुछ आजकल की फिल्मों में नंगापन तो बहुत आम हो गया है।

अमिर ओर गरीब की खाई कोई नहीं पूरी कर सकता , बहुत ही बेकार फिल्म है जिसमे कोई पढ़ना नहीं चाहता इस तरह की हरकते दिखाई जा रही है, क्या ही सिखाएंगे ये फिल्म वाले किसी को इस तरह की हरकते सीखा रहे।

ना ही इन लोगों को अपनी गलती पर कोई पछतावा है ओर ना ही किसी बात का एहसास की वे क्या कर रहे है, इसलिए इस प्रकार की फिल्मों को प्रेरणा स्रोत नहीं बनाना चाहिए, बल्कि ऐसी फिल्मे ही नहीं बन्नी चाहिए, जो हमारे समाज को दूसरी दिशा में ले जा रही हो।

सिर्फ पैसा ही सबकुछ है क्या? आज की दुनिया में सिर्फ पैसा ही पैसा हर कोई पैसा ही चाहता है।

पैसे के लिए लोग कितना भी गलत करवा सकते है, ओर कर सकते है, यह लोग किसी भी हद्द तक गिर सकते है, पैसा ना हो तो किस तरह की जिंदगी जीनी पड़ती है एक गरीब को, गरीब आसानी से पैसा नहीं काम सकता, ओर आमिर एक बार बनना उसके बाद वो सिर्फ ओर आमिर ही बनता है उसके बाद नीचे नहीं आता यदि उसने खुद ही कोई गलती ना की हो तो।

यह भी पढे: फादर ऑन रेंट, उलझ, ताली सीरीज,

Bloody Daddy

Bloody daddy यह फिल्म का नाम है जो इसी हफ्ते जिओ सिनेमा पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई है, इस फिल्म में मुख्य पात्र शाहिद कपूर है इस फिल्म में शाहिद कपूर की ऐक्टिंग एकदम दमदार है पूरी फिल्म में सिर्फ शाहिद को देखने का मन करता रहेगा उनका किरदार बेहद उम्दा है, फिल्म में संजय कपूर, रॉनित रॉय, डायना पेन्टी ओर राजीव खंडेलवाल भी है।

Bloody Daddy फिल्म की कहानी 50 करोड़ के कोकैन पर घूमती है जो शाहिद कपूर जब्त कर लेते है उसके बदले में रॉनित रॉय उनका बेटा किड्नैप कर लेता है बस इसी के बीच में कहानी घूमती है लेकिन कहानी से ज्यादा मजेदार शाहिद कपूर की ऐक्टिंग है जिसके लिए फिल्म से आँख नहीं हटती कहानी में कुछ नया नहीं सब प्रीडिक्ट किया जा सकता है लेकिन फिल्म में एक्शन सीन बहुत बढ़िया है।

इस फिल्म में रॉनित कपूर ओर राजीव खण्डेलवाल का सही तरीके से प्रयोग नहीं किया गया नहीं तो फिल्म ओर भी शानदार हो सकती हो थी।

एक तरफ तो Fathers Day आ रहा है लोगों की भवनाए सकारात्मक है दुसर ओर ये बॉलीवुड की फिल्म वाले इस प्रकार के नाम रखते यही फिल्मों के आप खुद ही सोचिए इस प्रकार के नाम अच्छे है ?

कितना भद्दा नाम है इस नाम से हटकर भी कई ओर नाम रखे जा सकते थे इस फिल्म के लिए, कही न कही कुछ न कुछ इस बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अब आपत्ति उठ ही रही है क्युकी अब यह समझ नहीं आता की यह क्या सोचकर फिल्मों के नाम का चुनाव , कहानी का चुनाव करते है जिससे जनता कही न आहात हो ही जाती है।

एक सलाह इस फिल्म को परिवार के संग न देखिए क्युकी बीच में गालियों का प्रयोग ओर उपयोग दोनों किया गया है जो बिल्कुल भी सही नहीं है, हम ऐसी चीज़े कन्सूम कर रहे है जो हमारे लिए कोई फायदे की नहीं है, साथ फिल्म का नाम भी इतना भद्दा क्यू रखा गया यह भी एक सोचने लायक बात है वैसे तो ओर शाहिद कपूर उस तरह के बाप बिल्कुल नहीं है।

आप भी देखिए ओर भरपूर आनंद लीजिए

फिल्म को 3 ***