ना जाने किसको आपके समय , आपकी जरूरत है अपने आसपास थोड़ा गौर कीजिए क्या पता आपके कुछ मिनट किसी को एक नई जिंदगी की ओर ले जा सके।
आज जो समय चल रहा है वह बेहद ही तनाव से भरा हुआ है इसलिए स्वयं पर और अपने साथ रहने वालो का ध्यान रखिए।
इस संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका निवारण नहीं हो सकता थोड़ा विलंब अवश्य हो सकता है, परन्तु निवारण जरूर होगा इसलिए सब्र रखना जरूरी है।
हम सभी को स्तब्ध कर दिया है, सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु ने यह एक गंभीर बात है, जो एक कलाकार हमारे लिए छोड़ गए जिन पर हमें ध्यान देना है हम नहीं जानते उन्होंने ऐसा क्यों किया ?
परंतु यह एक सवाल जो अपने पीछे छोड़ गए वो बेहद गंभीर है ऐसा क्यों ? उनके साथ ऐसा क्या हुआ जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया