Posts tagged sikh tyohar

धर्म की राजनीति

धर्म की राजनीति इस समय जोरों पर चल रही है, एक समय था जब हम देख रहे थे की जात पात की राजनीति चलती थी लेकिन अब कुछ लोग धर्म की राजनीति पर आ चुके है। यह लोग सिर्फ नफरत की आग ही फैला रहे है, इसमे कोई नई सीख नहीं दे रहे , न ये प्यार , भाई चारा सीखने की कोशिश करते है।

नफरत फैलाना का काम तो हर कोई कर रहा है जरा गुरुद्वारे में जाकर देखो वो तो मालिक की सेवा कर रहा है, उसे नया तुम्हारे धर्म से मतलब है और ना ही तुम्हारे त्योहार से कोई आपत्ति वो बस अपना काम कर रहा है।

लेकिन तुम क्या कर रहे हो? नफरत के बीज दिलों में बो रहे हो, वह बीज तो सिर्फ नफरत का पेड़ ही बड़ा करेंगे।

आज रविवार के दिन मैं अपने दोस्त के साथ बांग्ला साहिब गुरुद्वारे गया, काफी समय के बाद गया था मैं गुरुद्वारे आज मैंने कुछ बाते सीखी जो आप सभी के साथ मैं सांझा करता हूँ।

1. जूतों को रखने की सेवा यह बांग्ला साहिब गुरुद्वारे मैं काफी लंबे समय से हो रही है, यह कुछ मंदिरों में होती है लेकिन सभी मंदिरों में नहीं होती जिस दुकान से हम प्रशाद लेते है उसी की दुकान पर अपने जूते व चप्पल रख देते है, या कोई और रखने का स्थान होता है तो वहाँ सेवा के बदले लोग पैसे ले लेते है या लोग दे देते है जो नहीं होना चाहिए।

2. बांग्ला साहिब गुरुद्वारे में फोन का इस्तेमाल निषेध है यह सभी मंदिरों में भी कर देना चाहिए और कैमरा व मोबाईल सिर्फ और सिर्फ मंदिर द्वारा ही लगाया जाए, जिससे की कुछ देर के लिए आप अपने फोन व अन्य कार्यों से स्वत ही दूर हो जाए।

3. सेवा भावना को बढ़ावा देना: बांग्ला साहिब गुरुद्वारे में जिस स्थान पर सरोवर था वहाँ अब गरीबों के लिए इलाज की व्यवस्था की जाएगी, अब वहाँ diognoistic सेंटर होगा, जिसके कार्य के लिए कोई मजदूर या किसी बुलिडेर को कान्ट्रैक्ट नहीं दिया गया, इस स्थान पर सभी लोग अपनी सेवा देकर कार्य को पूरा कर रहे है।

यदि हम मंदिरों की और देखे तो हम सभी चन्दा लेने के लिए बाहर निकल जाते है, और एक पत्थर भी उठा कर सेवा नहीं देना चाहते उल्टा ही सरकार और मंदिर परिसर को कोसना शुरू कर देते है की आने जाने में मुसीबत कर दी, इनकी वजह से परेशानी हो रही है ऐसी ऐसी बाते हम सुनते है।

यह भी पढे: राज नीति, वर्तमान राजा, हिन्दू धर्म , धर्म के नाम पर,

दशमेश गुरु जी

आज का विषय बहुत ही सुंदर
दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस के विषय में

उनका आकाशीय कथन से शुरुआत करेंगे
जो हे
चिड़ियों को में बाज से लड़ाऊ , गीदड़ों को में शेर बनाऊ !
सवा लाख से एक लड़ाऊ तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ !!
दशमेश गुरु जी जिन्होंने खालसा की नीव रखी सिक्खों को सिखी को जोड़ा ओर एक जीवन की अमिट निष्कलंक विधि दी अमृत पान करवा के पाँच प्यारे दिए ओर पाँच कक्के दिए जो थे कंघा ,केश, कढ़ा ,कच्छेरा ओर कृपाण
आप जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था आपने मुग़लों से 14 बार युद्ध हुआ ओर ओर आपकी सदा जीत हुई ।

आपजी हृदय से कवि ओर मस्तिष्क से एक अपराजित योद्धा थे ओर परम ज्ञानी कई भाषाओं के जानकार जिसने संस्कृत ,गुरमुखी अरबी , फ़ारसी ओर न जाने ओर कौन कौन सी भाषाओं में वो पारंगत थे ओर 9 वर्ष से भी एक महीना क़रीब कम में वो दसवे गुरु की पदवी मिली।

हम नमन करते हे उनके किए बलिदान के लिए , पूरा परिवार पिता जी श्री तेग़ बहादुर जीं ने शीश को काटा गया गुरुद्वारा श्री शीश गंज उसका बलिदान की गवाह हे उनको खुद 42 वे वर्ष में धोखे से मुग़लों ने सीने में घाव देकर हुई उससे पहले उनके दो पुत्र चमकौर के युद्ध में शहीद हो गए ओर दो पुत्रों को मुग़लों ने ज़िन्दा दिवार में चुनवा दिया।

चमकौर का युद्ध क्या कमाल का था एक तरफ़ 40-43 सिख थे ओर दूसरी तरफ़ 10 लाख की विशाल मुग़ल सेना ओर क़ाबिले तारीफ़ बात ये थी गुरु गोविंद सिंह जी ने जो मेने शुरुआत में उनके वचन को लिखा था कि चिड़ियों से में बाज़ लड़ाऊ , गीदड़ को मैं शेर बनाऊ ! सवा लाख से एक लड़ाऊ तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ !! को सिद्ध कर दिखाया ये थे महान महान श्री श्री गोविंद सिंह जी ।

मेने अपनी जीवा से उनका नाम लिया हे मेरी लेखनी मेरी जीवा भी शुद्ध हो गई ऐसा प्यारा प्यारा नाम श्री गुरु गोविंद सिंह ।
वाणी नहीं कर सकती उनका बखान ये वाणी की कमी जो कभी पूरी नहीं की जा सकती आज के दिन ऐसी पुण्यात्मा महान विभूति संत श्री गोविंद सिंह जी को क्षत क्षत नमन वंदन ।
जो बोले सो निहाल ससरियाकाल।